Miscreants attacked shopkeeper in Bahadurgarh News
Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों द्वारा एक दुकानदार और उसके दोस्तों पर रॉड और डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। यहां दुकानदार द्वारा ग्राहक को समान उधार देने से मना करना महंगा पड़ गया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार और उसके दोस्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
8 युवकों ने दुकानदार को लोहे की रॉड और लाठी डंडों से पीट दिया। इतना ही नहीं दुकानदार की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। अचानक हुए हमले में दुकानदार और उसके दोस्तों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हमले की यह वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात Bahadurgarh की बैंक कॉलोनी की है।
घटना 17 जुलाई की देर रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर की बैंक कॉलोनीबैंक कॉलोनी में पिछले लम्बे समय से दुकान चला रहे दुकानदार नारायण ने बताया कि उसी की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पिछले 2 महीने से समान उधार लेकर जा रही थी। दुकानदार ने जब उधार दिए गए सामान के करीब 8000 रुपए देने की बात कही और अन्य सामान उधार देने से मना किया तो रात के समय उसे पर हमला बोल दिया गया।
दुकानदार ने बताया कि उसके एक दोस्त के सिर में गंभीर चोट आई है। उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें रमेश उर्फ विनोद, सुरेंद्र उर्फ मनोज, अंकित, चिराग सभी निवासी बैंक कॉलोनी शामिल हैं। दुकानदार ने स्वयं की जान का खतरा होने की बात कही है और अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरतार करने की मांग पुलिस से की है।
थाना शहर प्रभारी दिनकर यादव ने बताया कि घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से 4 को गिरतार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरतार किया जाएगा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.