Narnaund Chori Case Chor yashpal Budana arrest
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद शहर स्थित एक दुकान से नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Narnaund chori case update )
नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मोठ रांगड़ान निवासी नितिन पुत्र अनिल ने बताया कि उसने नारनौद कस्बे के पुराने बस स्टैंड से हांसी रोड़ पर खुराना बैकरी के नाम से दुकान की हुई है। 23 नवंबर की शाम को करीब 5: बजे उसकी दुकान पर एक युवक बुडाना गांव से शादी का सामान लेने के लिए आया। जब मै उसके द्वारा बताया हुआ सामान निकालने लगे तो पीछे से (chocolate, cigrate, poporn) उठ के अपनी जेब में डाल लिया। उसके साथ गाड़ी में बैठे 2 अन्य भी उसकी आंखों में धूल झोंककर दुकान में रखी करीब 16 हजार रुपए की नगदी को चोरी करके फरार हो गया।
नितिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीक की सहायता से चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

नारनौंद थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान गांव बुडाना निवासी यशपाल पुत्र छबीलदास के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने नितिन की दुकान से हजारों रुपए की नगदी की चोरी की वारदात को कबूल कर लिया और उसके पास से चोरी की गई रकम भी बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
नारनौंद विधायक की हुई किरकिरी, जाने पूरा मामला,
नारनौंद जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर हमला,
हिसार से चलने वाली व हिसार होकर गुजरने वाली ट्रेनें रद्द,
सीएससी सेंटर पर धोखाधड़ी, हिसार सीएम फ्लाइंग रेड से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का पर्दाफाश,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












