Major accident in Kaithal: Car fell into the canal on Dussehra, eight people of the same family including three children died in Kaithal accident
कैथल हादसे पर पीएम से लेकर सीएम ने किया दुःख प्रकट, एक बच्ची का नहीं मिला शव
Haryana News Today : हरियाणा के कैथल में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में मंदिर में दर्शन करने जा रहे परिवार की ऑटो कार नहर में गिर गई जिसके कारण कर में सवार तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दशहरे के दिन हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गहरा दुख प्रकट किया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक कैथल जिले के गांव डीग का एक पूरा परिवार अल्टो कार में सवार होकर गुहणा गांव स्थित रविदास मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे कि जब उनकी कार मुंदड़ी के पास पहुंची तो अज्ञात परिस्थितियों में कर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार को नहर में गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर में गिरी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि एक बच्ची का शो अभी तक नहीं मिला है और उसकी तलाश जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसा होते देखा वह तुरंत ही मौके पर पहुंचे और सभी ग्रामीण नहर में गिरी कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयास करने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद 20 से 25 मिनट बाद ही कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया और उसे समय दो लोगों की सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचाने पहुंचाने उनकी भी मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं जबकि एक बच्ची का शव पानी के तेज बाहों में बह गया और वह अभी तक नहीं मिला है उसकी तलाश की जा रही है।

मृतकों और घायलों में ये शामिल
मृतकों की पहचान दर्शना (40), सुखविंदर (28), चमेली (65), फिजा (19), वंदना (14), रिया (12), नवनीत (8) और कोमल (18) के रूप में हुई है। ड्राइवर कर्मजीत (45) का इलाज चल रहा है।
इस संबंध में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि कैथल में हुए हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है और एक बच्ची का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है उसकी तलाश के लिए प्रयास किया जा रहे हैं वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है।
Accident in Haryana : ट्रक ने ब्रेजा गाड़ी में मारी टक्कर, हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पांचवा घायल
Accident in Haryana : ट्रक ने ब्रेजा गाड़ी में मारी टक्कर, हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, पांचवा घायल
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.