नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।
Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।
अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।
{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले
Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}
आजाद भारत का पहले शहीद कहें तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी। लेकिन आजाद भारत के इस शहीद सिपाही ( Shaheed mansaram ) को सम्मान मिलने में 77 साल का लंबा समय लग गया। परिवार और ग्रामीणों की वर्षों की मेहनत रंग लाई और सरकार ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद मंशाराम ( Shaheed mansaram PM shri School masudpur ) के नाम से करने का फैसला ले लिया। सरकार के इस फैसले से शहीद के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
शहीद मंशाराम पीएम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर का नामकरण
विदित रहे कि भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट 3 के शहीद सैनिक मंशाराम जो 14 सितंबर सन् 1948 को भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गये थे। आज़ादी के बाद देश का बँटवारा हो गया था, तब पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर पाक कबिलाईयों ने हमला कर दिया था। इस युद्ध में जाट रेजीमेंट 3 के सैनिक मंशाराम को अपनी रेजीमेंट के साथ युद्ध मोर्चे पर जम्मू कश्मीर भेजा गया था।
सैनिक मंशाराम ने बहादुरी के साथ लड़ते हुए अनेक दुश्मन सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। परंतु आमने-सामने की इस लड़ाई में एक गोला उनकी छाती में लगा, जिससे वीर सैनिक मंशाराम लड़ते-लड़ते देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर गए। जाट रेजीमेंट 3 के ये सैनिक अपना बलिदान देकर शहीदों की श्रेणी में खड़े हो गये । आज उनका नाम दिल्ली के इंडिया गेट , शहीद स्मारक के शिलापट्ट पर शहीदों की श्रेणी में लिखा हुआ है। ( Shaheed Mansaram masudpur Story )
ग्राम पंचायत मसूदपुर द्वारा गांव के गौरव पट्ट पर भी शहीद का नाम अंकित है। ग्राम पंचायत मसूदपुर ने 2 दिसंबर 2019 को ग्राम सभा की बैठक में शहीद स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर रखा है परंतु शहीद स्मारक अभी तक बना नहीं है ।
देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा शहीद सैनिक के पिता चौधरी मातुराम दलाल के नाम अपने हाथों से लिखा गया शोक पत्र भी भेजा था और अपनी संवेदनाएं प्रकट की थी। हिसार जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय में आज तक 1948 से पहले का कोई शहीद का रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन शहीद सैनिक मंशाराम का नाम हिसार सैनिक बोर्ड कार्यालय में हिसार जिले के पहले शहीद के नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा।
परिवार के सदस्य गण
ज्ञान सिंह दलाल पुत्र श्री रामचंद्र ( भतीजा )
सुरेंद्रपाल दलाल पुत्र श्री रामचंद्र ( भतीजा )
रूपचंद दलाल पुत्र श्री रामेश्वर ( भतीजा )
जगदीश दलाल पुत्र श्री रामेश्वर (भतीजा )
सुरेश कुमार दलाल पुत्र श्री रामेश्वर (भतीजा )
ज्ञान सिंह दलाल जो शहीद सैनिक मंशाराम के भतीजे हैं । गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते हैं । साथ-साथ शहीद सैनिक मंशासिंह जनहित ट्रस्ट के अध्यक्ष है तथा आशीष दलाल जो शहीद सैनिक के पोत्र हैं ट्रस्ट के सचिव हैं। शहीद सैनिक के पोत्र मनदीप दलाल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं। ( Shaheed Mansaram PM Shri Government senior secondary School masudpur Hisar )
परिवार के लोग लगभग 25 वर्षों से गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम से नामकरण करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। शहीद सैनिक के शहीदी दिवस पर पिछले कई वर्षों से आयोजन भी किए गए। आखिरकार परिवार की मेहनत रंग लाई और गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद के नाम हुआ ।
शहीद सैनिक के भतीजे ज्ञान सिंह दलाल द्वारा एक पुस्तक भी लिखी गई जिसका नाम ( मेरा गांव मेरा गौरव मसूदपुर ) है। जिसमें गांव का इतिहास लिखा गया है। इस पुस्तक में शहीद सैनिक मंशाराम के जीवनचरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया है।
Narnaund News : सर्दियों के मौसम की अभी शुरुआती हुई है कि चोरों ने अपने दस्तक देनी शुरू कर दी है। आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है। चंद रोज पहले गांव माढ़ा के सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया था। अब चोरों ने गांव माढ़ा के जलघर से चार बिजली की मोटर चोरी कर मौके से फरार हो गए।
माढ़ा गांव के जलघर में चोरी
जल घर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव माढ़ा में पीने के पानी की किल्लत पैदा हो गई है। जब सुबह जल घर में तैनात कर्मचारी पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जल घर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी दो 20-20 हॉर्स पावर की मोटर सहित टोटल चार बिजली की मोटरें गायब मिली। उन्होंने तुरंत थी इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते हैं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस टीमों के पर पहुंची। जल घर का बारीकी संरक्षण करने के बाद पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ( Latest News Hansi )
ग्रामीण दिलबाग नंबरदार, संदीप, प्रदीप, मोहित उर्फ रुबी, कृष्ण, सुरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, नवीन, बंटी, दीपक इत्यादि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोर उनके गांव के सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना रहे हैं। चोरों ने गांव के स्टेडियम से भी खिलाड़ियों का सामान चोरी किया था और उसके बाद गांव के सरकारी स्कूल से मिड डे मील राशन सहित अन्य सामान चोरी किया था। अब जल घर से बिजली की चार मोटर चोरी कर ले गए हैं। जलघर से मोटर चोरी होने की वजह से गांव में पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है और जल्द ही दूसरी मोटर रखकर गांव में सप्लाई नहीं की गई तो ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव और आसपास के एरिया में काफी युवा नशा करने लग गए हैं और वह नशे की पूर्ति करने के लिए हो सकता है कि चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हों। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह रात के समय गांव में गश्त को बढ़ाएं ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा सके।
Narnaund CIA Police : नशा कारोबार को लेकर दुनिया में उड़ता पंजाब के नाम से हरियाणा का राजथल गांव फेमस है। इस गांव के नशा तस्करों के तार हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने सहित देश के अनेक हिस्सों से जुड़े हुए हैं। नारनौंद सीआईए पुलिस ने नशा ( हेरोइन ) सप्लाई करने के मामले में असल सप्लायर को गांव राजथल से एक नशा तस्कर को काबू किया है।
नारनौंद सीआईए पुलिस में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गत दिनों पहले रोहतक जिले के गांव भैणी सुरजन निवासी विजय पुत्र सत्यवान व अनु सिंह पुत्र जयभगवान को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह हेरोइन हिसार जिले के गांव राजथल निवासी एक नशा तस्कर से खरीदी है। ( Latest News Narnaund Hisar )
पुलिस पूछताछ के बाद दोनों नशा तस्करों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने नशा तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव राजथल में छापेमारी कर हेरोइन सप्लाई करने वाले अल नशा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान गांव राजथल निवासी रवि पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है।
Accident News Narnaund : हांसी पेटवाड़ रोड़ पर गांव थुराना के पास हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पिकअप गाड़ी चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी पेटवाड़ रोड़ पर सोमवार की रात गांव थुराना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा है जहां पर डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। मृतक की पहचान गांव थुराना निवासी 46 वर्षीय सियाराम के रूप में हुई। पुलिस ने उसके चचेरे भाई मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
मोरध्वज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वो अपने चचेरे भाई सियाराम के साथ बाइक पर सवार होकर पेटवाड़ गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर ईंट देखने के लिए गए थे। ईंटों की जांच परख और रेट तय करते हुए उन्हें देर हो गई। ईंट भट्ठा से वह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए चले थे।
मोरध्वज के मुताबिक जब वह गांव थुराना के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आई एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और उसका चचेरा भाई सियाराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी चालक ने कुछ समय के लिए अपनी गाड़ी रोकी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया।
राहगीरों ने उन्हें सड़क पर गिरा देखकर अपने वाहन रोक के और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद सियाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। ( Latest News Hansi Narnaund )
नारनौंद थाना पुलिस ने थुराना हादसे में घायल मोरध्वज की शिकायत पर अज्ञात पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट करने और मौके से फरार होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों केहवाले कर दिया।
Tractor Loan Fraud his friend Case: latest News Jind
Latest News Jind : खेती बड़ी करने के लिए दोस्त के कागजात पर ट्रैक्टर लोन करवा कर किस्त ना चुकाने ( Tractor Loan Fraud ) और धोखाधड़ी से ट्रैक्टर को बेचने के मामले में जींद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी से बेचे गए ट्रैक्टर को भी बरामद किया है।
पपोसा गांव के युवक से ट्रैक्टर लोन के नाम पर धोखाधड़ी
भिवानी जिले के गांव पपोसा निवासी अमन ने सिविल लाइन थाना जींद पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी दोस्ती हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी शिकु के साथ है। अमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शिकु ने उसे भरोसा दिया कि वह खेती बाड़ी करना चाहता है और खेती-बाड़ी के लिए उसे ट्रैक्टर की जरूरत है। वह लोन करवा लेगा अगर उसे उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड मिल जाए तो। अमन ने अपने दोस्त की बातों पर यकीन करके उसे अपने कागजात दे दिए। ( Latest News HansiNarnaund )
पेटवाड़ गांव के युवक ने दोस्त से ट्रैक्टर लोन के नाम पर की धोखाधड़ी
अमन ने बताया कि उसके दोस्त शिकु ने उसे भरोसा दिया था कि ट्रैक्टर की किस वह समय अदा करेगा और उसे हर महीने कुछ पैसे भी उसके बदले देता रहेगा। उसे झूठा आश्वासन देकर उसके कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और दिन की महिंद्रा एजेंसी से महिंद्रा ट्रैक्टर उसके नाम से लोन पर खरीद लिया। ट्रैक्टर खरीदने के कुछ समय बाद बैंक कर्मी वाले उसके घर पहुंचे और बताया कि उसने महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदा है और उसने आज तक उसकी किस्तें अदा नहीं की।
अमन ने पुलिस को बताया कि तब उसे अहसास हुआ कि उसके दोस्त शिकु ने खेती बड़ी करने के लिए ट्रैक्टर के बहाने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जब उसने पता किया तो पता चला कि उसके दोस्त शिकु ने ट्रैक्टर के इंजन नंबर और चेसी नंबर बदलकर उसे आगे किसी को फर्जी कागज तैयार कर बेच दिया है।
अमन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना जींद पुलिस ने गांव पेटवाड़ निवासी शिकु के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि अमन ने जो आरोप अपने दोस्त शिकु पर लगाए हैं वह सही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेटवाड़ से हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित ने धोखाधड़ी के जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर धोखाधड़ी से खरीद कर आगे फर्जी कागजातके सहारे बेचा गया महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में जींद एवीटी स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि जींद सिविल लाइन थाना में ट्रैक्टर धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया था और उसके कब्जे से ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है।
Hansi declared Haryanas 23rd district; notification within a week
CM Hansi Rally highlights
हांसी को मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य, सड़क व सिंचाई सुविधाओं की बड़ी सौगात
Latest News Hansi : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हांसी क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देते हुए जनता को बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं, मूलभूत सुविधाओं, सड़कों तथा सिंचाई सुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सौगातें दी। हांसी में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ( Haryanas 23rd district ) हांसी को जिला बनाने, 50 बैड के वर्तमान अस्पताल को अपग्रेड कर 100 बैड का किये जाने की घोषणा की। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हांसी के विकास के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी विकास रैली में की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने हांसी में घोषणा करते हुए कहा कि हांसी शहर के बस स्टैंड पर बरसाती पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था के लिए ड्रेनेज बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हांसी के सेक्टर 5 में एसटीपी और डब्ल्यूटीपी बनेगा। सुल्तानपुर एरिया में कृषि भूमि की सिंचाई के लिए ओपी जिंदल माइनर से नया रजवाहा बनाया जाएगा। कुम्भा-थुराना के वॉटर वर्क्स को भाखड़ा ब्रांच के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि पेयजल की क़िल्लत न हो। इसके अलावा हांसी के ढाणा कलां व ढाणा खुर्द में हांसी भिवानी सर्विस लाइन के लिए एनएचएआई से अनुरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हांसी में पुलिस कर्मियों, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधा युक्त पुलिस लाइन चरणबद्ध तरीके से बनाई जाएगी। इसकी चारदीवारी की आधारशिला रख दी गई है। उन्होंने भूमि उपलब्ध होने पर खेल स्टेडियम, अमटी झील के सौंदर्यीकरण किये जाने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांसी में पीडब्ल्यूडी के दायरे में आने वाली सड़को की जरूरत के अनुसार रिपेयरिंग का कार्य करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10.5 किलोमीटर की 4 सड़कों का कार्य 6 करोड़ से रुपये से अधिक राशि से होगा। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड की 33 सड़कों को डीएलपी के तहत ठीक करवाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हांसी क्षेत्र में खेत खलियान के कच्चे रास्ते 25 किलोमीटर के पक्के बनाए जाएंगे।
हांसी में मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 77 करोड़ 30 लाख रुपए लागत की 3 विकास परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किए हैं। इनमें 61 करोड़ 44 लाख रुपए लागत की बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास, ढंढेरी गांव में 7 करोड़ 42 लाख रुपए नवनिर्मित 33 के. वी. बिजली सब स्टेशन व लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बने इतनी ही क्षमता के बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन शामिल हैं।
हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा
एक सप्ताह में जारी होगा जिला बनने का नोटिफिकेशन
मुख्यमंत्री ने हांसी को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, 77.30 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
11 वर्षों में हांसी विधानसभा में हुए 1008 करोड़ रुपये के विकास कार्य, कांग्रेस के 10 साल के शासन में हुए थे केवल 253 करोड़ रुपये के काम
विकसित हरियाणा कुर्सी के काटे विपक्षी नेताओं को रास नहीं आ रहा – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा- लोकतंत्र को गुमराह करने की साजिश
Latest News Hisar Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हांसी में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा, जिसके बाद रेवेन्यू के नज़रिए से भी हांसी जिला बन जायेगा। रैली में उपस्थित भारी भीड़ ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा पर जोरदार नारे लगाकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने हांसी में 77 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत की 3 विकास परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वीरों की भूमि तथा कभी हिंदुस्तान की दहलीज के रूप में विख्यात और देश के लिए मर-मिटने वाले देशभक्तों को जन्म देने वाली हांसी की पावन भूमि को वो नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हांसी के लोगों न महान बलिदान दिए थे। यहां की लाल सड़क अंग्रेजों द्वारा किये गए नरसंहार की साक्षी है। अंग्रेजों ने यहां आजादी के अनेक मतवालों को गिरड़ी फेर कर कुचलवा दिया था। इससे पहले भी हांसी का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह नगर कभी आसी और असीगढ़ नाम से प्रसिद्ध था। सम्राट हर्ष के समय हांसी सतलज प्रांत की राजधानी थी।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हांसी क्षेत्र के विकास में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। 11 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 11 सालों में हांसी विधानसभा क्षेत्र में 1 हजार 8 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्य करवाए हैं। जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में केवल 253 करोड़ रुपये की लागत के ही काम हुए थे।
*संकल्प पत्र के 54 वायदे पूरे किए*
नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के अपने संकल्प-पत्र के 217 में से 54 वादों को एक साल में ही डबल इंजन की सरकार ने पूरा कर दिखाया है। यही नहीं, 163 वादों पर काम प्रगति पर है। यह एक वर्ष का समय भले ही कम है, लेकिन सरकार ने जिस नॉन-स्टॉप विकास का संकल्प लिया था, उसकी सिद्धि में यह एक वर्ष विकास की तिगुणी गति का साक्षी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में भी प्रदेश के सर्वांगीण विकास और हर वर्ग के हितों की सुरक्षा के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के बारे में कहा कि सरकार द्वारा योजना के तहत 2100 रुपये की वितीय सहायता दी जा रही है। अब तक दो किस्तों में 7 लाख से अधिक बहन-बेटियों को 258 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसी प्रकार, गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए सरकार द्वारा हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। यह लाभ प्रदेश के लगभग 14 लाख 70 हजार परिवारों को मिल रहा है।
*कांग्रेस किसानों का 269 करोड़ का मुआवजा बकाया छोड़ गई*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है। अब तक 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। फसल खराब होने पर गत 11 सालों में किसानों को मुआवजे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 15 हजार 448 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। जबकि कांग्रेस सरकार के 10 साल के शासनकाल में 1 हजार 138 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की गई थी। कांग्रेस सरकार किसानों की 269 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बकाया छोड़कर चली गई थी, जिसे बीजेपी सरकार ने 2014 में जनसेवा का दायित्व संभालने के बाद 2015 में जारी किया था। इतना ही नहीं, बीजेपी सरकार ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया है। साथ ही जमीनों व सम्पत्तियों का पेपरलेस रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। अब रजिस्ट्री का काम पूरी तरह डिजिटल हो गया है।
उन्होंने कहा कि सोनीपत से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है। सरकार का लक्ष्य इसके माध्यम से गरीब से गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करना है। सरकार ने वंचित रह गई अनुसूचित जातियों को आरक्षण में उनका अधिकार देने का काम भी किया है। साथ ही सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 200 रुपये बढ़ोतरी करके इसे 3,200 रुपये मासिक किया है। वहीं, पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया है। पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 56 हजार मकान दिये गये हैं। गरीब परिवारों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना-शहरी’ के तहत 14 शहरों में 15 हजार 765 गरीब परिवारों को प्लॉट दिए हैं। ‘मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ के तहत ग्राम पंचायतों में 12 हजार 31 प्लॉट दिए हैं। अब धन के अभाव में कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं रहता। ‘आयुष्मान भारत-चिरायु योजना’ में 25 लाख 39 हजार मरीजों का 4,126 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज किया गया है।
*विकसित हरियाणा कुर्सी के काटे विपक्षी नेताओं को रास नहीं आ रहा*
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा हैं। जो कहा है, वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने भौतिक व मानव विकास के पैमानों पर हरियाणा को एक खुशहाल और विकसित राज्य बनाया है। लेकिन ऐसा विकसित हरियाणा कुर्सी के काटे विपक्षी नेताओं को रास नहीं आ रहा है और वे रोज-रोज नए-नए झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की ताक में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को तलाशने के लिए वोट चोरी का भ्रामक प्रचार कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी खुद अपने पूरे राजनीतिक इतिहास में फर्जीवाड़े, भ्रष्टाचार और लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक रही है। देश की जनता जानती है कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने आपातकाल लगाकर लोगों के संवैधानिक अधिकारों का गला घोंटा था। इसी पार्टी ने हर चुनाव में किसी न किसी रूप में धांधली करने का इतिहास रचा है। यह वही कांग्रेस है, जो रोहतक, भिवानी और फरीदाबाद में बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं में पकड़ी गई थी। इनके नेताओं के खिलाफ मतदाता सूची में गड़बड़ी करवाने के केस दर्ज हुए थे।
*एसआईआर को लेकर भी साधा निशाना*
नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस एस.आई.आर. के खिलाफ भी दुष्प्रचार कर रही है। देश में 1952 से लेकर अब तक कई बार गहन पुनरीक्षण हुए हैं। इनमें वर्ष 1952, 1957, 1961, 1965-66, 1983-84, 1987-89, 1992-93-95 और वर्ष 2002-03 शामिल हैं। इन सभी वर्षों में एस.आई.आर. अर्थात गहन पुनरीक्षण हुआ है। इन सभी कालखंडों में अधिकांश समय विपक्ष की ही सरकारें देश में सत्ता में थीं। तब न तो लोकतंत्र खतरे में था, न संविधान पर संकट था और न ही चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए। फिर आज 2025 में जब चुनाव आयोग ने संवैधानिक जिम्मेदारी निभाते हुए मतदाता सूची के शुद्धिकरण का निर्णय लिया, तो अचानक लोकतंत्र खतरे में कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां नहीं चाहतीं कि देश में लोकतंत्र की शुद्धता बनी रहे, इसलिए वे अनाप-शनाप आरोप लगाती रहती हैं।
*प्रदेश सरकार कर रही तेजी से काम – रणबीर गंगवा*
कार्यक्रम में अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र का तेजी से विकास कर रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और उसका परिणाम है कि लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार हरियाणा में बनी है। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की न केवल हरियाणा प्रदेश अपितु पड़ोसी राज्यों में भी एक अलग पहचान बनी है और चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में जहां-जहां जनसभाएं की वहां हमारी पार्टी विजयी हुई है।
*हांसी को जिला बनाकर दी सौगात – विधायक विनोद भ्याना*
रैली के संयोजक व हांसी के विधायक विनोद भ्याना ने मंच से मुख्यमंत्री के समक्ष हांसी के विकास कार्यों की कई मांगें रखीं, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। विनोद भ्याना ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में गति दी है। उन्होंने हांसी को जिला बनाने की मांग स्वीकार किये जाने पर इसे बड़ी सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
*56 दिन की सरकार ने जीता भरोसा – मोहनलाल कौशिक*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने कहा कि हरियाणा में जब मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाला था, तब मात्र अपने 56 दिन के कार्यकाल में ही उन्होंने जनता के दिल जीता था, उसी का परिणाम है कि प्रदेश की जनता ने भारी जनादेश के साथ श्री नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा का मौका दिया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाते हुए सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ्ढा, हांसी विधायक विनोद भयाणा, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, महापौर प्रवीण पोपली, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, हिसार मार्केट कमेटी के चेयरमैन रविंद्र रॉकी, पूर्व सांसद डीपी वत्स, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, उपायुक्त महेंद्र पाल, हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, हिसार जिला प्रभारी जवाहर सैनी, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल बिढान, हांसी जिला प्रभारी दीपक शर्मा, राजपाल यादव, नरेश यादव, विधायक विनोद भयाणा के राजनीतिक सलाहकार दिनेश भूटानी, प्रेम वर्मा, तनुज खुराना सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Latest News Hansi : हरियाणा में मंगलवार को 23 वां जिला अस्तित्व में आ सकता है। इसके लिए हिसार जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने रैली स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी प्रतिनिधित्व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं विधायक विनोद भयाना का चेहरा भी हांसी को जिला बनाने की घोषणा को लेकर उत्साहित नजर आ रहा हैं।
हांसी को जिला ( Hansi New District in Haryana ) बनाने को लेकर पिछले काफी समय से मांग की जा रही है। हांसी शहर सदियों पुराना है और हांसी की धरोहर के किस्से भी काफी फेमस हैं। लेकिन आजाद भारत के बाद से हांसी आज तक जिले के रूप में अस्तित्व में नहीं आया है। कभी हंसी के किले से राजा की सियासत पूरे इलाके में चलती थी। हांसी का बड़सी गेट आज भी अपने शहर के अस्तित्व की पहचान रखे हुए हैं। समय-समय पर पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जिला बनाने की मांग उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हांसी दौरे के दृष्टिगत धारा-163 रहेगी लागू
हिसार डीसी महेंद्र पाल ने 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हांसी दौरे के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में वर्णित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल को ड्रोन नियम 2021 के तहत रेड जोन घोषित करते हुए निषेधाज्ञा के आदेश पारित किए गए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय सशस्त्र, किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने तथा वीवीआईपी मार्ग के कार्यक्रम स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ड्रोन उड़ाने व 75 मीटर के दायरे में सडक़ के दोनों तरफ कोई भी वाहन खड़ा करने को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
इस आदेश को जिला हिसार की प्रशासनिक वेबसाइट https://hisar.gov.in/hi/ पर अपलोड किया गया है। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य प्रावधानों के तहत दण्ड का भागी होगा।
हांसी के विधायक ( Hansi MLA ) विनोद भयाना ने भी मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा पटल पर भी जिला बनाने की मांग की गई है। साथ ही करीब एक सप्ताह पहले हरियाणा सरकार द्वारा जिला सब तहसील तहसील और उप मंडल बनाने को लेकर गठित की गई कैबिनेट कमेटी की मीटिंग में भी विधायक विनोद राणा पहुंचे थे। इस मीटिंग के बाद फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि इस बार हंसी को पूर्ण जिले का दर्जा मिल जाएगा।
सूत्रों से पता चला है कि हांसी को जिला बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए राजस्व विभाग ने जिले का मानचित्र ( Hansi district map ) भी तैयार कर लिया है। मेरी जानकारी के मुताबिक कि मानचित्र में हांसी पुलिस जिला के एरिया को ही फिलहाल शामिल किया गया है और जरूरत पड़ने पर इसमें दूसरे एरिया को भी शामिल किया जा सकता है।
हांसी जिला के अंतर्गत हांसी उपमंडल, नारनौंद उपमंडल के अलावा बास तहसील के गांवों को शामिल किया गया है। जबकि भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के काफी गांव हांसी जिले में शामिल होने पर अपनी रजामंदी दे चुके हैं। लेकिन इस पर अंतिम मोहर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लगनी बाकी है और वो इस पर क्या फैसला लेते हैं उसके लिए हमें मंगलवार दोपहर तक इंतजार करना होगा। अगर मुख्यमंत्री हांसी को जिला घोषित कर देते हैं तो क्षेत्र में विकास की कोई कमी रहेगी। क्योंकि नया जिला बनने के बाद विशेष पैकेज से हांसी एरिया का विकास करवाया जाएगा।
हरियाणा सरकार हांसी को पहले ही पुलिस जिला बनाकर साफ कर चुकी है कि आने वाले समय में हांसी को पूर्ण रूप से जिले का दर्जा दिया जाएगा। वहीं भाजपा और संघ में भी इसे जिला बनाने के अपनी कवायद पहले से ही तेज हरि झंडी दे दी थी और भाजपा ने हिसार से अलग हांसी का अलग जिला अध्यक्ष नियुक्त कर अलग से संगठन बनाया हुआ है। ऐसे में हांसी को जिला बनाने के चर्चाओं का बाजार पिछले एक सप्ताह से गर्माया हुआ है।
हांसी के विधायक ( Hansi MLA Vinod bhayana ) विनोद भयाना ने बताया कि जिला बनाने को लेकर उन्होंने अपनी पैरवी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला बनाने को लेकर सरकार के जो भी मापदंड है उन्हें भी पूरा किया गया है और राजस्व विभाग द्वारा हांसी पुलिस जिला के एरिया को ही जिले के एरिया में शामिल करने का मानचित्र तैयार किया गया है। इसमें प्राथमिक तौर पर हांसी, नारनौंद और बास तहसील के गांवों को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री की रैली स्थल का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा, यातायात व पार्किंग को लेकर पुलिस की एडवाइजरी
Hansi Breaking News : मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने रैली स्थल का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण तथा आपात स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पुलिस अधीक्षक हांसी ने बताया कि रैली स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों व वॉच टावरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), रिजर्व फोर्स, महिला पुलिस बल तथा ट्रैफिक पुलिस को विशेष रूप से तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से त्वरित व प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
रैली स्थल पर प्रवेश से पूर्व सुरक्षा जांच, बैरिकेडिंग, डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सघन चेकिंग करने के बाद ही रैली स्थल में प्रवेश किया जाएगा। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, अफवाह या अव्यवस्था की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस कर्मी को देने की अपील की गई है।
हांसी पुलिस द्वारा रैली में पहुंचने वाले आमजन से अपील की गई है कि— • हिसार व तोशाम की तरफ से आने वाले व्यक्ति रैली स्थल में तोशाम रोड़ की तरफ से प्रवेश करेंगे। • दिल्ली, भिवानी व जींद रोड की तरफ से आने वाले व्यक्ति न्यू ऑटो मार्केट उत्तर दिशा की ओर से प्रवेश कर पाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी • हिसार की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा
पुरानी ऑटो मार्केट
राधा एन्क्लेव (बस स्टैंड हांसी के नजदीक) पुराना कारखाना अंबेडकर चौक हांसी
तोशाम की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा :- न्यू ऑटो मार्केट के पीछे इम्प्लाइज कॉलोनी
• भिवानी, दिल्ली व जींद की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा :-
नजदीक काली देवी चौक से भिवानी रोड न्यू ऑटो मार्केट के अंदर
पुलिस अधीक्षक हांसी ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों व सुरक्षा जांच में सहयोग करें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि रैली शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
सिरसा बस स्टैंड के पास सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी सरकारी कार्यालय ( Fake government office ) का भंडाफोड़ किया था। लेकिन 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है और एक के बाद एक पुलिस इस मामले की परतों को उजागर कर रही है। पुलिस के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इस पर अधिक सरकारी कार्यालय में किसी बड़े व्यक्ति के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस जांच पूरी होने और आरोपी रामहेर की पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
हिसार सिरसा रोड़ पर पेट्रोल पंप और बस स्टैंड के नजदीक सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने करीब सवा महीने पहले छापेमारी कर समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्पलायमेंट सर्विसेस लिमिटेड ( भारत सरकार ) के नाम से करीब चार महीने से फर्जी सरकारी कार्यालय चल रहा था। धोखाधड़ी करने के लिए मुख्य आरोपित राममेहर पंडित ने आइसीआइसीआइ बैंक पंचकूला में हिसार जिले के गांव मिरकां और चिकनवास गांव के दो लोगों के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट ओपन करवाया था। ( Latest News Sirsa )
सिरसा पुलिस की टीम ने पंचकूला जाकर ICICI Bank Panchkula से इस खाते की पूरी डिटेल और जानकारी हासिल कर ली है जिससे पर्दाफाश हो गया है। जब पुलिस अधिकारियों से बैंक कर्मियों को इस फर्जी वाले का पता चला तो वह भी हैरान रह गए। पुलिस इस बैंक खाते की जनता से जांच कर रही है कि इस खाते के माध्यम से कितने रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है साथ ही बरामद ईमेल की भी जांच की जा रही है। ( Sirsa Fraud Case Update )
हिसार जिले के गांव राजपुरा के रहने वाले राममेहर पंडित ने सन् 2015 में चंडीगढ़ में भी इसी तरह फर्जी कार्यालय खुला था। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था लेकिन उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत ली हुई है। इस मामले में करीब डेढ करोड रुपए की फर्जी वाले का अनुमान लगाया जा रहा है। ( Siraa News Today )
राममेहर पंडित का फर्जी सरकारी कार्यालय सिरसा।
पुलिस जांच में सामने आया कि सन 2022 में आरोपी ने हिसार में भी फर्जी सरकारी कार्यालय (Fake government office ) खोलकर फर्जीवाड़ा किया है। इसके अलावा हिसार, भिवानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी फर्जी सरकारी कार्यालय खोलकर लोगों से रुपए थक चुका है। राममेहर पंडित ने फर्जीवाड़ा की शुरुआत हांसी में सरकारी कार्यालय खोलकर की थी। इस मामले में उसने शुरुआत में ही गांव राजपुरा और नारनौंद के आसपास के लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। लेकिन गांव और आसपास के लोगों के शिकार होने की वजह से भाईचारे में ही एक मामला सुलट गया था।
सूत्रों से पता चला है कि आरोपी राममेहर पंडित स्टेनोग्राफर है और उसे सरकारी नौकरी भी मिली थी। लेकिन उसने सरकारी नौकरी में भी फर्जी वादा करके सबको चौंका दिया था। इसके फर्जी बड़े की तरफ से इन दिनों उसके गांव और आसपास के इलाके में भी फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग तभी जुबान में कह रहे हैं कि इस पर किसी बड़े आदमी का हाथ है जिसकी वजह से इसे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने में मदद मिलती है और पुलिस से तब तक बचाव किया जाता है जब तक इस अग्रिम जमानत न मिल जाए।
अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने कार्यालय को ऐसी जगह पर करता था जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा होता था और उसके कार्यालय पर नजर पड़ने पर वह किसी न किसी काम के बहाने वहां पर आ जाएं। उसके बाद वह है लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ढाई से तीन लाख रुपए वसूलता था। इसके अलावा गरीब बीपीएल परिवार के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी वह प्रति फॉर्म के 1100 रुपए वसूल रहा था।
इस फर्जी वाले को अंजाम देने के लिए वह अपने Fake Government Office में फीमेल स्टाफ को रखता था और सिरसा में भी उसके फीमेल स्टाफ में 4 से 5 महिलाएं शामिल थी। ऑफिस में आने-जाने के लिए वह बोलोरो गाड़ी रखता था जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह बोलोरो गाड़ी किसी रोहतक जिले के व्यक्ति के नाम दर्ज है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी का नंबर हिसार जिले के हांसी का है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में लोकल कोई व्यक्ति इसके साथ जुड़ा हो सकता है क्योंकि राममेहर पंडित के गांव के पहले साधनों का रजिस्ट्रेशन हांसी उपमंडल कार्यालय में ही दर्ज होता था। लेकिन अब उसका गांव नारनौंद उपमंडल कार्यालय के अंतर्गत आता है। ( Narnaund News Today )
पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने फर्जी सरकारी कार्यालय के ऐसे नियम बनाए हुए थे ताकि किसी को शक ना हो कि वह सरकारी है या फर्जी है। जो स्टाफ उसने नियुक्त किया था और दिन की नियुक्ति करने का लालसा देकर वह लोगों को से ठगी कर रहा था उनके लिए नियम पहले ही बनाए हुए थे। नियमों के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी कार्यालय में आने में देरी करता है या छुट्टी मारता है तो उसकी सैलरी विभागीय आदेशानुसार काट ली जाएगी। इसके लिए अपने फर्जी सरकारी कार्यालय में एक सूचना पट्ट भी लगाया हुआ था। ताकि सबको ये सरकारी कार्यालय ही दिखाई पड़े और कोई शक की निगाहों से ना देखे। ( Latest News Hisar Hansi )
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राममेहर पंडित इसके Fake government office में आने वाले किसी भी आवेदक के फॉर्म अपने हाथ से नहीं भरता था बल्कि वहां पर रखे गए फीमेल स्टाफ से ही उनके फॉर्म फिल करवाता था। ताकि हैंडराइटिंग की वजह से अदालत में उसका बचाव किया जा सके। यह किसी कानूनी जानकारी के द्वारा दी गई हिदायत भी हो सकती है।
हरियाणा अब तक न्यूज की तफ्तीश में सामने आया है कि यह इस सरकारी फर्जी कार्यालय में प्रयोग करने के लिए गाड़ी को खरीदता था और उसकी पेमेंट करने के लिए लंबा समय लेता था। लेकिन बाद में पेमेंट नहीं होती और गाड़ी का असल मालिक पैसे के लिए चक्कर काट कर थक जाता और अपनी गाड़ी को ही वापस ले जाने पर मजबूर हो जाता है।
पता चला है कि Fake government office का मुख्य आरोपित राममेहर पंडित की पत्नी किसी राजनेता की रिश्तेदार है और अब तक इसको इतने बड़े फर्जीवाड़े से बचाने में भी उसी राजनेता का हाथ हो सकता है। लेकिन यह सब पुलिस जांच का विषय है। लोगों में चर्चा है कि राजनेता ने ही उसके परिवार को नारनौंद की एक कॉलोनी में रहने के लिए मकान दिया हुआ है। जहां पर यह आरोपी प्राप्त के अंधेरे में कभी कभार आता जाता भी है। गांव में केवल इसका छोटा भाई रहता है। जिसका इसके साथ कोई आना जाना शायद नहीं है।
Narnaund News : हिसार जिले के SDM कार्यालय Narnaund में गाड़ी के फर्जी कागजात तैयार कर क्रेटा गाड़ी अपने नाम करवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
नारनौंद एसडीएम कार्यालय में एक युवक ने क्रेटा गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए अप्लाई किया था और सभी कागजात SDM Office Narnaund में कार्यरत अमरदीप और मोनू के समक्ष पेश किया थे। जब एसडीएम कार्यालय में कार्यरत अमरदीप और मोनू ने कागजात की चेकिंग की तो उन्हें शक हुआ की है डॉक्यूमेंट फर्जी हैं। उन्होंने पूरा मामला तुरंत थी एसडीएम विकास यादव के संज्ञान में दिया और मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
नारनौंद थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव पनिहारी निवासी राहुल पुत्र राकेश ने किसी दूसरे के क्रेटा गाड़ी के कागजात फर्जी तरीके से तैयार करवा कर अपने नाम करवाने के लिए SDM Office Narnaund में अप्लाई किया था ताकि गाड़ी को वह धोखे से अपने नाम करवा सके। लेकिन एसडीएम कार्यालय स्टाफ की सूझबूझ से या धोखाधड़ी उजागर हो गई।
इस संबंध में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि गाड़ी के फर्जी कागजात पेश कर गाड़ी अपने नाम करवाने के मामले में पनिहारी गांव के राहुल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया था कि राहुल ने गाड़ी के फर्जी कागजात एसडीएम कार्यालय नारनौंद में पेश किए थे ताकि वह गाड़ी को अपने नाम करवा सके। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के विवादित बयान को लेकर नारनौद में हुई पंचायत, जाटों ने कर दिया ऐलान,
NarnaundMahapanchayat : हरियाणा के जींद जिले की सफीदों विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम द्वारा दिए गए विवादित बयान से जाट समाज के लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसको लेकर उनके गृह क्षेत्र के दादा देवराज पार्क स्थित हाल में एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में खापों के मोज लोगों सहित अन्य वर्गों के भी बुद्धिजीवी लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार प्रकट किया।
सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के खिलाफ यह पंचायत एडवोकेट जगत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मंच संचालन विश्व जाट महासभा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र डाटा ने किया। इस पंचायत में आसपास सहित दूर दराज के क्षेत्र से आए प्रबुद्ध व्यक्तियों ने समाज हित में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है ताकि जाट और ब्राह्मण समाज आपस में भिड़ जाए और राजनेताओं को इसका फायदा हो सके। ( Jat Samaj panchayat Narnaund )
पंचायत में आए सुभाष फौजी बालसमंद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम दो बार पहले नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रह चुके हैं और वो ना ही तो अकेले ब्राह्मण समाज के विधायक चुने गए थे बल्कि 36 बिरादरी के लोगों के मतदान से वह विधायक बने थे। क्योंकि कोई भी नेता अपनी बिरादरी के बलबूते वार्ड से पांच भी नहीं बन पाता।
ब्राह्मण समाज में पैदा होने की वजह से हर छोटा बड़ा व्यक्ति उन्हें दादा के नाम से पुकारता है लेकिन उन्हें अपनी मर्यादा में रहकर ऐसे बयान और भाषणों से बचना चाहिए जो समाज में दरार पैदा करने का काम करते हैं। उनकी गलत बयान बाजी की वजह से ही आज कुछ लोग उन्हें भला बुरा कह रहे हैं जबकि वही लोग उन्हें आज तक दादा गौतम के नाम से पुकारते रहे हैं।
सुभाष फौजी बालसमंद का वायरल वीडियो ध्यान से सुनने के लिए क्लिक करें
सुभाष फौजी ने कहा कि अगर सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने जिस तरीके से सार्वजनिक मंच से विवादित भाषा का प्रयोग करके जाट कॉम पर निशाना साधा था अगर वह इस तरह सार्वजनिक मंच से माफी मांगे और भविष्य में किसी भी बिरादरी के खिलाफ ऐसी बयान बाजी ना करने की शपथ लें तो उन्हें माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत बयानबाजी सफीदों विधायक रामकुमार गौतम और मुआना के सरपंच ने की है इसको पूरे ब्राह्मण समाज से जोड़कर नहीं देख सकते और ना ही उनका अपमान कर सकते हैं। क्योंकि गलती कुछ लोगों ने की है उससे पूरा समाज दौषी नहीं हो जाता। समाज 36 बिरादरी के ताने बाने से बना है। किसी का भी एक दूसरे के बगैर काम चलना संभव है।
किसान नेता दिलबाग हुड्डा हुड्डा का पूरा वीडियो देखें: क्लिक करें
किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने कहा कि तुम समय समय पर एम रियादित भाषा का प्रयोग करके समाज के कई वर्गों को अपने निशाने पर ले चुके हैं। इसी समाज ने उन्हें चौधर करने का मौका दिया लेकिन वह अपनी चौधरी का गलत प्रयोग करके समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्हें नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने से कोई आपत्ति नहीं है। वह खुश है कि एक किसान का बेटा अब भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। वह ऐसी गाड़ी पर बैठे हैं की चाहते हुए भी किसान के हक में हर फैसला नहीं ले सकते उनकी मजबूरी को किसान वर्ग अच्छे से समझता है।
उन्होंने कहा कि गांव देहात में रहने वाला हर 36 बिरादरी का व्यक्ति किसानी से जुड़ा हुआ है। चाहे वह जमीन का मालिक है या नहीं है यह बात की बात है लेकिन उसके घर का गुजारा खेती बाड़ी के धंधे से ही शुरू होता है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पार्टी चाहती तो प्रोफेसर राम बिलास शर्मा को भी मुख्यमंत्री बना दे तो जाट समाज को कोई एतराज नहीं क्योंकि भाजपा पार्टी को हरियाणा प्रदेश में खड़ा करने वाले एकमात्र वही नेता हैं।
दिलबाग हुड्डा ने कहा कि जिस समय विधानसभा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने रामकुमार गौतम पर तंज कसा था उसे समय उन्हें बड़ा दुख हुआ था कि एक बुजुर्ग विधायक के प्रति उनके ही बिरादरी के मंत्री की ऐसी छोटी सोच है। लेकिन रामकुमार गौतम ने जिस तरीके से जाट कोम को निशाने पर लेकर बयान दिया है उसे उनकी मानसिकता जल की और उन्हें अपनी गलती पर एहसास हुआ कि शायद अरविंद शर्मा ठीक थे और रामकुमार गौतम के प्रति उनकी सोच ही गलत थी।
उन्होंने कहा कि गौतम की इस बयान बाजी के बाद दोनों तरफ से गलत बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। जोकि गलत है। राजनेता अपनी राजनीतिक रोटी सीखने में कामयाब हो रहे हैं और हमारे भाईचारे में दरार पैदा हो रही है। हमें कोई भी ऐसी पोस्ट या रियल सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए जिससे हमारा भाईचारा बिगड़े। हमें भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए ना की आपसी तालमेल को खराब करने से बचना चाहिए।
सतवीर सिंह पूनिया ने कहा कि रामकुमार गौतम की जुबान अब नहीं बिगड़ी बल्कि शुरू से ही वह ऐसी बयान बाजी करते आ रहे हैं। कभी अपने निशाने पर किसी काम को ले लिया तो कभी किसी नेता को ले लिया। लेकिन उनसे अछूत कोई नहीं है। यह उन्होंने कहा कि 80 साल की उम्र होने पर उनकी जबान लड़खड़ा गई लेकिन उनकी जुबान तो जवानी पहले से ही लड़खड़ाती आई है। वह ऐसी बयान बाजी केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। जनता के हाथ में उनका विधायक बनाना था ना कि मंत्री बनाना। जनता ने विधायक बना दिया अब मंत्री बनाना या ना बनाना उनकी पार्टी का अंदरूनी फैसला है इसलिए वह जनता के सिर ठिकरा फोड़ना बंद कर दे।
किसान नेता का पंचायत में उत्तेजित बयान : वीडियो देखने के लिए– क्लिक करें
वक्ताओं के विचारों से एक बात तो साबित हुई की यह लड़ाई जाट ब्राह्मण समुदाय की नहीं बल्कि विधायक रामकुमार गौतम और मुआना के सरपंच के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ है। इसके बाद प्रदेश में दोनों जातियों के लोग एक दूसरे के खिलाफ कार्ताक्ष करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। खाप प्रतिनिधियों ने लोगों से गुजारिश की है कि वह कोई भी ऐसी पोस्ट ना करें जिससे दोनों समुदाय के भाईचारे में दरार पैदा हो। जाट ब्राह्मण दोनों उसे गाड़ी के दो पहिए हैं जिनके बगैर गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। लेकिन इन समाज में भाईचारे को मजबूत रखने के लिए लोगों को राजनीतिकों के बहकावे में आने से बचना होगा।
सभी वक्ता बार बार पानीपत जिले के गांव नौल्था के सरपंच नीरज शर्मा के बयान का हवाला देकर बोल रहे थे कि युवा उम्र में भी उनकी कितनी अच्छी सोच है और वो जात-पात से ऊपर उठकर बात कर रहे हैं। पहले के जमाने में छूआ छूत थी लेकिन अंदर जात-पात का जहर नहीं था। लेकिन आज छुआ छूत कम हो गई है, परंतु एक दूसरी जाति के प्रति अंदर जो जहर पाले हुए हैं वह सबसे खतरनाक है।
वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सरकार जात-पात को खत्म करने पर जोर दे रही है दूसरी तरफ सरकार में बैठे उनके ही नेता समाज को जात-पात में बांट कर अपनी राजनीतिक रोटियां सीखने में लगे हुए हैं। किसान नेता शीलू लोहान ने कहा कि सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम कभी भी अपने क्षेत्र में विकास, युवाओं को रोजगार, हॉस्पिटल में सुविधाओओं और स्कूलों में बच्चों को सही ढंग से शिक्षा के मुद्दे पर बात नहीं करते बल्कि वह एक दूसरे पर कटाक्ष करके लोगों का ध्यान क्षेत्र के विकास से भटका रहे हैं।
लोगों को समझना होगा कि कौन लोग अपने निजी फायदे के लिए इस तरह के भाषण बाजी कर रहा है और कौन लोग उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। बूरा आदमी किसी भी समाज में हो सकता है वह केवल जाट या ब्राह्मण समुदाय की बात नहीं है।
इस पंचायत में सभी वक्ताओं के विचार सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि सफीदों विधायक का गृह क्षेत्र सतरोल खाप में आता है। लेकिन ससुराल का के का चयन न होने की वजह से वह कोई भी निर्णय नहीं ले सकते। इसलिए इस मुद्दे पर पहले सतरोल खाप को निर्णय लेना होगा। उसके बाद ही आगामी रणनीति तय की जाएगी।
विश्व जाट महासभा के प्रदेश महासचिव उपेंद्र डाटा ने कहा कि लोगों को अपने विचारों और अमर्यादित भाषा पर नियंत्रण करना होगा। जो लोग प्रदेश में जात-पात का जहर घोलकर प्रदेश में भाईचारे को खराब करना चाह रहे हैं उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के बयान से पूरे प्रदेश के जाटों में ही नहीं बल्कि अन्य बिरादरी के लोगों में भी गुस्सा झलक रहा है। अगर वह सार्वजनिक मंच से माफी मांगते हैं तो जाट समाज उन्हें इस बार माफ करने पर विचार कर सकता है। लेकिन उन्हें अपने समर्थकों से भी मर्यादा में रहकर बयान बाजी करने की हिदायत देनी होगी।
अगर वह फिर भी नहीं मानते और हमने गलती को स्वीकार नहीं करते तो प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा आलाकमान से मिलकर ऐसे जनप्रतिनिधि की सदस्यता रद्द करने और पार्टी से निकलने की मांग करेंगे। क्योंकि पहले राजकुमार सैनी भाजपा में रहते हुए एक जाति विशेष के खिलाफ बयान बाजी करता था और अब सफीदों विधायक और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गलत बयानबाजी करके सरकार में मंत्री पद हथियाना चाहते हैं। उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे चाहे वह किसी पार्टी में शामिल हों। क्योंकि पार्टी में पद उन्हीं लोगों को मिलता है जो पार्टी की विचार धारा से जुड़ा हुआ हो। यह दल बदलू नेता हैं और केवल अपने निजी फायदे के लिए ही बात करते हैं।
इस अवसर पर जगत सिंह एडवोकेट, उपेंद्र डाटा, सुभाष फौजी, दिलबाग हुड्डा, सतबीर पूनिया, एडवोकेट हर्षदीप सिंह गिल, शीलू लोहान, संदीप लोहान, सुनील सिंहमार, सतबीर लोहान, बलवान लोहान, कुलदीप पूनिया, शमशेर चहल इत्यादि ने महापंचायत में अपने विचार प्रकट किए।
Hisar Latest News : हिसार जिले के खुशी नर्सिंग कॉलेज का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने हिसार में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि कॉलेज का चेयरमैन शराब के नशे में हॉस्टल के कमरों में ही नहीं बल्कि उनके बाथरूम में भी घुस जाता है। जो छात्राएं उनका विरोध करती हैं उन्हें प्रताड़ित किया जाता है जबकि अध्यक्ष के पक्ष में बोलने वाली छात्राओं के सरेआम कॉलेज में ही जन्मदिन पार्टी मनाई जाती है।
छात्राओं ने कहा कि खुशी नर्सिंग कॉलेज की इमारत पर रंग पेंट का कार्य चल हुआ है और उनके बाथरूम ऊपर दरवाजे तक नहीं है। दीवारों पर रंग पेंट करते समय कार्यक्रम को बाथरूम के अंदर का दृश्य भी साफ दिखाई देता है। वही रात के समय कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी शराब के नशे में हॉस्टल के कमरों में ही नहीं बल्कि उनके बाथरूम में भी घुस जाते हैं और उन्हें यौन उत्पीड़न किया जाता है।
चेयरमैन का विरोध करने पर प्रताड़ना, पीठू छात्राओं की कॉलेज में जन्मदिन पार्टी
Khushi Nursing College kagsar की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो छात्राएं खुशी नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश गोस्वामी व अन्य स्टाफ के किसी गलती का विरोध करती हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है जबकि अध्यक्ष को कॉर्पोरेट करने वाली छात्राओं की जन्मदिन पार्टी कॉलेज में ही धूमधाम से मनाई जाती है।
खुशी नर्सिंग कॉलेज का चेयरमैन जगदीश गोस्वामी महिला आयोग की टीम के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाता रहा कि उसे भी बोलने का मौका दिया जाए ताकि वह भी अपना पक्ष रख सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने कॉलेज में रहने वाली लड़कियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं, ताकि छात्राएं सुरक्षित रहे। लेकिन कुछ छात्राएं इसी का विरोध कर रही हैं।
खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर के चेयरमैन जगदीश गोस्वामी महिला आयोग की टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए।
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई दशक से वह कल चला रहे हैं लेकिन आज तक एक भी दाग उनकी छवि और कॉलेज पर नहीं लगा। लेकिन जैसे ही उन्होंने हॉस्टल इंचार्ज को नए नियुक्त किया और नए नियम लागू किए हैं तब से छात्राओं को तकलीफ होने लगी है। उन्होंने कालेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के पर्सनल पार्सल पर रोक लगाई है और सुबह उठकर उन्हें योग करवाया जाता है। जबकि श्याम के समय उन्हें एक्स्ट्रा क्लास में पढ़ाया जाता है जो कि किसी भी कॉलेज में ऐसा नहीं होता।
आपको बता दें कि हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया सहित पूरी टीम ने वीरवार को खुशी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया था। महिला आयोग की टीम नहीं कॉलेज में कई कमियां अपनी आंखों से देखते हुए उजागर की थी की कॉलेज के बाथरूम में नल नहीं है और ना ही पीने के पानी, साथ ही बाथरूम के दरवाजों पर कुंडी तक नहीं है। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा और उनकी गोपनीयता पर सवाल खड़े किए थे।
छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में केवल दो ही अध्यापिकाएं हैं और उनके सहारे ही उनकी पढ़ाई करवाई जा रही है जबकि प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को सीनियर छात्राओं से पढ़वाया जाता है। हिसार लघु सचिवालय स्थिति इस मीटिंग की कवरेज कर रहे पत्रकारों को रेनू भाटिया ने कवरेज करने से रोकते हुए बाहर जाने के लिए कह दिया ताकि छात्राएं अपनी समस्याएं खुलकर महिला आयोग की टीम के सामने रख सकें और उनकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाए।
पिछले कई दिनों से कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रही हैं कि उन्हें कॉलेज में गंदे गंदे गानों पर नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है साथ ही जो छात्राएं इसका विरोध करती है उन्हें प्रताड़ना दी जाती है। छात्राओं ने महिला आयोग की टीम के सामने बताया कि कॉलेज में दूध गर्म करने के भी ₹10 लिए जाते हैं और पानी गर्म लेने के लिए भी अलग से पैसे वसूले जाते हैं।
https://youtu.be/ubknvXI3o3g?si=0UO_1VJ4VT98uSvQ
रामकुमार गौतम विवाद : गौतम ने सैनी समाज और बानिया समाज को दी गाली; बुढ़ापे में ले लिया पंगा
खुशी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज में बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के नाम पर उनसे मोटी फीस तो वसूल ली जाती है लेकिन कॉलेज में ना तो उनको पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था है और ना ही स्वस्थ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि फीस और जूर्माने के नाम पर उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। कॉलेज में साफ सफाई भी ठीक तरह से नहीं है और यहां का पढ़ने का माहौल बिल्कुल खराब हो चुका है।
महिला आयोग की टीम ने वीरवार को खुशी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के दौरान छात्राओं उनके पैरेंट्स के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन और अध्यक्ष को भी हिसार लघु सचिवालय में उपस्थित होने के आदेश दिए थे ताकि वह दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की जांच को शुरू कर सकें। कॉलेज की छात्राओं द्वारा पिछले काफी समय से इस मामले को लेकर शिकायत की जा रही थी जिस प्रकार वही शुरू हो चुकी है।
महिला आयोग और जिला प्रशासन द्वारा जांच करने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी की छात्राओं के आरोपों में कितनी सच्चाई है और कितनी वह झूठ बोल रही हैं। वही कॉलेज चेयरमैन जगदीश गोस्वामी दावे कर रहे हैं कि उन्होंने कॉलेज में सख्त नियम बनाए हैं जिसकी वजह से उन पर बेवजह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यह सब तो पता जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसकी बातों में कितनी सच्चाई है। हरियाणा अब तक न्यूज़ किसी भी पक्ष के दावे और आरोपों की तस्दीक नहीं करता।
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल बस में अज्ञात परिस्थितियों में आग ( School Bus Fire ) लग गई। हादसा उसे समय हुआ जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को बस में बैठाकर बस चालक में बस को स्टार्ट किया करते ही आग लग गई। बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लगने से स्कूल में अफरातफरी मच गई।
आदर्श स्कूल लोहारी राघो की स्कूल बस में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की दोपहर बाद हिसार जिले के गांव लोहारी राघो स्थित आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छुट्टी अन्य दिनों की तरह ही अपने समय पर हुई थी। स्कूली छात्र घर जाने के लिए जैसे ही अपनी निर्धारित बस में सवार हुए और ड्राइवर ने सभी बच्चों के आने के बाद जैसे ही बस को स्टार्ट किया तो अचानक से बस में आग लगा गई।
आग इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर को कुछ समझने का मौका तक नहीं दिया। Aadarsh senior secondary School Lohari Ragho की स्कूल बस में लगी आग की वजह से चारों तरफ धुंआ ही धुआं उठता दिखाई देने लगा। स्कूल में आग लगी देख गांव के लोग भी भाग कर स्कूल में पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन अपने स्कूल बस को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया था। जिस पर काबू पाना स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रहा था।
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारी राघो की स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी।
समय रहते बस से नीचे उतारे बच्चे , थोड़ी सी चूक ले सकती थी दर्जनों बच्चों की जान
गनीमत ये रही कि बस को स्टार्ट करते ही जब बस चालक ने इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तब उसने सुझबुझ का परिचय देते हुए सभी बच्चों को बस से नीचे उतार दिया। लेकिन स्कूली बच्चों की बस में आग लगने से हुए हादसे के बाद सभी बच्चे डरे हुए हैं। साथ ही अभिभावक भी चिंतित हैं। क्योंकि अगर समय रहते बच्चों को बस से नीचे नहीं उतारा जाता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था।
शॉर्ट सर्किट से लगी स्कूल बस में आग – स्कूल संचलक
स्कूल संचालक नवीन ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब बच्चे अपने घर जाने के लिए बस में बैठे तो बस तलाक ने जैसे ही बस को स्टार्ट किया तो बस में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसकी वजह से बस में आग लग गई। लेकिन बस चालक के अनुभव और सुझबुझ से बड़ा हादसा होने से चल गया। ड्राइवर ने अध्यापकों की मदद से तुरंत ही बस में बैठे बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।
बड़ा हादसा होने पर टूटती है प्रशासन की नींद
शहरी क्षेत्रों में ऑटो में ठूस ठूस कर भरे स्कूली छात्र व दूसरे ऑटो में खड़े होकर स्कूल जाते हुए छात्र।
गौरतलब है कि स्कूल बसों में काफी बार सुरक्षा मानकों की कमी देखी गई है। जब कोई बड़ा हादसा होता है तो प्रशासन हादसे को लोगों के दिलों से निकालने के लिए आग पर मिट्टी डालने के लिए काम करता है, लेकिन चंद दिनों के बाद फिर से बच्चों को राम भरोसे छोड़ दिया जाता है। आजकल ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूलों में ही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे शहरी क्षेत्र में भी सरेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
अक्सर देखने में आता है कि बच्चों को स्कूल बसों में ठूस ठूस कर भरा जाता है। साथ ही शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में तो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को ऑटो में ले जाया जाता है जो कि अपने पूरे मानकों पर भी खरे नहीं है। बच्चों के साथ कोई हादसा होने पर प्रशासन चार दिनों तक एक्शन में नजर आता है लेकिन उसके बाद फिर से स्कूलों की कंडम बसें और अन्य वाहन सड़कों पर खुलेआम दौड़ते हुए नजर आते हैं।
प्राइवेट स्कूलों की अधिकांश स्कूल बसें ट्रांसपोर्ट विभाग के नियमों के मुताबिक नहीं तो अपनी फिटनेस साबित कर पाती हैं और ना ही उनके कागजात पूरे मिलते हैं। सरकार प्रशासन और निजी स्कूल संचालकों की लापरवाही कभी भी बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के निजी स्कूलों में तो बच्चों को तूड़े की तरह भरकर स्कूल तक ले जाया जाता है।
लेकिन अभिभावकों से निजी स्कूल संचालक ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं के नाम पर मोटी फीस वसूल करते हैं। दाखिले के समय तो अभिभावकों को दिखाया जाता है कि उनके बच्चों को स्कूल में इतनी बड़ी-बड़ी सुविधा ना मात्र फीस में ही उपलब्ध करवाई जाती हैं। अगर स्कूल बसों की बात करें तो दाखिले के समय एक-एक रूट पर चलाई जाती है ताकि छात्र आराम से सीट पर बैठकर अपने घर से स्कूल और स्कूल से घर तक आराम से सफर करें। लेकिन दाखिला बंद होने के बाद फिर से वही खेल शुरू हो जाता है। ताकि स्कूल संचालक अर्जित कर सकें।
खुशी नर्सिंग कॉलेज पहुंची महिला आयोग की टीम, कॉलेज का नजारा देख गुस्से से लाल पीली हुई महिला आयोग की चेयरपर्सन, कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं को किया तलब, पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री में, क्लिक हेयर पर टच करें,