Narnaund Hansi Road Madha Accident
Narnaund News : नारनौंद हांसी रोड़ पर गांव गांव माढा में हुए हादसे में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वृद्धा सड़क पार कर रही थी कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में घायल महिला को पहले हांसी और फिर हिसार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान गांव माढा निवासी रामरति के रूप में हुई है।
सड़क पार करते समय वृद्धा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
मृतका के बेटे आजाद ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और आठ भाइयों व चार बहनों का परिवार है। उसकी माता रामरति रोजमर्रा की तरह गांव में ही अपने बेटे मोनू के घर से पैदल उसके घर आ रही थी। जब वह सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान Narnaund Hansi Road पर नारनौंद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी।
आजाद ने बताया कि इस हादसे में उसकी मां रामरति के सिर, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे तत्काल Hansi के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। हिसार के एक निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही Narnaund police के एस आई सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और पीडति परिवार से बयान दर्ज किए। पुलिस ने आजाद सिंह के बयान दर्ज कर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ police station Narnaund में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.