Narnaund Attempt to kidnap girl
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में 11 वीं कक्षा की 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। जब सुबह करीब आठ बजे किशोरी अपने स्कूल जा रही थी कि कार सवार युवक जबरदस्ती उसे कार में बैठाने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने जब ये घटना देखी तो वो कार के पीछे दौड़े और कुछ ही दूरी पर आरोपी पकड़ लिए गए। नारनौंद पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ पीछा करने, अपहरण व पोक्सो सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों ने तीन युवकों को मौके पर पकड़कर किया पुलिस के हवाले, केस दर्ज
पीड़िता के पिता ने Narnaund police station को दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है, हर रोज की तरह 21 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे स्कूल में जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में एक कार खड़ी थी और उसमें सवार तीन युवक मोनू, अशोक और गोविंदा उसकी किशोरी बेटी को जबरदस्ती उठाकर कार में डाल लिया। गांव के कुछ लोगों ने घटना को होते देख लिया और तुरंत पीछा कर गाड़ी को कुछ दूरी पर रोक लिया।
उन्होंने लड़की को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि यह घटना पहले से सुनियोजित थी और इसमें गांव की ही एक लड़की का हाथ था, जिसने किशोरी के स्कूल जाने की सूचना आरोपियों को दी थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी मोनू आरोपित लड़की की रिश्तेदारी में है। ग्रामीणों ने सूचना देकर मौके पर ही Narnaund Police को बुलाया और तीनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
शिवरात्रि पूजा, जलाभिषेक शुभ मुहूर्त, व्रत कथा,
–
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.