Narnaund Majra village mahila per Hamla
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। माजरा गांव की महिला ने अपने भतीजे पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। नारनौंद थाना पुलिस ने भतीजे माजरा निवासी राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Narnaund क्षेत्र के गांव माजरा निवासी केला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी ने पहले भी उसके साथ कई बार झगड़ा किया है और इस बार उसने गला दबाकर व डंडे से पीटकर मारने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का करीब 20 साल पहले निधन हो गया था और उसकी कोई संतान नहीं है। वह अकेली ही घर पर रहती है। महिला का आरोप है कि उसका देवर रामफल का बेटा राजेश आवारा किस्म का युवक है।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि राजेश ने कपड़े की चुन्नी से महिला का गला दबाने की कोशिश की। किसी तरह चुन्नी छुड़ाने के बाद उसने लकडी के डंडे से महिला के सिर सहित शरीर पर कई वार किए, जिससे महिला बेहोश होकर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मासूम मौके पर पहुंचा और तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल हांसी ले गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया।
12 सितंबर की सुबह करीब 12 बजे राजेश उसके घर आया और झगड़ा करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने धक्का देकर उसे बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन दोपहर करीब 3 बजे आरोपित फिर से लौटा और इस बार दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया।
इसके बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसकी सूचना मिलते ही Narnaund थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नारनौंद थाना पुलिस ने घायल महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपित राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

