अनाज मंडी हांसी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पैसे और मोबाइल फोन के लिए दोस्त ने की हत्या |Hansi News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

अनाज मंडी हांसी रोहित ब्लाइंड मर्डर केस में मृतक का दोस्त निकला हत्यारा, गिरफ्तार

Hansi News : हांसी अनाज मंडी स्थित खंडार दुकान में हत्या करके एक व्यक्ति की हत्या करके हत्यारा अपनी पहचान छुपाते हुए मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने की दिशा में कदम रखे कड़ी से कड़ी जुड़ती गई। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के दोस्त ने ही पैसों को लेकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी।

Mystery of the Rohit blind murder of Anaj Mandi Hansi has been solved

25 मई को पुलिस को सूचना मिली थी की हांसी अनाज मंडी में स्थित एक खंडहर दुकान में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत ना ही तो सामान्य हुई है और ना ही नशे की वजह से हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। क्योंकि उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। ‌ हालांकि मृतक की पहचान मोहल्ला गंजा बाग हांसी निवासी रोहित के रूप में हुई। ( Latest Hisar News in Hindi )

CCTV फुटेज से खुली ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी 

इस ब्लाइंड मर्डर की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस की अलग-अलग टीम में गठित की और सबको अलग-अलग दिशा में काम करने के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने मोबाइल नो की लोकेशन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर इस पूरे मामले से पर्दाफाश हो गया। पुलिस पूरा माजरा समझ चुकी थी और उसने सब के आधार पर कृष्णा कॉलोनी हांसी निवासी जगदीश उर्फ जग्गू को हिरासत में लिया। ( Latest Hansi News in Hindi)

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शक के आधार पर जब जगदीश उर्फ जग्गू को हिरासत में लेकर रोहित ब्लाइंड मर्डर केस पूछताछ की तो शुरुआती जांच में तो वह पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा था परंतु पुलिस जब उस पर सख्ती दिखाई तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली।  पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जगदीश उर्फ जग्गू रोहित को अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर लेकर गया था और दोनों ने एक साथ नशा किया था। ( Hisar murder News update )

 

नशे के पैसे देने को लेकर हुआ झगड़ा 

पुलिस पूछताछ में जगदीश उर्फ जग्गू ने बताया कि और नशा करने के लिए वह एक दूसरे को पैसे खर्च करने के लिए कहने लगे और इसी को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में हुई हाथापाई के दौरान उसने रोहित को धक्का दे दिया और वह गिरकर घायल हो गया। जगदीश ने पुलिस को बताया कि जब रोहित गिरकर बेहोश हो गया तो उसने उसकी जेब से उसका मोबाइल और कुछ पैसे भी निकल लिए थे।  इसके बाद वह रोहित को वहीं पर छोड़कर वहां से चुपचाप अपने घर आ गया। ( Abtak Hisar News )

 

हांसी शहर थाना पुलिस ने रोहित ब्लाइंड मर्डर केस में उसके साथी कृष्णा कॉलोनी हांसी निवासी जगदीश उर्फ जग्गू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ( Abtak Haryana News )

 

 

 

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading