Tragic accident in Uchana, three killed in collision between two cars near Durjanpur
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जींद जिले के उचाना में रविवार की दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल गांव दुर्जनपुर के पास दो कारों की आपस में भिड़ंत होने से एक कार पलट कर पेड़ से टकरा गई और उसके अंदर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के समूह को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
उचाना थाना पुलिस को दिए बयान में गांव पोकरी खेड़ी निवासी दीपक ने बताया कि वह दो भाई बहन हैं और दोनों ही शादीशुदा हैं। उसकी बहन प्रीति की शादी गांव काकड़ौद में की हुई है। Sunday ko HR10H 2908 कार को जींद से किराए पर लेकर खुद चलता हुआ अपने दोस्त बहबलपुर निवासी बोबी, गोलू, साहिल, गांव घिमाना निवासी मनोज, गांव ईगराह निवासी विशाल व कापड़ो जिला हिसार निवासी अनिल को लेकर जीन्द से काकडौद आए थे। अपनी बहन प्रिती से मिलकर अपने किसी काम से गांव लितानी चले गए थे।
जब हम वापिस समय करीब 02.30 PM पर जीन्द आ रहे थे। वापस आते समय गाड़ी को गोलु चला रहा था। जब हम गांव दुर्जनपुर पैट्रोल पम्प के पास पहुचे तो हमारे आगे आगे एक गाडी डिजायर न0 HR12AL-2531 जा रही थी जिसके नाम पता नामालुम चालक ने हमारे देखते ही देखते अपनी गाडी डिजायर को गफलत वा लापरवाही से चलाकर हमारे आगे हमारी साईड की तरफ मोड दिया जिससे हमारी गाडी आगे वाली गाडी डिजायर में पीछे जा टक्कराई। टक्कर लगते ही हमारी गाडी सामने वाली गाडी से टकराकर एक दम उछलकर साईड मे पेडो मे जा टकराई और हमारी गाडी पलट गई।
दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस सड़क हादसे में मेरे को व मनोज, बोबी पुत्र बंशी वासी बहबलपुर जीन्द, अनिल वासी कापडो को राहगीरों ने गाडी से बाहर निकाला। जबकि गोलु, साहिल व विशाल की मौका पर ही मौत हो गई। हमारे को काफी चोटें लगी हुई हैं। राहगीरों ने एम्बुलैस का प्रबन्ध करके मेरे को बोबी व मनोज को ईलाज के लिए नागरिक हस्पातल उचाना ले गए । जो नाम पता नामलुम चालक ने अपनी गाडी न0 HR12AL-2531 को गफलत व लापरवाही से गलत दिशा मे मोडकर हमारी गाडी का एक्सीडैण्ट किया है नाम पता नामालुम चालक व गाडी न0 HR12AL-2531 के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जावे।