Hansi Police ने सूचना के आधार पर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
Hansi News : हांसी पुलिस ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए गीता चौक हांसी के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर हिसार जिले के नारनौंद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Narnaund drug smuggler arrested from Geeta Chowk Hansi
हांसी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि गीता चौक के पास एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लिए हुए हैं और वह उसे बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गीता चौक पर दबिश दी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेज कदमों से दूसरी तरफ जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को काबू करें उसके तलाशी नहीं तो उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ। जब पुलिस टीम ने गांजे का वजन करवाया तो वह 526 ग्राम मिला।
पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नारनौंद के वार्ड 11 निवासी सुमित उर्फ काका के रूप में बताई। स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपित को शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया और उसके खिलाफ सिटी थाने में नशा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।