Muklan Zameen Vivad Hatya Case Hisar Police investigation
परिजन बोले-अजमेर को 3 अक्तूबर को दाखिल कराया, हमें 4 दिन बाद सूचना दी
Hisar News : हिसार जिले के गांव मुकलान के अजमेर (42) की कुछ लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी। मामला मृतक की कृषि भूमि से जुड़ा बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि उसकी 7 कनाल 1.55 मरले जमीन कुछ लोगों ने धोखे से अपने नाम करवा ली। जब अजमेर ने जमीन के रुपए मांगे तो उस पर हमला कर दिया गया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में नरेन्द्र, चन्त्री, कर्मबीर, बन्नी व अन्य के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुकलान गांव के कमल ने बयान देकर बताया कि उसका भाई अजमेर कई साल से घर से बाहर रहता था। वह अब 7-8 महीने से आर्यनगर गांव के पास एक फैक्टरी में चौकीदारी का काम करता था। गांव में उसकी 7 कनाल 1.55 मरले जमीन थी। फैक्ट्री में उक्त लोगों का आना-जाना था। तब भाई उनके संपर्क में आया।
आरोप है कि नरेन्द्र, चन्नी, बन्नी, कर्मबीर और उसके साथियों ने मिलकर अजमेर को नशे का आदी बना दिया। फिर चन्नी, कर्मबीर और अन्य ने मिलकर भाई की जमीन मसूदपुर के नरेन्द्र के नाम करवा दी। मैं 2 अक्तूबर को भाई से मिलने के लिए फैक्टरी में गया था। तब उसने बताया था कि उन लोगों ने धोखे से मेरी जमीन अपने नाम करवा ली और रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
एक युवक ने 7 अक्तूबर को हमारे घर के बाहर आकर बताया कि अजमेर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हम सूचना मिलने पर अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि भाई को 3 अक्तूबर को दाखिल करवाया गया था। मेरे भाई अजमेर की आंख, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले।
जमीन हड़पने वालों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की और बाद में उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव कब्जे में लिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर नरेन्द्र, चन्नी, कर्मबीर, बन्नी और अन्य के खिलाफ हत्या ( muklan zameen vivad hatya ) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.