kurukshetra call center cyber fraud 11 arrested
कुरुक्षेत्र पुलिस में कॉल सेंटर की आड में साइबर ठगी का (call center cyber fraud ) धंधा करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र साइबर थाना टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लाडवा में एक कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी का अवैध धंधा चल रहा है।
सूचना पर साइबर थाना पुलिस की एक टीम का गठन करके उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करते मौका पर छापेमारी की गई। साइबर थाना की टीम में मौका से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कॉल सेंटर की आड में साइबर ठगी (call center cyber fraud ) कर रहे थे। आरोपियों की पहचान के मोहित सेतिया, विनोद कुमार वासीयान करनाल, परमजीत सिंह, विजय छत्री, रोहित मल्होत्रा वासीयान दिल्ली, नितिन राणा, आकाश वासीयान यमुना नगर, अमित पोल वासी मणिपुर, जितेन्द्र कुमार वासी बुलंदशहर यूपी, नूर हुसैन वासी असम व आकाश केरला रूप में हुई है। आरोपियों से 47 एलसीडी मोनिटर, 45 सीपीयू, 42 कीबोर्ड तथा 18 हैड फोन बरामद किये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने लाडवा में कॉल सेंटर नाम से आफिस बनाया हुआ था लेकिन आरोपी कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी ( call center cyber fraud ) का धंधा कर रहे थे।
सभी आरोपी 12वीं पास
कुरूक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ने बताया कि call center cyber fraud के सभी आरोपी लगभग 12वीं पास हैं इन्हें अंग्रेजी में बोलने की ट्रेनिंग दी जाती थी। किसी भी व्यक्ति से तथा बात करने से पहले एक लिखित स्क्रिप्ट दी जाती थी की किस तरीके से बात की जाती है। उसके बाद ही यह किसी व्यक्ति को फोन करके अपने जाल में फंसाकर उसके साथ साइबर तभी करते थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.























