Latest News Hisar, Hisar ke taaja samachar
Hisar जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण : उपायुक्त महेंद्र पाल
Latest News Hisar : DC महेंद्र पाल ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस समारोह पूरे भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
वीरवार को महाबीर स्टेडियम में प्रबंधों की समीक्षा करने हुए उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तथा खंड बरवाला में हिसार विधायक सावित्री जिदंल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
समारोह स्थल की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रमों की रूपरेखा पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समारोह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए पार्किंग और यातायात व्यवस्था को बेहतर किया गया है।
उपायुक्त महेंद्र पाल ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें
Hisar News Today : उपायुक्त महेंद्र पाल ने वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं। समाधान शिविर के दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कई विभाग ऐसे हैं जो समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों पर अन्य विभागों एवं अधिकारियों पर जिम्मेदारियां डाल देते हैं। ऐसे मामलों में बेहतर तालमेल करते हुए नागरिकों की समस्या का समाधान किया जाए। नागरिकों के आग्रह पर यदि विभागों द्वारा बंद की गई शिकायतों को पुन: खोला जाता है तो ऐसे मामलों में संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्याओं व शिकायतों को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में विभागाध्यक्ष एक्शन टेकन रिपोर्ट उनके कार्यालय में अवश्य भेजें।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतों की निगरानी मुख्यालय स्तर पर भी की जाती है, इसलिए तय समय में जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए ताकि प्रार्थी की समस्या का समाधान हो सके। समाधान शिविर में महापौर प्रवीण पोपली, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम
Hisar Today News: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना केवल सरकार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि शिक्षित और सशक्त बेटी ही सशक्त समाज की नींव होती है। उन्होंने सभी से बालिका सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों, शिक्षा के महत्व, लैंगिक समानता तथा बालिकाओं के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में शपथ पत्र अभियान के तहत उपस्थितजन को बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई। प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे समाज में बेटियों को समान अवसर प्रदान करने एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।