नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Khushi Nursing College visit Haryana women aayog

Narnaund News Today : खुशी नर्सिंग कॉलेज ( Khushi Nursing College )  कागसर का विवाद और भी गहराता जा रहा है। ‌ वीरवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कॉलेज का दौरा कर निरीक्षण किया। ‌ उन्होंने कहा कि खुशी नर्सिंग कॉलेज नाम का ही खुशी है परंतु यहां पर खुशी देने वाली कोई बात नहीं है। ‌

 

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और कॉलेज प्रबंधनको किया तलब 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा हाल बताते हुए कहा कि लड़कियों के हॉस्टल के बाथरूम के नल में पानी नहीं है और दरवाजा बंद करने के लिए कुंडी नहीं है। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्राओं की समस्या सुनने के बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन ने छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन को भी जिला उपाध्यक्ष कार्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

 

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज का हाल देख भड़की महिला आयोग की चेयरपर्सन 

उन्होंने बताया कि कालेज परिसर में रंग रोगन का काम किया जा रहा है और यहां पर लगी लेबर को गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम के अंदर का दृश्य सीधा दिखाई दे रहा है। ऐसे में लड़कियां इस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मानसिक पीड़ा झेल रही हैं। छात्रों से बातचीत में भी उन्होंने कालेज के अध्यक्ष जगदीश और अन्य प्रबंधन पर भी अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही कॉलेज परिषद में लड़कियों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

 

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया गुरुवार को हिसार दौरे पर पहुंची थी। अचानक रेनू भाटिया खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर में पहुंची। उन्होंने छात्राओं से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि Khushi Nursing College में पढ़ने वाली छात्राओं की काफी शिकायतें मिली हैं। निरीक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों में से कुछ का सच सामने आया हैं कि कॉलेज में बुनियादी ढांचा ठीक नहीं है और उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है।

कॉलेज संचालक पर शराब के नशे में गर्ल्स हॉस्टल में घुसने का आरोप 

खुशी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने बताया कि कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश रात को शराब के नशे में गर्ल्स हॉस्टल में घुस आते हैं। साथ ही उनकी पत्नी भी बात-बात पर गालियां देती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में फीस जमा करवाने पर थोड़ा सा लेट होने पर भारी जुर्माना वसूला जाता है और उनकी पढ़ाई के लिए भी अध्यापकों की उचित व्यवस्था नहीं है। केवल दो ट्रेनर अध्यापिकाओं के सहारे उनकी पढ़ाई करवाई जा रही है।

 

नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में डर का माहौल 

छात्राओं ने बताया कि प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं को सीनियर छात्रों से कक्षा में पढ़ाया जाता है। जब यूनिवर्सिटी की टीम निरीक्षण करने के लिए आती है तो छात्राओं से ही काम लिया जाता है ताकि खुशी नर्सिंग कॉलेज की कमियां उजागर ना हों। कॉलेज में सुरक्षा का अभाव है। Khushi Nursing College संचालक जगदीश द्वारा रात को शराब के नशे में गर्ल्स हॉस्टल में आने से वह डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं।

कॉलेज हॉस्टल में पीने के पानी और भोजन की नहीं है व्यवस्था 

छात्राओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब वह फीस देने में थोड़ा सा लेट हो जाती है तो उन्हें Khushi Nursing College स्टाफ द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। फीस के हिसाब से खुशी नर्सिंग कॉलेज और हॉस्टल में बुनियादी सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। यहां पर छात्रों के लिए ना ही तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है और ना ही सही ढंग से भोजन का प्रबंध है। कॉलेज की साफ सफाई भी ठीक तरीके से नहीं करवाई जाती है।

 

छात्राओं ने बताया कि Khushi Nursing College परिसर में अगर कोई छात्र-छात्रा बीमार हो जाता है तो यहां पर डॉक्टर की कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही बीमारी का इलाज करवाने के लिए उन्हें बाहर हॉस्पिटल में जाने दिया जाता है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ से भी कॉलेज के हालात के बारे में जानकारी ली।

 

 

उन्होंने बताया कि Khushi Nursing College की हालत बहुत ही बदहाल हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इसके लिए कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं, कॉलेज प्रबंधन, इस मामले से जुड़े अधिकारियों को हिसार जिला उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को सुबह हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं। वहां पर छात्राओं के बयान लिखित में लिए जाएंगे। ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। छात्राओं के बयान दर्ज होने और उनकी जांच करने के बाद ही असल सच्चाई सामने आ पाएगी।

 

आपको बता दे की हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने देसी पत्रकार करमू को बुलाकर कॉलेज की कमियों को उजागर किया था। इस मामले में गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष के घुसने के मामले में पुलिस ने देसी पत्रकार करमू को गिरफ्तार भी कर लिया था। खुशी नर्सिंग कॉलेज में प्रताड़ना का शिकार छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और हांसी जींद रोड़ पर जाम लगाने के लिए भी पहुंची थी। लेकिन छात्राओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया था। डीएसपी विनोद शंकर और डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने लिखित शिकायत देने के 72 घंटे में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

 

छात्राओं के समर्थन में इनेलो पार्टी भी सड़कों पर उतराई और उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा छात्राओं के साथ किए गए व्यवहार को लेकर भी पुलिस प्रशासन की जमकर खींचाई कर पार्टी के राष्ट्रीय नेता उमेद लोहान ने चेतावनी दी थी कि अगर छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो इनेलो पार्टी कॉलेज पर ताला जड़ने का काम कर देगी

Hansi Jind road accident in Rajpura village

Hansi Jind Road Accident : हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा में वीरवार की दोपहर को एक गाड़ी चालक ने लापरवाही से अपनी गाड़ी को चलते हुए बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को बिना ब्रेक दिए ही मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास के ही घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गांव राजपुरा निवासी दीपक किसी काम से अपने बाइक पर सवार होकर अपने खेत की तरफ जा रहा था। जब वह गांव से हांसी रोड़ पर चढ़कर हरिजन चौके पास पहुंचा तो हांसी की तरफ से तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार दीपक सड़क पर गिर गया और दूर तक घसीटते हुए एक गड्ढे में गिर गया।

 

अपने घर के बाहर बैठे गांव के ही दर्शन, भोलू, कुलदीप इत्यादि हादसा होते देख दौड़कर युवक को उठाया और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना देने के लिए डायल पुलिस टीम को भी फोन मिलाया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फोन नहीं मिल पाया। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी इसके बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

 

गंभीर रूप से घायल दीपक को ग्रामीण और उसके परिजन उसे तुरंत ही गाड़ी का प्रबंध करके अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। गांव राजपुरा में हुए इस हादसे की पूरी तस्वीर गांव के ही एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी चालक हांसी की तरफ से एक ट्रक ट्राला जींद की तरफ जा रहा। इसी तरफ से ट्राले के पीछे एक गाड़ी आ रही थी और गाड़ी चालक ट्राली को ओवरटेक कर रहा था और दीपक जींद की तरफ से हांसी की तरफ बाइक पर जा रहा था की गाड़ी चालक ने लापरवाही से उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हुआ है।

 

ग्रामीणों में सरकार और प्रशासन से मांगती है कि उनका गांव हाईवे किनारे बसा हुआ है और इस हाइवे पर वाहनों की संख्या भी अधिक है तथा स्पीड में चलते हैं। गांव में तीन ब्रेकर तो बने हुए हैं लेकिन दो ब्रेकरों की ओर अधिक आवश्यकता है ताकि गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग सके और गांव में होने वाले हादसों पर नियंत्रण किया जा सके।

 

गांव राजपुरा में ही इस हादसे वाली जगह से 1 किलोमीटर दूर 31 अक्टूबर को हादसा हो गया था। इस हादसे में घायल युवा किसान करीब 40 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए मौत से हार गया था। आज हुए हादसे में घायल दीपक भी उसी परिवार से

CM Nayab Saini Will give gift to Hansi Vikas Rally

Hansi Vikas Rally : हरियाणा के हिसार में 16 दिसंबर को हांसी विकास रैली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भाजपा विधायक के साथ मिलकर संगठन में शामिल भाजपा पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है। हांसी को जिला बनाने को लेकर सट्टा बाजार भी एक्टिव हो गया है। हांसी को पूर्ण जिले का दर्जा 16 दिसंबर को मिलता है या नहीं इसका फैसला अभी गर्भ में है।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को बस स्टैंड के पास ऑटो मार्केट ग्राउंड में हांसी विकास रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री हांसी हल्के को सौगात तो देंगे। लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री इसी दिन जनता के बीच हांसी को पूर्ण जिले का दर्जा देने का काम भी कर सकते हैं। इससे पहले दो बार हांसी को पूर्ण रूप से जिला बनाने की घोषणा टल चुकी है।  ( Hisar Hansi News Today )

हांसी विधायक विनोद भयाना ने किया रैली स्थल का दौरा 

क्या विकास रैली में होगी हांसी जिला बनाने की घोषणा: जिला बनाने को लेकर क्या कहता है सट्टा बाजार, Hansi Vikas Rally
हांसी विकास रैली को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हांसी के विधायक विनोद भयाना व भाजपा हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी।

हांसी के विधायक विनोद भयाणा और भाजपा के हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रैली स्थल का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। भाजपा विधायक विनोद भयाना और अशोक सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को हांसी में बड़ी-बड़ी सौगातो का पिटारा लेकर आएंगे। लेकिन जिला बनाने की घोषणा करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अधिकार क्षेत्र की बात है उन्हें इस बात का नहीं पता।

दो बार हांसी जिला बनाने की घोषणा टली

विधायक विनोद भयाना ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा अचानक से हो गई अन्यथा हांसी जिला बने हुए 1 साल से अधिक का समय हो चुका होता। क्योंकि उसी दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरा मन बनाकर हांसी को जिला बनाने की घोषणा के लिए ही आए थे लेकिन अचानक से चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया। उसके बाद फिर से जिला बनाने की घोषणा को लेकर रैली रखी गई थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध गया था। जिसकी वजह से रैली को ऑपरेशन सिंदूर की वजह से स्थगित करना पड़ा था।

 

मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा नए जिले व तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कमेटी ने सभी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजने का निर्णय लिया था। इस कैबिनेट सब कमेटी में हांसी से विधायक विनोद भयाना कमेटी के सदस्य नहीं थे इसके बावजूद वे इस बैठक में शामिल सदस्यों में एक मात्र ऐसे विधायक थे जो इस बैठक में मौजूद थे। मीटिंग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सबमिट करने के बाद ही हांसी विकास रैली का सिलसिला शुरू हुआ और तुरंत बाद ही तारीख का भी ऐलान कर दिया। जिससे चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है कि इस बार मुख्यमंत्री हांसी को जिले का दर्जा देकर ही जाएंगे।

हांसी जिला बनाने को लेकर सट्टा बाजार भाव 

सट्टा बाजार में भी हांसी को जिला बनाने की घोषणा को लेकर सट्टेबाजी का धंधा शुरू हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि सट्टा बाजार में हांसी को जिला बनाने का रेट 1-4 चल रहा है। यानी हांसी को जिले का दर्जा मिलता है तो सट्टा लगाने वाले व्यक्ति को 1 रुपए के बदले चार रुपए मिलेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो रुपए लगाने को वाले के रुपए हजम हो जाएंगे।

 

इन क्षेत्रों को शामिल कर किया जाएगा नोर्म पूरा

हांसी को जिला बनाने की वर्षों से मांग उठती आ रही है। जिला बनाने के अधिकांश कंडिशनों को भी पूरा करने के साथ-साथ पुलिस जिला पहले से ही है। सूत्रों से पता चला है कि हांसी को जिला बनाने के बाद भिवानी जिले का बवानी खेड़ा क्षेत्र के कई गांवों को हांसी में शामिल किया जाएगा। वहीं सिवानी मंडी को भिवानी से हटाकर दोबारा फिर से हिसार का हिस्सा बनाया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को हांसी विकास रैली में क्या-क्या सौगाते देते हैं यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है। इसका पता तो रैली के दौरान ही साफ हो पाएगा। इतना जरूर है कि आने वाले 5 दिनों तक शहर से गांव तक घर से गली के चौराहे तक केवल इसी बात की चर्चा जोरों से चलती रहेगी।

 

 

विधायक विनोद भयाना ने इशारा किया 

हांसी के भाजपा विधायक विनोद भयाना ने कहा कि जिला बनने के बाद क्षेत्र का विकास होगा साथी व्यापारियों का धंधा भी बढ़ेगा। क्योंकि काफी एजेंसियां जिला लेवल पर ही दी जाती हैं और हांसी पुराना शहर होने के बावजूद और बड़े-बड़े व्यापारी केवल जिला ना होने की कंडीशन पूरी न करने की वजह से एजेंसी नहीं ला पा रहे। उन्होंने कई बार विधानसभा सहित मुख्यमंत्री से प्रश्न मुलाकात में भी जिला बनाने की मांग की गई है।

 

विधायक ने कहा कि सब कमेटी की मीटिंग में जहां-जहां से भी जिला बनाने का प्रस्ताव आया था कमेटी ने उन सब पर अपना विचार विमर्श करके रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेज दी है। कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट में हांसी को लेकर क्या रिपोर्ट तैयार की गई है इसका पता उन्हें नहीं है। लेकिन जिला बनने के सभी नार्म पूरे किए गए हैं। अगर मुख्यमंत्री रैली में जिला बनाने की घोषणा करते हैं तो यह हांसी क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी। 

 

नारनौंद के पूर्व विधायक एवं सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाटों पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के विधायक नहीं है। इतना जरूर है कि इस बार वह भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए हैं लेकिन वह कांग्रेस में भी रहे हैं और उन्होंने इनेलो के साथ गठबंधन में भी चुनाव लड़ा है साथ ही एक बार वह जननायक जनता पार्टी से भी विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। यह व्यक्ति की मनसा पर निर्भर करता है कि वह मंच पर किस तरह का भाषण दे रहे हैं और किसको टारगेट कर रहे हैं।

 

इसमें भाजपा नेताओं और संगठन की नहीं, यह उनकी अपनी निजी सोच है। वो किस बिरादरी के बारे में क्या सोचते हैं। भाजपा ने कभी भी एक बिरादरी की राजनीति नहीं की है बल्कि भाजपा 36 बिरादरी को साथ लेकर ही सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।

Hisar CM Flying Raid ration depo Sulchani narnaund

Narnaund CM Flying Raid : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित राशन डिपो संचालकों द्वारा राशन वितरण में पिछले काफी समय से गड़बड़ी की जा रही हैं। इसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग से की गई तो सीएम फ्लाइंग ने उपमंडल के सुलचानी व धर्मखेड़ी गांव दो गांव के राशन डिपो पर छापेमारी कर दी। गांव सुलचानी के राशन डिपो में भारी अनियमितता पाई गई। पुलिस नाम मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करती है।

सुलचानी गांव के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग रेड 

हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम सुनैना के नेतृत्व में बुधवार को हिसार जिले के गांव सुलचानी स्थित सरकारी राशन डिपो पर छापेमारी करने पहुंची। यह राशन डिपो गांव सुलचानी की ही रहने वाली रेखा रानी पत्नी नरेश कुमार के नाम से है। लेकिन कम प्राइम को ग्रामीणों ने बताया कि रेखा रानी इस डिपो का संचालन नहीं करती बल्कि कोई दूसरा अन्य करता है। जो ग्रामीणों के साथ राशन वितरण मैं गड़बड़ी कर सरकार और ग्रामीणों को चूना लगा रहा है।

 

सीएम फ्लाइंग की टीम ने डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति नरेश कुमार को मौके पर बुलाया लेकिन दोनों नहीं आए। सीएम फ्लाइंग रेड की सूचना मिलते हैं गांव के सरपंच मंजीत नंबरदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति सहित राशन वितरण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पिछले काफी समय से शिकायत की जा रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी कर बड़ी गड़बड़ी को पकड़ा है।

 

सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना ने बताया कि नारनौद क्षेत्र के राशन डिपो संचालकों द्वारा गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी। इन्हीं शिकायतों पर सीएम फ्लाइंग टीम ने गांव सुलचानी और धर्मखेड़ी राशन डिपो पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि गांव सुलचानी स्थित सरकारी राशन डिपो पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

 

सुलचानी  स्थित रेखा रानी के नाम पर अलाट राशन डिपो पर 16 क्विंटल गेहूं, 190 लीटर सरसों का तेल और 3 किलो चीनी रिकॉर्ड स्टॉक से अधिक पाई गई है। इसके अलावा बिना किसी मंजूरी के डिपो संचालक ने अलग-अलग जगह है अपने गोदाम बनाए हुए थे। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्द करवाई है और खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस राशन डिपो को सील कर दिया है।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि छापेमारी के दौरान डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति को मौके पर बुलाया गया था लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं आया। गांव के सरपंच मनजीत और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई है।

 

 

सुलचानी गांव के बाद सीएम फ्लाइंग टीम छापेमारी करने के लिए धर्मखेड़ी गांव के राशन डिपो पर पहुंची। सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां पर जसवंत सिंह के डिपो पर छापेमारी की जहां पर उसका रिकार्ड दुरुस्त नहीं पाया गया। छापेमार टीम द्वारा जब POS मशीन और स्टॉक चेक किया गया तो उसमें अंतर मिला जिससे बड़ी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। 

 

धर्म खेड़ी के जसवंत सिंह द्वारा चलाए जा रहे राशन डिपो में 80 किलोग्राम गेहूं, 6 किलो चीनी, 10 लीटर सरसों का तेल तय मानकों से अधिक पाया गया। इसके खिलाफ भी शिकायतें मिली थी और मौके पर मौजूद लोगों ने भी गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं।

 

छापेमारी के दौरान सामने आया कि इस डिपो पर सरकारी कांटे की जगह प्राइवेट कांटा रखा हुआ था। सीएम फ्लाइंग टीम ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजती है ताकि इसके खिलाफ खाद्य प्रति विभाग उचित कार्रवाई कर सके।

 

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गांव धर्म खेड़ी के राशन डिपो में वितरण में गड़बड़ी पाई गई है। इसकी रिपोर्ट बनाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजी जाएगी, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

 

इस टीम में हिसार रेंज की सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना, पुलिस विभाग से एएसआई सुरेंद्र, एचसी सुरेंद्र व विजय, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर संजीव, संदीप और सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र शामिल रहे।

 

जब इस बारे में हरियाणा अब तक न्यूज द्वारा डिपो संचालिका रेखा रानी और उसके पति से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया।

Hisar Hansi News: Haryana Police Action in criminal

 

अवैध हथियार व कारतूस मामले में तीसरा आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर, 5 कारतूस बरामद

Hisar Hansi News : सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने अवैध हथियार देशी कट्टा व 18 रौन्द मामले में तीसरे आरोपी सुभाष उर्फ भाषा पुत्र जोगीराम निवासी सिसाय बोलान को 5 रौंद सहित प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।

सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात एएसआई रवि ने बताया कि गत दिनो पहले आरोपी ने ने एक देशी कट्टा व 13 रौंद राजेंद्र उर्फ मिढ़ा निवासी सिसाय बोलान को व 5 रौन्द एक अपचारी बालक को दिए थे। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 5 कारतूस को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।

 

इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है व अपचारी बालक को जुवेनाइल कोर्ट के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया। आरोपी को बाद प्रोडक्शन वारंट न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ की जावेगी।

 

 

 

कोथ कलां से 25 लीटर लाहान सहित एक गिरफ्तार

Narnaund News: पुलिस चौकी मिर्चपुर ने 25 लीटर लाहान सहित कोथ कलां गांव में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारनौंद थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस चौकी मिर्चपुर प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयसिंह ने बताया कि पुलिस चौकी को गश्त पड़ताल दौरान गुप्त सुचना मिली थी एक व्यक्ति गांव कोथ में अपने खेत में अवैध लाहान दबाए हुए है अगर फौरी तौर पर चैकिंग की जावे तो मिल सकता है। पुलिस ने सुचना अनुसार बताए गए स्थान पर पहुंच कर गांव कोथ निवासी विरेन्द्र पुत्र मांगेराम के खेत की तलाशी ली।

 

मिर्चपुर चौकी पुलिस ने तलाशी के दौरान खेत में बने कमरे से 25 लीटर लाहान बरामद हुआ। लाहान को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना नारनौंद में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने विरेन्द्र पुत्र मांगेराम निवासी कोथ कलां को गिरफ्तार किया है।

 

मोबाइल फोन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Hisar City News Today : HTM थाना पुलिस ने एक कॉलोनी के मकान से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए इस मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोर के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

 

महावीर कॉलोनी हिसार स्थित मकान से मोबाइल फोन चोरी के मामले में एक आरोपी  पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा 2 मोबाइल फोन बरामद किए है। मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह ने बताया कि थाना HTM में महावीर कॉलोनी निवासी प्रेम ने उसके घर से 3 दिसंबर 2025 को रात को तीन मोबाइल फोन चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 क्वार्टर रोड निवासी सूरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा 2 मोबाइल बरामद किए है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

विकास नगर हांसी चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

Hansi City News : थाना शहर हांसी पुलिस ने विकास नगर स्थित घर से चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को दो साल बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

थाना शहर हांसी में तैनात एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वर्ष 2023 माह मई में विकास नगर हांसी निवासी उदय के घर से से इन्वेटर, बैटरी व घर का सामान चोरी कर लिया था। हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बादल उर्फ मिडा पुत्र महाबीर निवासी चार कुतूब गेट हांसी हाल खरी पुल जीन्द को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

Khushi nursing College Vivad latest News update 


इनेलो ने कॉलेज प्रशासन पर कार्यवाही व मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 


Latest News Update : हिसार जिले के नारनौंद स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर में छात्राओं के साथ किए जो रहे दुव्र्यवहार को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने ( इनेलो की एंट्री ) पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके उपरांत पार्टी की ओर से नारनौंद एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर कॉलेज संचालकों पर कार्यवाही व इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई।

 

नर्सिंग कॉलेज मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं हुई तो इनेलो की छात्र विंग जड़ेगी कॉलेज पर ताला : उमेद लोहान


उमेद लोहान ने कहा कि उक्त नर्सिंग कॉलेज के संचालकों ने मनमानी की सभी हदें पार कर रखी हैं। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मीडिया के समक्ष बताया है कि कॉलेज संचालक शराब के नशे में लड़कियों के हॉस्टल में घुस जाता है और उन्हें अश्लील गानों पर अपने साथ डांस करने के लिए कहता है। इसके अलावा कॉलेज में अन्य सुविधाएं व सुरक्षा संबंधी मानक व नियम भी पूरे नहीं हैं। इसके अलावा भी अन्य कई आरोप छात्राओं ने  कॉलेज संचालक व कॉलेज प्रशासन पर लगाए हैं।


उमेद लोहान ने कहा भाजपा सरकार में बहन-बेटियों कितनी महफूज हैं इसका यह जीता-जागता उदाहरण है। कुछ समय पहले हुआ मनीषा हत्याकांड भी सरकार की कानून व्यवस्था के फेलियर को दर्शाता है जिसकी गुत्थी आज तक सरकार नहीं सुलझा पाई है। मनीषा का परिवार आज भी न्याय की बाट जोह रहा है।

 

 


उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के संचालक सरकार से मिलीभगत करके मनमाने ढंग से कॉलेज चला रहे हैं। इसी कॉलेज की एक ओर ब्रांच सफीदों में भी है जहां छात्राओं को सीनियर छात्र ही पढ़ा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि सरकार के साथ मिलीभगत से यह सब खेल चल रहा है।

 

उमेद लोहान ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने उक्त कॉलेज के संचालकों पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं की और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो इनेलो की छात्र विंग आईएसओ कॉलेज के गेट पर ताला जड़ने का काम करेगी।  इस मामले में इनेलो पार्टी पूरी तरह से छात्राओं के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेगी।

 

 


उमेद लोहान ने पुलिस प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने छात्राओं के हॉस्टल में कवरेज करने गए एक पत्रकार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जबकि Khushi Nursing College kagsar का मालिक खुद भी उसी हॉस्टल में गया हुआ था उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया गया। यह सब मिलीभगत और पुलिस के भेदभावपूर्ण रवैये को दर्शाता है जितनी तत्परता पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार करने में दिखाई उतनी ही कॉलेज के संचालक को गिरफ्तार करने में दिखानी चाहिए थी।

 


उमेद लोहान ने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन जल्द ही Khushi Nursing College मामले में संज्ञान नहीं लेते तो कॉलेज पर ताला जडऩे के साथ-साथ छात्राओं के पक्ष में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। छात्राओं के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वाले कॉलेज के संचालक पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इसकी पूरी और गहनता से जांच करनी चाहिए और कॉलेज विश्वविद्यालय के मानकों को पूरा कर रहा है या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए।

 


इस अवसर पर उमेद लोहान के अलावा सतपाल काजला, विजय जैन, राजेश बिल्लू, साहिलदीप, सूरज कालीरामणा, दयानंद बुडाना, महाबीर मिर्चपुर, जयनारायण खेड़ी, रामपाल लौरा, राज भट्टी,  देवेंद्र काजल, कप्तान काजल, बसाऊ लोहान, अमित मोहला, शमशेर नाड़ा, बिल्लू मदनहेड़ी, आशीष सीसर, गौरव शर्मा, महताब सीसर, जोगा मिलकपुर, सतनाम माजरा, जयबीर कागसर, सज्जन लोहान, बोबल, महाबीर, जोगेंद्र मान, ज्ञानप्रकाश , कृष्ण काजल, कुलबीर ढिल्लू, सुनील दलाल, अशोक, रामेहर लोहान, राजबीर माढ़ा, हरीश ढांडा आदि मौजूद थे।

Hansi Narnaund News : NDPS Act Case Hisar

Hansi Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद में हांसी सीआईए पुलिस ने नहर किनारे से दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा नरम थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस ने भी अवैध शराब निकालने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं हांसी पुलिस ने सिसाय पुल चौकी पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर दो व्यक्ति को काबू किया है।

 

हांसी सीआईए पुलिस टीम नारनौद क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि नारनौंद के खांडा खेड़ी रोड़ पर स्थित नहर किनारे पुल से दो युवकों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई।

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान नारनौंद के वार्ड 4 निवासी सुनील उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार व नारनौद के ही रहने वाले आदित्य पुत्र अनूप के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को मोटरसाइकिल सहित कब किया है। नारनौंद थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

 

वहीं दूसरी तरफ खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस ने गांव कापड़ो से अवैध शराब निकालने और 100 लीटर लाहन बरामद के मामले में वांछित कापड़ो निवासी बलराज उर्फ बल्लड़ पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले ही इस मामले में नारनौंद थाना में केस दर्ज है

 

Hansi News : हांसी की सिसाय चौंकी पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को देसी शराब के 50 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा अभी तक दोनों के नाम की पुष्टि नहीं की है।

Khushi nursing College kagsar Vivad Narnaund News

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज ( Khushi nursing College ) की छात्राओं ने कॉलेज की कमियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राएं हांसी जींद रोड पर जाम लगाने के लिए जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस मामले में एक सोशल मीडिया पत्रकार को भी गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है।

खुशी नर्सिंग कॉलेज में सुविधाओं का टोटा 

नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया कि Khushi nursing College में गंदे गंदे गाने बजाए जा रहे हैं। छात्राओं का आरोप है कि इन अश्लील गानों पर छात्राओं को नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में सुविधा देने के नाम पर उनसे मोटी फीस वसूल कर ली गई, लेकिन कॉलेज में सुविधाओं के नाम की कोई चीज नहीं है। छात्राओं ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत काफी बार की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

देसी पत्रकार करमू गिरफ्तार 

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने Khushi nursing College की खामियों को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया के देसी पत्रकार करमू को बुलाकर वीडियो शूट करवाई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया। देसी पत्रकार के गिरफ्तार करने के विरोध में छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया और पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

हांसी जींद रोड़ जाम करने जा रही छात्राओं को पुलिस ने रोका 

मंगलवार को खुशी नर्सिंग कॉलेज की सैकड़ो छात्राएं विरोध प्रदर्शन करते हुए कागसर से राजथल गांव तक पैदल पहुंची। छात्राएं हांसी जींद रोड पर जाम लगाकर अपनी आवाज को को सरकार और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना चाहती थी। लेकिन डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने पुलिस बल के साथ छात्राओं के हाईवे पर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ही रोक लिया।

 

कॉलेज में अश्लील गानों पर नचाने के लिए मजबूर करने, मना करने पर प्रताड़ित करने का आरोप

डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और नारनौंद थाना प्रभारी रमेश कुमार ने छात्राओं को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं अधिकारियों की एक सुनने को तैयार नहीं थी। गुस्साई छात्राओं ने कहा कि Khushi nursing College और हॉस्टल में अश्लील गाने बजाकर उन्हें नाचने के लिए मजबूर किया जाता है और जब मना करता है तब उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। कॉलेज प्रशासन की यह गुंडागर्दी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नीति पर सरेआम कीचड़ उछाल रही है और सरकार कुछ नहीं कर पा रही।

 

छात्राओं ने देसी पत्रकार करमू को रिहा करने को लेकर भी जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि देसी पत्रकार करमू उनकी समस्याओं को उजागर करने के लिए गर्ल्स हॉस्टल में उनके बुलावे पर आए थे और कॉलेज के चेयरमैन ने खुद उन्हें अपने साथ ले जाकर एक-एक चीज कैमरे में शूट करवाई थी। लेकिन बाद में उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता तब तक वह शांत नहीं बैठेंगी

 

छात्राओं के हांसी जींद रोड पर जाम लगाने की प्लानिंग की पुलिस को भनक लग गई। जिसके तुरंत बाद नारनौंद के डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और नारनौंद थाना प्रभारी रमेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं की समस्या सुनकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं की जो भी समस्याएं हैं वह अधिकारियों के सामने रखें। इसके बाद पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करेगी।

इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा। उनकी जो भी समस्याएं हैं लिखित में वह प्रशासन को दें। प्रशासन उसके खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर करेगा। मामले की पूरी निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

उधर छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करवाया गया और दोषी कॉलेज पर बंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपने विरोध प्रदर्शन को तेज कर देगी। जिसके जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। छात्राओं ने कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है दूसरी तरफ बेटियों के लिए उनकी सुरक्षा के प्रति कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। खुशी नर्सिंग कॉलेज की तरफ से उन्हें पढ़ाई के नाम पर गलत तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।

इस संबंध में डीएसपी सिद्धार्थ विषयों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे पर जाम लगाने जा रही थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझा दिया है और उनकी समस्याओं को बड़ी बारीकी से सुनकर उनका समाधान करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। इस बारे में कॉलेज प्रबंधन से भी जवाब तलब किया जाएगा।

 

खुशी नर्सिंग कॉलेज कागसर के चेयरमैन से बातचीत करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया और कॉलेज का अन्य स्टाफ कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचता रहा। जब कॉलेज के फोन नंबर पर बातचीत की गई तो फोन पर बातचीत करने वाले ने अपना नाम बताने से मना कर दिया और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Jind Bhiwani Road Accident in Narnaund area 

Narnaund News : जींद भिवानी रोड़ पर नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन के पास एक बाइक अज्ञात परिस्थितियों में हादसे ( Jind Bhiwani Road Accident ) का शिकार हो गई। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जिनमें से एक युवक की क़रीब एक महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में लगी हुई है।

 

उगालन गांव के पास हादसा 

रविवार की रात को तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जींद से गांव उगालन आ रहे थे। जब वह गांव के नजदीक पहुंचे तो जींद भिवानी रोड़ पर गांव उगालन के नजदीक उनकी बाइक अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर गढ़ों में गिर गई। बाइक के गिरने से तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया।

 

हादसे की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस जींद के नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतक दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

बाइक सवार युवकों की पहचान गांव उगालन निवासी 22 वर्षीय अंकुश और 27 वर्षीय संजीव और 22 वर्षीय मनमोहन के रूप में हुई है। जिनमें से अंकुश और मनमोहन की मौत हो गई, जबकि संजय की गंभीर हालत बनी हुई है। हिसार जिले के गांव उगालन निवासी मृतक अंकुश की शादी करीब 1 महीने पहले ही हुई थी। वहीं मृतक मनमोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

 

अंकुश मनमोहन और संजीव तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं और तीनों एक साथ ही गांव से काम करने के लिए शहर आते जाते थे। गांव के दो युवकों की एक साथ मौत होने से मातम पसरा हुआ है। सोमवार दोपहर बाद दोनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

नारनौंद सड़क हादसे में घायल किसान की मौत,

नारनौंद उचाना रोड़ पर कार की टक्कर लगने से महिला की मौत, कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिरी,

नरवाना में सिलेंडर ब्लास्ट, चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, घर जलकर राख, परिवार ने भाग कर बचाई जान,

Narnaund Uchana Road Accident in Kheri jalab

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उचाना रोड ( Road Accident ) पर कार की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार से नियंत्रण को बैठा और उसकी कार मसूदपुर माइनर में जा गिरी। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

शनिवार की शाम को नारनौंद उचाना रोड पर कुछ महिलाएं खेड़ी जालब गांव के पास मसूदपुर माइनर के नजदीक लकड़ी इक्ट्ठी करने में लगी हुई थी। इसी दौरान एक महिला को कार ने टक्कर मार दी। महिला को टक्कर करने के बाद कार चालक नियंत्रण को बैठा और उसकी गाड़ी मसूदपुर माइनर में जा गिरी।

 

गाड़ी की टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उसके साथ की महिलाओं ने राहगीरों की मदद से उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही खेती चोपड़ा चौकी से पुलिस हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया।

 

मृतक महिला की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव बनवासा निवासी 37 वर्षीय शीला के रूप में हुई है। शिलाकली 15 दिन पहले अपने मायके गांव खेड़ी जालब आई थी। शनिवार के शाम को वह अपने पड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए स्थित मसूदपुर माइनर के नजदीक गई हुई थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई और उसमें उसकी मौत हो गई। ‌

 

खेड़ी चौपटा चौंकी पुलिस को दी शिकायत में मृतक महिला शीला के बेटे सुनील ने आरोप लगाते हो बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही और तेज स्पीड की वजह से हुआ है। गाड़ी चालक इस हाथ से और उसकी मां की मौत का जिम्मेवार है। नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

Accident in Hansi Jind Road : खेत में जाते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा

Accident in Hansi : हांसी जींद रोड़ पर नारनौंद क्षेत्र के गांव राजपुरा में करीब 40 दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल हुए किसान की उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। मृतक किसान खेत में धान की फसल की रखवाली के लिए जा रहा था कि अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

मिली जानकारी के मुताबिक गांव राजपुरा निवासी किसान पवन उर्फ पोना अपने खेत में धान की फसल की कटाई हाथ से करवा रहा था। 31 अक्टूबर की शाम को जब किसान पवन बाइक पर सवार होकर खेत में फसल की रखवाली करने के लिए जा रहा था तो हांसी जींद रोड़ पर गांव राजपुरा से ढाणी ब्राह्मण की तरफ संदीप के खेत के पास अज्ञात गाड़ी चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। ( Narnaund News Today )

 

गाड़ी की टक्कर लगने से किसान पवन उर्फ पोना बाइक सहित गाड़ी के नीचे फंस गया था। गाड़ी चालक पवन उर्फ पोना को बेरहमी से दूर तक घसीटने के बाद उसे एक साइड में फेंक कर भाग गया था। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसको उपचार के लिए जिंदल हॉस्पिटल हिसार में भर्ती करवाया।

 

मृतक किसान पवन उर्फ पोना राजपुरा।‌

जिंदल हॉस्पिटल हिसार में करीब एक महीने जिंदगी और मौत से जंग लड़ता रहा लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। उसके बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जहां पर करीब 10 दिन तक उपचार चला और रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने इस संबंध में पहले ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस एक महीना बीत जाने के बाद भी हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई।

 ग्रामीणों ने बताया कि किसान पवन उर्फ पोना के साथ हुए हादसे के बाद उसके उपचार में इतना पैसा खर्च हो गया कि उसके छोटे छोटे नासमझ बच्चे कर्जदार हो गए हैं। सरकार और प्रशासन को इस पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए और राजनेताओं व समाजसेवी लोगों को भी इसकी मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ने चाहिए। ताकि मृतक किसान पवन उर्फ पोना की मजबूर पत्नी अपने बच्चों का लालन पालन ठीक तरह से कर पाए।

मृतक किसान पवन उर्फ पोना दो बच्चों का पिता है और उसके दोनों बच्चे अभी स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं। वो अपने पीछे बुजुर्ग मां, पत्नी और दोनों नाबालिग बच्चों को छोड़कर गया है। उसका एक बड़ा भाई भी है जो शादीशुदा है। उसके पिता की काफी साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में कमाने वाला केवल पवन कुमार उर्फ पोना ही था।

 नारनौद में कार की टक्कर लगने से महिला की मौत,

नारनौंद में बिजली लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू, विजिलेंस टीम ने किसान से रिश्वत लेते पकड़ा, पूरी न्यूज पढ़ें

 

धनाना गांव में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जाने पूरी हकीकत,