Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ghoda Farm Road Hisar पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

FB IMG 1701773264985 1

Man dies hit by train on Ghoda Farm Road Hisar

Hisar News Today : हिसार-सिरसा रेलमार्ग पर स्थित Ghoda Farm Road Hisar स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन का हिस्सा उसकी कनपटी पर जा लगा और वह रेलवे ट्रैक से बाहर जा गिरा। रेलवे थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक के रिश्तेदार सुभाष ने बताया कि 46 वर्षीय राकेश मूलतः यू.पी. के चित्रकूट का निवासी था और वह काफी सालों से परिवार के साथ यहां बारह क्वार्टर एरिया में रहता था। वह रंग-पेंट का काम करता था। वह बुधवार को सुबह करीब 7.15 बजे साईकिल पर काम के लिए निकला।

 

जब वो Ghoda Farm Road Hisar पर साईकिल खड़ी कर पेशाब करने के लिए गया। वह रेलवे ट्रैक के साथ पेशाब कर रहा था कि इसी दौरान ट्रेन आ गई और राकेश की कनपटी ट्रेन के हिस्से से टकरा गई। जिससे वह बाहरी तरफ जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पुलिस कर्मियों ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर आखिर नंबर से आई कॉल का नंबर नोट किया। फिर उस नंबर पर फोन किया तो वह परिजनों का निकला। तब पुलिस ने उनको मामला बताया। उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक का शव रेलवे ट्रैक से करीब 5-6 फीट दूर पड़ा था। उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम किया। रेलवे थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version