Mangali Madanlal Death Hisar Accident News
बेटा बोला-अवैध संबंध को लेकर पिता की गई हत्या
Hisar Accident News : हिसार जिले के गांव मंगाली आकलान के मदन लाल (65) की शनिवार रात को पूनिया पट्टी रोड पर हत्या कर दी गई। उसकी स्कूटी पास पड़ी मिली और शव के पास वाहन के टायरों के निशान मिले। मृतक के परिजनों का कहना है कि अवैध संबंध को लेकर 2 महिलाओं व 1 व्यक्ति ने अन्य से मिलकर यह हत्या कराई है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद 2 महिलाओं व महेन्द्र नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
मंगाली आकलान के जयचंद ने पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। हम 2 भाई व 1 बहन हैं। सभी शादीशुदा हैं। मेरा पिता मदन लाल सट्टा खाईवाल का काम करता था। मेरे चाचा सरजीत का 1 महीना पहले देहांत हो गया था। चाचा सरजीत की पहले वाली पत्नी जेठा का भी 18 साल पहले देहांत हो गया था। जिस पर मेरे चाचा ने रेखा से दूसरी शादी कर ली थी। चाचा सरजीत के पास 1 लड़की है। उसका नाम पायल है। मेरे पिता मदन लाल के एक औरत के साथ अवैध संबंध थे। वह उसके घर आता जाता था। मेरा पिता मदन लाल 25 अक्तूबर को रात करीब 9.50 बजे हमारे घर से स्कूटी लेकर पूनिया पट्टी रोड़ पर गया था।
चाचा करतार ने 10.36 बजे फोन करके बताया कि आपका पिता मदन लाल पूनिया पट्टी रोड़ पर पड़ा है और स्कूटी भी वहीं पड़ी हुई है। उसे ज्यादा चोट लगी है। मैं सूचना मिलने पर घर वाली शशी रानी व लड़के तेजभान के साथ पूनिया पट्टी रोड़ पंहुचा। मेरा चाचा करतार भी आ गया था। वहां पर मेरा पिता मदन लाल खंभे के साथ में बेसुध हालत में पड़ा था। उसके सिर व दाईं साइड माथे पर काफी चोट लगी हुई थी। सिर से खून बह रहा था। मैंने व मेरे लड़के तेजभान ने मेरे पिता मदन लाल को एंबुलैंस में सिविल अस्पताल में पंहुचाया। वहां पर डॉक्टर ने चैकअप कर मेरे पिता मदन लाल को मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी मौके पर गाड़ी
जयचंद ने कहा कि फिर हमने रविवार को वारदातस्थल के नजदीक पवन की मनियों की फैक्टरी में सी.सी.टी.वी. की फुटेज देखी। जिसमें रात को करीब 10.10 बजे एक गाड़ी आती दिखाई दे रही है। उसने स्कूटी को टक्कर मारी। उसमें से 2 व्यक्ति उतरकर हलचल करते नजर आरहे हैं। हमें शक है कि मंगाली मोहब्बत के महेन्द्र व 2 महिलाओं ने अवैध संबंध के चलते मेरे पिता की हत्या करवाई है। उधर मंगाली चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में 2 महिलाओं व 1 व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















