नारनौंद डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मदन हेड़ी में करवाई कब्बड्डी प्रतियोगिता
Narnaund News : हांसी पुलिस जिला के अंतर्गत आने वाले नारनौंद पुलिस के डीएसपी रविंद्र सांगवान द्वारा नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ लड़कियों की टीमों ने भी हिस्सा लिया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में हिसार जिले के गांव मदन हेड़ी की टीम ने भिवानी जिले के गांव तालू की टीम को हराकर जीत हासिल की।
Narnaund DSP organized Kabaddi competition in Madan Heri
इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांव मदन हेड़ी में करवाया गया। खिलाड़ियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीएसपी नारनौंद व अर्जुन अवार्डी रविन्द्र सांगवान ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव मदनहेड़ी में नैशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। क्योंकि खेलों के माध्यम से युवाओं में नशे की लक्ष्य दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गांव तालु, मुंढाल, मदनहेड़ी व खांडा की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। आयोजन में बालिकाओं की टीमों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया।
फाइनल मुकाबला गांव मदनहेड़ी और तालु की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मदनहेड़ी की टीम ने 41-37 के अंतर से शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीएसपी नारनौंद रविन्द्र सांगवान व थाना बास के प्रबंधक इंस्पेक्टर मनदीप ने उपस्थित ग्रामीणों, खिलाड़ियों व युवाओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से निम्न बातें साझा कीं:
• नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी गई।
• नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया।
• गांव व आसपास यदि कोई नशा बेचता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ियों व ग्रामीण युवाओं ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।