Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : गुराना में ड्रेन का निर्माण व जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, दिए निर्देश

IMG 20250908 WA0083 scaled

Narnaund Gurana flood area visit drain nirikshan DC

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना में बाढ़ के पानी को निकालना को लेकर हिंसक घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और पानी को निकालने के लिए बीटी सहित अस्थाई ड्रेन बनाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को जिला उपायुक्त अनीश यादव निरीक्षण करने के लिए ड्रेन पर पहुंचे। फिलहाल भी एहतिहत के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Narnaund area के गांव गुराना में सिंघवा राधों माइनर तोड़े जाने से जाने से पानी खानपुर, सिंधड़, सिंघवा राघों व घिराय की तरफ जाना शुरू हो गया था। तीनों गांव ने इसका विरोध किया और इसी को लेकर दोनों पक्षों में 6 सितंबर की रात की हिंसक झड़प हो गई थी। उसके बाद प्रशासन 7 सितंबर की सुबह करीब चार बजे माइनर को बंद करवा दिया था।

 

गुराना गांव के लोगों को प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गांव का पानी निकाल दिया जाएगा। उसके बाद प्रशासन ने इस दिशा में काम करते हुए रविवार को दिनभर बिटी सेट लगाने शुरू किए, लेकिन सोमवार सुबह तक तीन बोटी ही शुरू हो पाई। पानी ज्यादा होने के कारण प्रशासन ने फैसला लिया कि करीब दो किलोमीटर लंबी अस्थाई ट्रेन बनकर इस पानी निकालने का काम किया जाएगा।

 

 

रविवार से ही प्रशासन की तरफ से ड्रेन खोदने का काम शुरू हो चुका था वहीं इसके अलावा तोड़ी गई माइनर के पास एक बिटी लगाकर सिंघवा राघो माइनर में डाला जा रहा है, लेकिन आगे से माइनर ऊंची होने के कारण दो बीटी बीच में लगानी पड़ी। उसके बाद ही माइनर का पानी बरवाला ब्रांच नहर में डाला जा रहा है। इसके अलावा दो पाइप लाइन माइनर की पटरी पर भी बिछाई जा रही हैं।

प्रशासन ने युद्ध स्तर पर Narnaund SDM विकास यादव की निगरानी में पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है। जिसका सोमवार शाम को निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त अनीश यादव भी पहुंचे और पूरे कार्य की समीक्षा की।

 

वहीं Narnaund DSP देवेन्द्र नैन ने बताया कि मौके पर पुलिस को एक रिजर्व को तैनात किया गया है। आस पास के क्षेत्र में पुलिस गश्त भी कर रही है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। लगातार ग्रामीणों के साथ भी प्रशासन के अधिकारी संपर्क में है।

Exit mobile version