PM Modi Tweet: पीएम मोदी बोले – अंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा के विकास को समर्पित

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

PM Modi said – Ambedkar Jayanti day is dedicated to the development of Haryana

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम मोदी सोमवार को 10: 15 बजे पहुंचेंगे हिसार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ( PM Modi tweet) ट्वीट कर जानकारी दी कि वह सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हरियाणा में अनेक विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने लिखा कि अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ करने के साथ साथ  ए

यरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है।

PM Modi tweets in Haryana visit


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विधिवत शुभारंभ, टर्मिनल-2 का करेंगे शिलान्यास

हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल सोमवार को हिसार में स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विधिवत शुभारंभ करेंगे और टर्मिनल-2 का शिलान्यास करेंगे। यह दिन हरियाणा, विशेषकर हिसार के लिए ऐतिहासिक और अत्यंत गर्व का क्षण होगा, जब प्रदेश को उसका पहला एयरपोर्ट मिलेगा। प्रधानमंत्री इस दिन हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायज़ा लेते हुए बताया कि प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि हिसार अब न केवल औद्योगिक और शैक्षणिक रूप से बल्कि हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से भी अग्रणी जिलों में शामिल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों में उत्साह, ऐतिहासिक होगी रैली :  रणबीर गंगवा


कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि हिसार में आयोजित होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी, जिसमें प्रदेश के 12 से अधिक जिलों से लगभग एक लाख लोग पहुंचेगे। रैली के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं। लोगों को रैली स्थल तक पहुँचाने के लिए परिवहन, सुरक्षा, भोजन और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Hisar News : PM Modi said – Ambedkar Jayanti day is dedicated to the development of Haryana

 


उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोगों में उत्साह और उमंग चरम पर है। हिसार और हरियाणा के लोग इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हरियाणा की उड़ान योजनाओं को नई दिशा देगा, बल्कि पूरे उत्तरी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब के रूप में विकसित होगा ।

 

Hisar News : पीएम मोदी बोले – अंबेडकर जयंती का दिन हरियाणा के विकास को समर्पित


कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि हिसार में एकीकृत विमानन हब का निर्माण 7200 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें से 4,200 एकड़ में हवाई अड्डे और 3,000 एकड़ में समेकित विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं के लिए लाइसेंस मिल चुका है। हिसार से अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट जाएंगी। हिसार-जम्मू-हिसार हर सप्ताह 3 फ्लाइट, हिसार-अहमदाबाद-हिसार हर सप्ताह 3 फ्लाइट, हिसार-जयपुर-हिसार हर सप्ताह 3 फ्लाइट तथा हिसार-चंडीगढ़-हिसार हर सप्ताह 3 फ्लाइट जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के फेज-2 में एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन की आधारशिला भी रखेंगे। दूसरे चरण की लागत लगभग 413 करोड़ रुपये है। इस चरण का कार्य 17 अप्रैल, 2027 तक पूरा होने का अनुमान है। इसमें पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है। इनमें पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 37 हजार 790 वर्ग मीटर तथा कार्गो टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 2 हजार 235 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link