Mirchpur Stadium yuvak attack on Narnaund
Narnaund News : हिसार जिले के गांव मिर्चपुर के खेल स्टेडियम ( Mirchpur Stadium ) में पौधों की देखभाल व खेल देखने गए युवक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। युवक पर हमले की सूचना मिलते हैं उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसके गंभीर चोटों को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मिर्चपुर पर निवासी सतीश ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा और बेटी है और दोनों ही अविवाहित हैं। 14 सितंबर की शाम को वह खेत से घर आ रहा था कि रास्ते में Mirchpur Stadium ( स्टेडियम ) में अपने द्वारा ले गए पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए चला गया। स्टेडियम में गांव के ही युवा वॉलीबॉल खेल रहे थे वह कुछ समय के लिए उनका खेल देखने लग गया। कुछ समय के बाद सभी खिलाड़ी स्टेडियम से खेल को छोड़कर चले गए और वह अब अपने द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों की देखभाल करने लगा।
पेड़ पौधों की देखभाल करते-करते उसे रात के 9:15 बज गए कि इस दौरान Mirchpur Stadium ( स्टेडियम ) की सीढ़ियों के पास से किसी ने उसे नाम लेकर बुलाया। अपने नाम की आवाज सुनकर वह जब सीडीओ के पास पहुंचा तो वहां पर पांच नाम पता ना मालूम युवक अपने हाथों में लाठी डंडे लिए हुए खड़े थे जिन्होंने उसे पड़कर मारना पीटना शुरू कर दिया। उनमें से दो युवकों ने मुझे पकड़ कर नीचे गिरकर दबा लिया और बाकी ने ऊपर से डंडों से हमले कर दिए। उनमें से एक युवक ने उसके कान के पास सर में डंडा मारा जिससे वह बेसुध हो गया। वह सभी उसे अधमरा करके Mirchpur Stadium नहीं छोड़कर फरार हो गए। उन सभी ने मुझे जाते-जाते जान से मारने की भी धमकी दी। उनके द्वारा मारी गई चोटों के की वजह से वह बेहोश हो गया।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे उसे होश आया तो है बड़ी मुश्किल से अपना फोन संभाला और मोटरसाइकिल को देखा तो मोटरसाइकिल में भी युवकों ने काफी तोड़फोड़ की हुई थी। उसने अपने ऊपर Mirchpur Stadium में हुए हमले की जानकारी अपने चाचा को दी तो उसका चाचा उसके परिजनों के साथ वहां पर पहुंच गया और उसे उपचार के लिए सीएससी मिर्चपुर ले गया। डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया।
युवक पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मिर्चपुर पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घायल सतीश की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.