Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : गामड़ा में किसान पर स्प्रे पाइप से हमला, केस दर्ज

Screenshot 2025 0826 071529

Narnaund gamara village Kisan per Hamla

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव गामड़ा में एक व्यक्ति पर गांव के ही व्यक्ति दोबारा हमला करने का मामला संज्ञान में आया है। इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

खेत में जा रहे किसान को गली में रोककर किया हमला 

हिसार जिले गांव गामड़ा निवासी पीड़ित मुकेश कुमार ने Narnaund पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है।  21 अगस्त की सुबह वह अपने खेत में स्प्रे करने के लिए सेपरेटिंग के लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह दलबीर के मकान के पास पहुंचा तो वहां पर दलबीर गली में बैठकर हुक्का पी रहा था। जब उसने साइड में हटाने के लिए कहा तो उसने उसका उसने मोटरसाइकिल रुकवाकर गुस्से में गला पकड़ लिया और थप्पड़ मार दिया।

 

 

पीड़ित ने Narnaund police को बताया कि इसके बाद उसने स्प्रे वाली टंकी की पाइप छीनकर मुकेश के दाहिने पैर के टखने पर वार कर दिया। लगातार वार से मुकेश जमीन पर गिर गया और उसका पैर टूट गया। आरोपी ने सिर पर भी वार करने की कोशिश की, लेकिन मुकेश ने हाथ से पकड़ लिया। हमलावर ने मौके पर ही पाइप छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

 

घायल किसान को उसकी मां संतोष और गांव का एक युवक गाड़ी में डालकर हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर हिसार रेफर कर दिया। फिलहाल मुकेश का इलाज हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। Narnaund police ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version