नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Government College Narnaund Student Missing : सरकारी कॉलेज नारनौंद का छात्र घर से पढऩे गया था कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। काफी तलाश करने के बावजूद भी छात्र का दो दिन से कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के वार्ड 12 निवासी साहिल पुत्र अशोक ने बताया कि उसका भाई अंकित Government College Narnaund में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वो 21 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम तक भी वो वापस घर नहीं आया।

साहिल ने बताया कि जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उन्होंने अपने भाई को पूरे नारनौंद शहर सहित अपनी तमाम रिश्तेदारियों व उसके दोस्तों से पता कर लिया है, लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसका हुलिया इस प्रकार है:- रंग गेहुआ कद लगभग 5 फुट 8 इंच, उम्र करीब 20 साल कपडे सफेद रंग की सर्ट लाईन वाली, नीली जींस की पेंट पांव जुते ओर साथ में स्कूल पिठू बैग लिये हुये है।

Singhwa Ragho Village Narnaund Hisar Gilr Missing : हिसार जिले के नारनौंद हल्के के गांव सिंघवा राघो से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती के लापता होनेे पर परिजनों को काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। शिकायत के आधार पर हांसी सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद हल्के के गांव सिंघवा राघो निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 21 अप्रैल सोमवार को उसकी 18 वर्षीय बेटी सुबह करीब 10 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। काफी देर तक जब वो वापस घर नहीं आई तो उन्होंने गांव में उसकी तलाश की, परंतु गांव में नहीं मिली।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने गांव के आसपास व जान पहचान की जगहों सहित तमाम रिश्तेदारियों में की।परं तु कहीं से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी का कदम 5 फीट, रंग गौरा, चेहरा गोल है। घर से निकलने से पहले उसने पीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ था। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधाार पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

जीजेयू हिसार से छात्रा का अपहरण, दो के खिलाफ मामला दर्ज,

हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत,

कैंसर पीड़ितों के लिए हरियाणा सरकार की पेंशन योजना,

Hansi NH 9 Accident: Soldier son riding bike dies in the accident

सोरखी मुंढाल के बीच Hansi NH 9 Accident में बाइक सवार की मौत

Hansi News : हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे 9 ( Hansi NH 9 Accident) पर गांव सोरखी मुंढाल के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी मां के साथ हिसार कैंट से सामान लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। मृतक के पिता फौज में हैं जबकि बड़ा भाई विदेश में पढऩे के लिए गया हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे 9 पर सोमवार की दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाईक सवार युवक सडक़ पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव की पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

बास थाना क्षेत्र में हुए इस एक्सीडेंट में मृतक की पहचान रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव किशनगढ़ निवासी अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के ताऊ दलबीर की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक का पिता फौज में है।

पुलिस को दिए ब्यान में गांव किशनगढ़ निवासी दलबीर ने बताया कि वो तीन भाई हैं, जिनमें से सबसे बड़ा वो है और सबसे छोटा साहब सिंह है जोकि फौज में नौकरी करता है। साहब सिंह के दो लडक़े हैं जिनमें से बड़ा लडक़ा अंकित पढ़ाई के लिए रसिया गया हुआ है। जबकि छोटा बेटा अभिषेक महम में हार्डवेयर की दुकान चलाता है। सोमवार को अभिषेक अपनी मां रेखा देवी के साथ घरेलू सामान लेने के लिए हिसार कैंट गया था।

दलबीर ने बताया कि कैंट से सामान खरीदने के बाद अभिषेक ने अपनी मां को सामान सहित बस में बैठा दिया और खुद बाइक पर सवार होकर अपने घर आने लगा। इसी दौरान दोपहर को करीब डेढ़ बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि सोरखी मुंढाल गांव के बीच में हिसार दिल्ली नेशनल हाइवे 9 पर अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया है। वो तुरंत ही अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो पता चला कि एक ट्रैक्टर चाक अपने ट्रैक्टर को रॉंग साइड तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आ रहा था और अभिषेक का एक्सीडेंट कर मौके से ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।

दलबीर ने बताया कि उसे पता चला कि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर गए हैं तो वो तुरंत ही अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुए एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण अभिषेक की मौत हो चुकी है। बास थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ दलबीर की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bike rider dies in Narnaund accident

 

Narnaund News : हांसी जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास स्थित मोठ माइनर के पास रविवार की दोपहर को हुए ( Narnaund Accident ) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

रविवार की दोपहर को नारनौंद से माजरा प्याऊ की तरफ जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को मोठ माइनर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरी और बाइक सवार दूर जाकर गिर गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए नारनौंद के उपमंडल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ( Hansi News Today

पुलिस ने जब मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली तो मृतक की पहचान हिसार से लेकर गांव मोठ करनैल निवासी 57 वर्षीय रमेश दुहन के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश खेती-बाड़ी का कार्य करता था और गेहूं का सीजन चलने के कारण वह नारनौंद शहर से घरेलू सामान खरीदने के लिए आया हुआ था।  जब वह सामान खरीद कर वापस अपने गांव जा रहा था कि माजरा प्याऊ के नजदीक मोठ माइनर के पास हादसा हो गया। अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण इस एक्सीडेंट में रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi Hisar News Today

Attempt to kill married woman by poisoning her in Narnaund

गांव माढ़ा में विवाहिता पर जुल्म, झूठ बोलकर की शादी, शादी से पहले युवक बता रहा था खुद को फौजी

Narnaund News : हिसार जिले के गांव माढ़ा में एक विवाहिता को उसके पति, ससुर व सास द्वारा जबरदस्ती से जहर देकर मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी शादी करीब 6 साल पहले गांव माढ़ा के युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति पत्नी में अनबन चल रही है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में हांसी के अस्पताल में उपचाराधीन प्रिया हुड्डा ने बताया कि उसकी शादी करीब 6 साल पहले नारनौंद क्षेत्र के गांव माढ़ा निवासी विकास उर्फ बीरबल पुत्र रघबीर के साथ हुई थी। प्रिया का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति विकास उर्फ बीरबल, ससुर रघबीर व सास लक्ष्मी कम दहेज लाने को लेकर मुझे तंग करने लगे थे और अकसर मारपीट करते थे। इसकी शिकायत उसने फरीदाबाद में की हुई है और केस चल रहा है। उसकी एक चार साल की बेटी भी है।

प्रिया ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायतों का भी आयोजन हुआ, लेकिन उसकी ससुरालवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आखिरकार 24 मार्च 2025 को पंंचायत के आदेश के मुताबिक वो अपनी ससुराल गांव माढ़ा में रहने के लिए आ गई और यहां रहने के लिए उसने अदालत से भी परमिशन लेने के लिए अप्लाई कर दिया था। जो उसे हांसी अदालत से 16 अप्रैल को मिल गई।

प्रिया का आरोप है कि 18 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 7-8 बजे वो अपने घर पर थी कि उसका ससुर रघबीर, सास लक्ष्मी उसके घर पर आ गए और कहने लगे कि इस घर से निकल। इतनी ही देर में उसका पति विकास उर्फ बीरबल भी बाहर आ गया और तीनों ने मिलकर उसे जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया। लेकिन हाथापाई में जहरीला पदार्थ उसके कपड़ों में गिर गया। उसने इसकी शिकायत डॉयल 112 पुलिस टीम को भी की। साथ ही इस झगड़े की सूचना अपने भाई को दी।

प्रिया ने बताया कि उसका भाई विनय गांव माढ़ा पहुंचा और उसे उपचार के लिए हांसी के अस्पताल में भर्ती करवाया। इसकी सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने प्रिया की शिकायत के आधार पर उसके पति बीरबल उर्फ विकास, ससुर रघबीर, सास लक्ष्मी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रिया के मामा व अन्य रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो रिश्ता करने के लिए आए तो विकास ने बताया था कि वो फौज में नौकरी करता है, साथ ही उसके पिता ने भी कहा था कि वो फौजी बेटे का पिता है। लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई तो विकास बेरोजगार निकला। लेकन उनकी नजर उनकी बेटी प्रिया के मायके वालों की जमीन जायदात पर है।

attack on tractor driver in Madanheri

मदनहेड़ी में तूड़ी की ट्राली की साइड पशुओं को लगने पर हमला

Narnaund News : हिसार जिले के गांव मदनहेड़ी में तूड़ी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे एक युवक पर गांव के ही युवक ने बिंडों से हमला कर उसका हाथ तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल को हिसार रैफर कर दिया। जिसके हाथ का ऑपरेशन हांसी के एक निजी अस्पताल में करवाया गया है। बास थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मदनहेड़ी निवासी मनोज ने बताया कि वो 12 वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है और अविवाहित है। वो खेती बाड़ी का काम करता है और अब गेहूं की फसल की कटाई के सीजन में तूड़ी के ट्रैक्टर पर लगा हुआ है। वो 17 अप्रैल को तूड़ी की ट्राली लेकर रमेश के घर जा रहा था कि रास्ते में गांव का ही दिनेश अपने पशुओं को लेकर जाता हुआ मिला। वो अच्छी तरह से उसके पशुओं से बचाते हुए अपने ट्रैक्टर-ट्राली को निकालकर उसे क्रास कर गया।

मनोज ने बताया कि उसके बाद उसने कई चक्कर किए और बाद में वो गांव मदनहेड़ी के लीलू के घर तूड़ी का चक्कर लेकर जा रहा था तो दिनेश अपने मकान के सामने कस्सी का बिण्डा लिए हुए खड़ा था और उसके ट्रैक्टर पर चढक़र हमला कर दिया। जिससे उसका ट्रैक्टर रूक गया और दिनेश उस पर वार करता रहा। वो बड़ी मुश्कील से अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंचा।

मनोज ने बताया कि घर पहुंचते ही उसने ट्रैक्टर के मालिक गोरा को फोन कर उस पर हुए हमले की सूचना दी और बताया कि दिनेश से झगड़ा होने की वजह से ट्रैक्टर दिनेश के मकान के सामने ही गली में खड़ा है और उसे चोट लग गई है। मनोज ने बताया कि दिनेश का आरोप है कि जब वो तूड़ी की ट्राली लेकर रमेश के घर जा रहा था तो उसकी ट्राली की साइड उसकी भैंस को लगी है। उसके बाद उसका भाई उसे उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हिसार रैफर कर दिया।

मनोज ने बताया कि वो हिसार के अस्पताल पहुंचा तो सही उपचार ना मिलने के कारण उसके परिजनों ने उसे हांसी के गर्ग अस्पताल हांसी में भर्ती करवा दिया। जहां पर उसका हाथ टूटा हुआ बताया और उसका ऑपरेशन किया गया। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज की शिकायत पर दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी।

Newly married woman missing from Moth village in Narnaund area

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र से एक नवविवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता ( Newly married woman missing) हो गई। उसकी शादी 29 मार्च को ही जींद जिले के उचाना क्षेत्र में हुई थी और वो 6 अप्रैल को ही मायके आई थी। परिजनों का कहना है कि वो सूट सिलवाने का नाम लेकर घर से गई थी।

हिसार जिले के गांव मोठ निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 29 मार्च को जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा के युवक से की थी। शादी बड़ी ही धूमधाम से संपन हुई और सब खुशी खुशी शादी के बाद अपने अपने घरों को चले गए। उसकी बेटी भी डोली में शादी के बाद अपनी नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए ससुराल चली गई थी। ससुराल में अपने पति के घर करीब एक सप्ताह रहने के बाद वो 6 अप्रैल को अपने मायके खुशी खुशी का गई थी।

पीडि़त महिला ने बताया कि उसकी बेटी 17 अप्रैल की दोपहर को करीब 12 बजे सूट सिलवाने का नाम लेकर घर से बाहर गई थी कि वापस मुडक़र घर पर नहीं आई। जब वो काफी समय तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश की, परंतु उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा। उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये समाचार भी पढ़ें :

रेवाड़ी जिले के ताजा समाचार,

भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में सीएम सैनी का ऐलान,

हिसार के ताजा समाचार,

Woman who went to get goods from Hansi parlor missing along with two children

Hansi News Today : हिसार जिले के गांव मेहन्दा से एक महिला अपने दो बच्चों को साथ लेकर हांसी से पार्लर ( Hansi parlor ) का सामान लेने गई थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला घर से जाते समय 25 हजार रूपए व जेवरात भी साथ ले गई। काफी तलाश करने के बाद भी महिला और उसके दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बास थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहन्दा के रहने वाले अमित ने बताया कि वो शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं जिनमें से बड़े बेटी की उम्र 9 साल व छोटे की चार साल है। उसकी पत्नी स्वाति ब्यूटी पार्लर का काम करती है। वो किसी काम से बाहर गया हुआ था कि पीछे से उसकी पत्नी स्वाति अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर हांसी पार्लर का सामान लेने की बात कहकर घर से गई थी कि वापस घर नहीं आई। ( Narnaund News Today )

जब वो घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी व बच्चों की काफी तलाश की, परंतु उन तीनों का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। जब उसने घर में रखे रूपए व जेवरात चैक किए तो घर में रखे 25 हजार रूपए, सोने का मंगलसूत्र, कानों के झुमके गायब मिले। जिनको उसकी पत्नी अपने साथ ले गई। बास थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसडीएम ने की सरकारी स्कूलों में छापेमारी, गैर हाजिर मिले अध्यापक, गिरेगी गाज,

बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती रात को प्रेमी संग फरार, लड़का लड़की के फोन आ रहे बंद ,

महम में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुजुर्ग की मौत,

8 lakh rupees stolen from a commission agent shop in Narnaund grain market

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद अनाज मंडी के अंर्तगत आने वाली लोहारी अनाज मंडी स्थित एक आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोर दुकान में रखे 8 लाख रूपए चोरी करके फरार हो गए। चोर दुकान का पिछला दरवाजा तोडक़र दुकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नारनौंद थाना पुलिस ने पीडि़त आढ़ती की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव लोहारी निवासी ध्यान सिंह ने बताया कि उसने अपने ही गांव में आढ़त, परचून व खाद बीज की दुकान की हुई है। रविवार की रात को करीब 9 बजे वो अपनी दुकान को ठीक तरीके से बंद करके अपने घर आकर सो गया था। जब सोमवार 14 अप्रैल की सुबह सात बजे दुकान को खोला तो दुकान का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला।

आढ़ती ध्यान सिंह ने बताया कि जब उसने अपनी दुकान में रखे काउंटर की दराज को संभाला तो उसके अंदर रखे 8 लाख रूपए गायब मिले। उसने तुरंत ही आसपास के अन्य दुकानदारों से भी इस बारे में पता किया। लेकिन अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। उसने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान का दरवाजा तोडक़र चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों व मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

Weather alert: The danger to crops is not over yet, the weather will change again

17 को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 2 दिनों तक बढ़ेगा तापमान

HBN News : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वीरवार और शुक्रवार को हुई बरसात की वजह से परेशानी झेल रहे किसानों को मौसम के बिगड़े मिजाज से अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 17 अप्रैल को एक बार फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली-एन.सी.आर. क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से मौसम फिर से परिवर्तनशील हो सकता है। हालांकि तब तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में बढ़ौतरी दर्ज होगी। नया पश्चिमी विक्षोभ 17 अप्रैल की रात को अपना प्रभाव दिखा सकता है।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में किसान सरसों और गेहूं की कटाई प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। परंतु गत वीरवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वीरवार शाम और शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। जिसकी वजह से गेहूं की कटाई और कढ़ाई की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ा।

रविवार से एक बार फिर से गेहूं की कटाई प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन 3 दिन के बाद फिर से बरसात का खतरा बनता नजर आ रहा है।

35 डिग्री दर्ज हुआ दिन का अधिकतम तापमान

सोनीपत जिले में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया था, लेकिन बरसात के बाद तापमान में कमी आई है। हालांकि अब एक बार फिर से तापमान में बढ़ौतरी होनी शुरू हो गई है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 3 दिनों के अंदर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री तक पहुंच सकता है।

हाथ से कटाई वाले गेहूं की कढ़ाई में लगेगा समय

बरसात के बाद रविवार को मशीन के माध्यम से गेहूं की कटाई और कढ़ाई का काम फिर से शुरू हो गया है। परंतु जिन किसानों ने हाथ से गेहूं की कटाई की है, उन किसानों के सामने अधिक समस्या खड़ी हो गई है। गेहूं की कढ़ाई के लिए अभी 2 से 3 दिनों तक गेहूं को सुखाना पड़ सकता है। सोनीपत जिले में 1 लाख 45 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं उगाया गया था। मौजूदा समय में करीब 60 प्रतिशत गेहूं की कढ़ाई बाकी है। बरसात से भले ही गेहूं उत्पादक किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी है, लेकिन इससे खरीफ सीजन की फसलें मूंग, उँचा, ज्वार आदि की बिजाई में किसानों को आसानी होगी।

वीरवार को सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभका असर अब समाप्त हो चुका है, जिसकी वजह से 2 से 3 दिनों तक तापमान में बढ़ौतरी होगी, लेकिन 17 अप्रैल को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम परिवर्तनशील रह सकता है। अप्रैल माह में इस बार सामान्य से अधिक तापमान बना हुआ है।

  • प्रो. चंद्रमोहन, मौसम विशेषज्ञ ।

Pandav Dwar : पांडव द्वार से बढ़ी परेशानी, जाने वजह

उचाना में दो कारों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत,

Deputy government will buy every grain of farmers: Dr. Arvind Sharma

 

किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी नायब सरकार : डॉ अरविंद शर्मा

 Narnaund News : सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में सबसे ज्यादा 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है, जिससे किसान भाइयों को लाभ हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बदलते मौसम के चलते फसल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

हैफेड अधिकारियों को निर्देश, लेबर अतिरिक्त चार्ज न करे


रविवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने नई अनाज मंडी नारनौंद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों से गेंहू खरीद प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली। सन्दीप चेयरमैन के साथ-साथ आढ़तियों ने बताया कि मण्डी में फसल उठान कर रही लेबर उनसे अतिरिक्त चार्ज कर रही है, जबकि उनको ठेकेदार भुगतान करता है। इसपर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हैफेड के प्रबन्ध निदेशक मुकुल कुमार से फोन पर बात करते हुए निर्देश दिए कि ऐसी शिकायतों की जांच करवाई जाए।

 

Narnaund News : नारनौंद पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले किसानों का एक एक दाना खरीदेगी सरकार

 

नवनियुक्त नगर पालिका चेयरमैन शमशेर लोहान को दी शुभकामनाएं

इस दौरान किसानों व आढ़तियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी मंडियों में खरीद के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार निरन्तर किसान कल्याण की दिशा में काम कर रही है। किसान को गुणवत्ता बीज मिले और नकली बीज व कीटनाशक पर कार्रवाई हो, यह प्रदेश सरकार सुनिश्चित कर रही है। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन शमशेर लोहान, अजय शर्मा, सतबीर, कुलदीप गौतम, आजाद सेक्रेटरी, मुनीश लोहान, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

हिसार दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने किया ट्विट्स,

कुमारी शैलजा बोली डॉ भीमराव के सपनों के भारत का सपना अभी अधूरा, इसके लिए करना होगा आत्म चिंतन,

Narnaund Accident ; young man died after his motorcycle collided with combine in Petwar village

नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ के पास बाइक पर सवार होकर राखी जा रहे मां बेटे की टक्कर कंबाइन से हो गई। इस हादसे में मां बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक घोषित कर दिया जबकि उसकी मां का उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव पेटवाड़ के पास बाइक पर सवार एक महिला और उसका बेटे की टक्कर सड़क पर कंबाइन की ट्राली से हो गई। टक्कर होने की वजह से मां बेटा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए नारनौंद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए हिसार के जिंदल हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने युवा को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान हिसार जिले के गांव राखी खास निवासी अंकित पुत्र रामनिवास के रूप में हुई।

मृतक के चचेरे भाई दीपक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसे किताब का लड़का अंकित और उसकी ताई (मौसी) 11 अप्रैल को प्लैटिना बाइक पर सवार होकर बास गांव गए हुए थे। जब वह वापस अपने गांव राखी खास आ रहे थे तो गांव पेटवाड़ के पास पहुंचे तो सड़क पर कंबाइन खड़ी हुई थी जिसने पूरे रास्ते को ब्लॉक किया हुआ था। जब अंकित ने बाइक को कंपन के पास से निकलना चाहा तो कंबाइन की ट्राली से उसकी बाइक भिड़ गई। कंपनी से टक्कर होने के कारण उसके ताऊ का लड़का अंकित और मौसी मुकेश देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगिरो ने दोनो को सम्भाला और ईलाज के लिए CHC नारनौंद ले आए।

सूचना मिलते ही मै भी परिजनो के साथ मौके पर पहुँच गया। यह सारी बात मेरी मौसी ने मुझे बतलाई थी जो CHC नारनौंद मे डॉ.साहब ने दोनो घायलो की मरहम पट्टी करके GH हिसार का रैफर कर दिया। मै मेरे भाई व मौसी को बेहतर ईलाज के लिए जिन्दल अस्पताल हिसार ले गया। जहां पर डॉक्टरों ने चैक करके मेरे भाई अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मौसी मुकेश देवी को दाखिल कर लिया। यह दुर्घटना नामपता नामालुम कम्बाईन के चालक नामपता की लापरवाही से अपनी कम्बाईन को रोड पर खडा करने की वजह से हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक अंकित केशव को कब्जे में लेकर दीपक के बयान पर अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके अंकित के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

आंधी और बारिश में खराब हुई फसलों को मुआवजा देने की मांग,

हांसी सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत,

उचाना में मिला खून से लथपथ शव, मर्डर कर खेतों में फेंका शव,

यूनिवर्सिटी में ट्रॉली बैग में निकली लड़की, गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए लाया था छात्र,