Loharu Pilani Road Roadways bus bike Accident
Loharu News Today : लोहारू पिलानी सड़क मार्ग पर हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत पिलानी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला के पति अशोक का उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। मृतका की पहचान पिलानी निवासी 53 वर्षीय मिथिलेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी निवासी अशोक अपनी पत्नी मिथिलेश के साथ अपने रिश्तेदारी में गांव हाणी श्यामा आ रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रही रोडवेज बस रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
यहां से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों ने उन्हें तुरंत पिलानी के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोडवेज बस की बस काफी तेज गति से आ रही थी। बाइक को टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस दंपती व बाइक को घसीटते हुए ले गई। लोहारू पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.