Matter of removal of Mahant Shukrai Nath from Baba Kala Peer Math Koth Kalan
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ग्रामीणों ने कहा-मांगें पूरी नहीं हुई तो गांव में देंगे धरना
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां में दादा काला पीर मठ के महंत को हटाने को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन में बहस हो गई थी। डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि जिला उपायुक्त के आदेश है कि गांव में धारा 144 लागू है। कोई भी व्यक्ति इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते। उसके बाद गांव की कमेटी ने एसडीएम से मुलाकात कर 10 दिन का समय देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण गांव में ही धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
कोथ कलां गांव में पिछले काफी दिनों से डेरे के महंत शुक्राई नाथ योगी को हटाने को लेकर ग्रामीण एकजुट होकर उनके खिलाफ मुहिम चलाए हैं। ग्रामीण सुरेश कोथ, अनिल सरपंच, कृष्ण फौजी, पाल नंबरदार, आनंद, मास्टर हरकेश इत्यादि ने बताया की डेरे में महंत शुक्राई नाथ गलत कार्य कर रहा हैं। डेरे के पैसे का दुरुपयोग करके बर्बादी की जा रही है। उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है। इसी को लेकर जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत कर चुके हैं कि वह डेरे को अपने अंडर लेकर जब तक नया महंत इस गद्दी पर नहीं बैठता तब तक इसका हिसाब किताब प्रशासन रखें। इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीण बुधवार को इकट्ठे होकर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे कि मौके पर पुलिस प्रशासन आ गया। डीएसपी ने कहा कि गांव में धारा 144 लागू है। मामला बिगड़ता देख एक कमेटी का गठन किया गया। जिसने नारनौंद में एसडीएम मोहित मेहराना से मुलाकात की और कहा कि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं की तो गांव में धरना शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम में ग्रामीणों को 20 अप्रैल तक का समय दिया है। 20 अप्रैल तक उनकी सभी मांगे पूरी कर दी जाएगी।
डीएसपी बोले- अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएसपी राज सिंह
डीएसपी राज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग इकट्ठे हो कर धरना दे रहे हैं जबकि जिला उपायुक्त ने गांव में धारा 144 लागू की है। जो कि अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2022 की 163 धारा है। इसको लागू किया हुआ है। अगले आदेशों तक पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते। गांव में शांति का माहौल है। जो भी गांव में अशांति फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगीः शुकाई नाथ
डेरे के महंत शुक्राई नाथ योगी ने बताया कि कुछग्रामीण बेवजह से उनको परेशान करने का काम कर रहे है। डेरे का एक-एक पैसा डेरे की भलाई के लिए ही खर्च किया जा रहा है। नशा रोकने और शिक्षा की अलख जगाने के लिए डेरे की तरफ से काफी कार्य किए जा रहे हैं।