Latest Hisar News: Girl accuses BJP leader and property dealer of gang rape
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Haryana News Today : हिसार जिले के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने भाजपा नेता व उसके साथी पर होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का मंगलवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है।
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आठ महीने से वह हिसार में मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है। उसे किराये के मकान की जरूरत थी। उसके परिचित प्रापर्टी डीलर ने उसे हिसार में मकान दिखाया था। 21 अक्टूबर को करीब दोपहर एक बजे मनदीप ने युवती को फोन किया।

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि मनदीप मलिक ने उसके पास काल कर कहा कि उसके आफिस आ जाना, वह घर दिखा देगा। करीब दो बजे आरोपित नेता ने फिर से फोन कर कहा वह लेट हो जाएगा। इसलिए उसे हिसार बस अड्डे पर बुलाया। वह वहां गई तो कोई नहीं मिला। उसी शाम को मनदीप मलिक से मिली। वह उसे साउथ बाईपास पर होटल में ले गए। वहां आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे नशा हो गया। इसके बाद आरोपित ने दुष्कर्म किया। वहां उसका परिचित आया। आरोप है कि नेता ने अपने दोस्त प्रापर्टी डीलर नियाणा निवासी प्रदीप के साथ मिल उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। वहीं इस मामले में भाजपा नेता मनदीप मलिक से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।
इस संबंध में सदर थाना हिसार प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि पीड़िता ने नेता व एक अन्य पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीडिता की मेडिकल जांच करवाकर केस दर्ज कर लिया है।