नारनौंद

नारनौंद समाचार (Narnaund News) सिर्फ खबरें नहीं, बल्कि क्षेत्र की सच्ची आवाज है। यहां सत्ता, प्रशासन और सिस्टम से जुड़े हर फैसले की जमीनी सच्चाई सामने लाई जाती है। नारनौंद में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और इसका आम जनता पर क्या असर पड़ेगा—हर खबर इसी दृष्टिकोण से प्रकाशित की जाती है।

Narnaund News कैटेगरी में आपको मिलेंगी ब्रेकिंग न्यूज, पुलिस व क्राइम रिपोर्ट, राजनीतिक उठापटक, किसान आंदोलन व मंडी भाव, सरकारी योजनाओं का विश्लेषण, और स्थानीय विकास कार्यों की पड़ताल। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक और सशक्त बनाना है।

अगर आप Google पर Narnaund News, नारनौंद की ताजा खबर, या नारनौंद ब्रेकिंग न्यूज ( Narnaund breaking News) सर्च करते हैं, तो यह कैटेगरी आपको तेज, भरोसेमंद और निष्पक्ष जानकारी देने के लिए समर्पित है।

{
“@context”: “https://schema.org”,
“@type”: “NewsArticle”,
“mainEntityOfPage”: {
“@type”: “WebPage”,
“@id”: “https://www.haryana-news.in/hansi/”
},
“headline”: “Narnaund News “,
“description”: “Narnaund News, Abtak Haryana News पर नारनौंद की ताजा और विश्वसनीय खबरें पढ़ें। राजनीति, अपराध, शिक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले

Narnaund news today, Narnaund news today live, Narnaund news death, Narnaund Breaking News, Breaking News Narnaund, Latest Narnaund News Today, Narnaund Latest News in Hindi, Narnaund Crime News, Narnaund Chori News, Narnaund Person Missing, Narnaund Murder, Narnaund Road Accident News, Narnaund School News, Narnaund Accident News, Narnaund Police News, Narnaund Area Pin Code, Narnaund Area Village News, Narnaund Hospital News, Narnaund College, Kheri Chopta News, Koth Kalan Village News, Koth Kalan Baba kala Peer Math News, Narnaund School Result, Narnaund Girl Missing, Narnaund women Missing, Hansi News Today, Hansi ki Aawaj, HBN Hansi News, Hansi breaking News, Latest News in Hansi, news in Hansi, Hansi video news,Hansi समाचार,daily news,Hansi,Hansi breaking news,Hansi local news ,local news,Hansi लोकल न्यूज,लोकल न्यूज,Hansi न्यूज,news in Hissar, Hissar video news,Hissar समाचार,Hissar,Hissar breaking news,Hissar local news ,Hissar लोकल न्यूज, Hissar न्यूज,news in Haryana, Haryana video news,Haryana समाचार,Haryana,Haryana breaking news,Haryana local news,Haryana लोकल न्यूज,Haryana न्यूज, Uchana News, Hansi Hisar News,”,
“image”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”,
“author”: {
“@type”: “Person”,
“name”: “Sunil Kohar”,
“url”: “https://i0.wp.com/www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Image-2025-06-02-at-12.02.49-PM.jpeg?resize=300%2C133&ssl=1”
},
“publisher”: {
“@type”: “Organization”,
“name”: “Abtak Haryana News”,
“logo”: {
“@type”: “ImageObject”,
“url”: “https://www.haryana-news.in/”
}
},
“datePublished”: “2025-07-13”,
“dateModified”: “2025-07-13”
}

Sisai lohari Road illegal weapons hansi crime

Hansi Crime News : हांसी सीआईए पुलिस ने सिसाय लोहारी रोड़ पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार और भारी मात्रा में कारतूस्सों सहित काबू किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

हांसी सीआईए पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि सिसाय लोहारी राघो रोड़ पर एक युवक देसी कट्टा ( अवैध पिस्तौल) और भारी मात्रा में कारतूस लेकर जाने वाला है। पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात एएसआई सम्मत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

 

एएसआई सम्मत कुमार की टीम ने बताए गए समय पर सिसाय लोहारी रोड़ पर छापेमारीकर दी। छापेमारी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए होली के मुताबिक वहां पर एक युवक मिला जिसे पुलिस ने काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल ( देसी कट्टा) और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

 

CIA Police Hansi टीम काबू किए गए युवक को हिरासत में लेकर सदर थाना हांसी पहुंची। युवक के कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल और कारतूसों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उसके खिलाफ सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। सीआईए पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव सिसाय बोलान निवासी राजेंद्र उर्फ मिढ्ढा पुत्र जोगीराम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पंकज सुमैया लव स्टोरी, बेंगलुरु से महिला नाबालिग आशिक से मिलने पहुंची हरियाणा,

मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, रात को रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े,

Narnaund Chori Case Chor yashpal Budana arrest

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद शहर स्थित एक दुकान से नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Narnaund chori case update )

 

नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव मोठ रांगड़ान निवासी नितिन पुत्र अनिल ने बताया कि उसने नारनौद कस्बे के पुराने बस स्टैंड से हांसी रोड़ पर खुराना बैकरी के नाम से दुकान की हुई है। 23 नवंबर की शाम को करीब 5: बजे उसकी दुकान पर एक युवक बुडाना गांव से शादी का सामान लेने के लिए आया। जब मै उसके द्वारा बताया हुआ सामान निकालने लगे तो पीछे से (chocolate, cigrate, poporn) उठ के अपनी जेब में डाल लिया। उसके साथ गाड़ी में बैठे 2 अन्य भी उसकी आंखों में धूल झोंककर दुकान में रखी करीब 16 हजार रुपए की नगदी को चोरी करके फरार हो गया।

 

नितिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीक की सहायता से चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Narnaund News: नारनौंद दुकान से नगदी चोरी; बुडाना गांव का चोर पहुंचा सलाखों के पीछे
नारनौंद दुकान में चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया चोर यशपाल बुडाना पुलिस गिरफ्त में बैठा हुआ।

नारनौंद थाना पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान गांव बुडाना निवासी यशपाल पुत्र छबीलदास के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने नितिन की दुकान से हजारों रुपए की नगदी की चोरी की वारदात को कबूल कर लिया और उसके पास से चोरी की गई रकम भी बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

नारनौंद विधायक की हुई किरकिरी, जाने पूरा मामला,

नारनौंद जमीनी विवाद में बुजुर्ग पर हमला,

हिसार से चलने वाली व हिसार होकर गुजरने वाली ट्रेनें रद्द,

सीएससी सेंटर पर धोखाधड़ी, हिसार सीएम फ्लाइंग रेड से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का पर्दाफाश,

Narnaund jamini Vivad: Kisan per Hamla

Narnaund jamini Vivad :  हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव खांडा खेड़ी में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में उसे समय नया मोड़ आ गया जब खेत में गए बुजुर्ग पर उसके भाई के परिजनों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी वजीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे भिवानी में रहते हैं। जबकि वह गांव में रहकर अपनी खेती बाड़ी का काम संभलता है। वजीर ने पुलिस को बताया कि खेत की जमीन को लेकर उसका उसके भाई पूर्ण देव के साथ काफी समय से झगड़ा चल आ रहा है और यह केस इन दिनों पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में विचाराधीन है। ( Narnaund News Today )

 

वजीर ने बताया कि मंगलवार की शाम को जब हुआ खेत में घूमने के लिए गया तो देखा कि वहां पर जिस जमीन पर उसका कब्जा है उसके जुताई की जा रही है। यहां पर उसकी भाभी धर्म कौर, बास निवासी पूनम और रीना भी मौजूद थी। अपने खेत में जुताई करने का जब उसने विरोध किया तो टेकराम, अमित और सुमित ने उसे पकड़ लिया। जबकि उसकी पूनम और रीना ने उसे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। वजीर ने आरोप लगाया कि उसके साथ इस झगड़े में उसके खेत के पड़ोसी मनदीप ने भी दूसरे पक्ष का साथ देते हुए उसे पर हमला किया। ( Hansi News Today )

 

वजीर ने बताया कि खेत के दूसरे पड़ोसी ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो उसकी पत्नी भलकौर भिवानी से खांडा खेड़ी गांव पहुंची। उसको लगी चोटों को देखते हुए उसे उपचार के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। नारनौंद थाना पुलिस ने बुजुर्ग किसान वजीर सिंह की शिकायत पर टेकराम, अमित, सुमित, मनदीप, धर्म कौर, पूनम और रीना के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Crime News in Hindi )

 

पुलिस को दिए बयान में गुर्जरों के किस वजीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद उनका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चला हुआ है। कोर्ट ने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि जब तक कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना था तब तक जिस जमीन पर जिस व्यक्ति का कब्जा है वह इस तरीके से उसे जमीन पर अपनी खेती बाड़ी करता रहेगा। जबकि उसके भाई का परिवार बार-बार उसकी भी जमीन को कब्जाना चाह रहा है। इसी रन जिसके तहत उसे पर हमला किया गया है और यह हमला मंगलवार को किया गया था।

 

नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ की उड़ी खिली, ताजा मामला, चारों तरफ से घिरे विधायक,

बड़े भाई की हत्या कर छोटा फरार, मंगलवार शाम को हुआ था दोनों के बीच झगड़ा,

हिसार में गरजे किसान, सुरेश कोथ के बिगड़े बोल, भाजपा विधायक रामकुमार गौतम पर की अभद्र टिप्पणी,

MLA jassi petwar narnaund  controversy help 

 

Narnaund News : हरियाणा की नारनौंद विधानसभा इस समय सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसको लेकर नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ( MLA Jassi Petwar ) की इन दिनों खुब खिली उड़ रही है। लोगों उनमें किसी आम आदमी से भी छोटी मानसिकता देख रहे हैं और तरह तरह के कमेंट कर पोस्ट वायरल कर रहे हैं। मामला हाल ही के दिनों में गांव खेड़ी जालब व पाली गांव में पशुपालकों के पशुओं से जुड़ा हुआ है। विपक्षी नेता भी उन पर निशाना साध रहे हैं।

वजह है कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ( MLA Jassi Petwar ) द्वारा हाल ही में दो अलग-अलग गांवों में पशुपालकों की लाखों रुपये की भैंसों की मौत पर “सिर्फ 21-21 हजार रुपये” की आर्थिक सहायता देना। आरोप है कि नुकसान लाखों में था, लेकिन सहायता एक ही रकम — 21,000 रुपये — पर सीमित रही।

इस घटना ने हल्के की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ कांग्रेस समर्थक इसे “मानवीय पहल” बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आम लोग और विपक्ष इसे “दिखावटी मदद” करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो इसमें मीम्स, वीडियो और आलोचनाओं की बाढ़ सी आ गई है, जिसने विधायक को विवादों के केंद्र में ला दिया है।

 

विधायक जस्सी पेटवाड़ घटना होने पर खुद मौके पर पूरे तामझाम के साथ पहुंच जाते हैं और कैमरामैनों से शूट करवा कर सोशल मीडिया पर इस कदर पोस्ट करते हैं कि मानव उनसे बड़ा मसीहा हल्के की जनता के लिए कोई नहीं है जबकि स्थिति इसके बिलकुल विपरीत है और वह सोशल मीडिया के ही विधायक बनकर रह गए हैं।

 

खेड़ी जालब में पशुपालक की लाखों की भैंसें मौत के बाद विवाद भड़का

विवाद की शुरुआत नारनौंद हल्के के गांव खेड़ी जालब से हुई। यहां एक पशुपालक की कई भैंसों की अचानक मौत हो गई, जिससे उसका भारी आर्थिक नुकसान हो गया। बताया जाता है कि भैंसें महंगी नस्ल की थीं और उनकी कीमत लाखों रुपये के आसपास थी।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पशुपालक को 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

 

लेकिन हैरानी की बात यह रही कि गांव और आस-पास के लोगों ने पीड़ित की मदद के लिए विधायक से ज्यादा नकद राशि इकट्ठी कर दी। कई लोगों ने मिलकर उसे लाखों रुपये की मदद देने का दावा किया।

यही तुलना विवाद की वजह बनी

  • विधायक की सहायता: 21,000 रुपये
  • गांव वालों की मदद: लाखों रुपये (कई गुना अधिक)

इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे हैं कि जब एक जनप्रतिनिधि के पास बड़ी राशि, फंड और राजनीतिक क्षमता होती है, तो वह सिर्फ 21 हजार रुपये की राशि क्यों देता है? जबकि चुनाव में लोगों ने दिल खोलकर कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ की तन मन के साथ साथ लाखों रुपए से खुब मदद की थी। जबकि चुनाव में पैसा लेना और देना गैर कानूनी है। लेकिन जब जरुरतमंद लोगों को देने की बात आती है तो सिर्फ 21 हजार रुपए। चुनाव में जिस पत्रकार से खबरें बनवाई उसे ठेंगा दिखाया दिया। जोकि क्षेत्र का ईमानदार व गरीब है। क्या यही समाज सेवा करने के लिए हल्के की जनता ने उन्हें विधायक चुना है। जो जनता की समस्याएं दूर करने और हल्के का विकास करवाने की बातें चुनाव जीतने के बाद हवा हवाई हो गई।

 

गांव खेड़ी जालब हल्का नारनौंद दीपक पंडित की 6 भैंस अचानक किसी कारण से मर गई थी। वह दीपक किसान 2 बीघे जमीन और पाँच भाइयों में बंटती है तो जमीन ना के बराबर ही है लेकिन पशुओ से ही इनका परिवार चल रहा था तो सभी पशु मरने के बाद पूरा परिवार टूट गया था, इसी बीच फिर समाज को पता चला फिर सामाजिक लोगो ने इस प्रकार मदद की,,,
समाजसेवी Ranbir Singh Lohan ने 1 लाख 25 हजार की कटड़ी वाली भैंस बांध दी और 53000₹ नकद दिए,

5 दिन की ब्याई हुई भैंस पवन बैनीवाल भाई जो नाड़ा गांव से है और इंग्लैंड में रहते हैं उन्होंने 1 लाख 5 हजार की भैंस दी और 21000₹ नकद दिए

हमारे नारनौंद हल्के से पूर्व वित्तमंत्री Captain Abhimanyu ने 31000₹ से मदद की

हमारे नारनौंद हल्के से वर्तमान विधायक Jassi Petwar ने 21000₹ से मदद की

गांव पेटवाड़ से Sonia Doohan जी ने 21000₹ से इस परिवार की मदद की

समाजसेवी Harsh Chhikara ने 21000₹ से मदद की और बहुत से सामाजिक लोगों ने और किसान संगठनों ने या टोल कमेटी द्वारा 11000-11000, 21000-21000 से मदद की गई है …. 23 Nov 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर न्यूज तैयार की गई है।

पंडित दीपक शर्मा ने आँखो में आँसू भर कर सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आज इस दुख की घड़ी में आप लोगों ने मेरा जो साथ दिया है वह जिंदगी भर नहीं भूल सकता।
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार रणबीर सिंह लोहान आपका बहुत बहुत शुभकामनाएं। Ranbir Lohan Narnaund

 

हालांकि पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की तरफ से भी 31000 की ही आर्थिक मदद की गई है परंतु सोशल मीडिया पर निशाने पर हाल के नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ पर ही तंज कसा जा रहा है। लोगों का कहना है कि कप्तान ने नहीं तो कभी चुनाव में लोगों से पैसे लिए और ना ही लोगों की मदद करने से पीछे हटे चाहे वह छोटी सी क्यों ना हो। लेकिन विधायक जस्सी पेटवाड़ ने तो गरीब किसान होने का ढोंग करते हुए सब कुछ बिकने की झूठ बोलकर जनता के वोट ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपए चुनाव में ठग लिए। आज हल्के की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

पाली गांव में 6 भैंसों की मौत — फिर वही “21 हजार रुपये”

मामला यहीं नहीं रुका। कुछ ही दिन बाद हल्के के पाली गांव में भी एक बड़ी घटना सामने आई, जहां एक पशुपालक की 6 भैंसें रहस्यमय बीमारी के कारण मर गईं। इस किसान का नुकसान लगभग 10 लाख रुपये के आसपास बताया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक जस्सी पेटवाड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पशुपालक को ढांढस बंधाया और इस बार भी 21 हजार रुपये का चैक सौंप दिया।

 

यहां भी दो बातें चर्चा में रहीं —

  1. नुकसान लगभग 10–12 लाख रुपये का
  2. सहायता फिर वही — 21,000 रुपये
  3. समर्थकों ने दावा किया कि “विधायक के लोग” लाखों रुपये की मदद कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया कि अगर नुकसान लाखों रुपये का हो रहा है, और विधायक हर बार सिर्फ 21 हजार की राशि देते हैं, तो यह “संयोग” है या “रणनीति”?

 

सोशल मीडिया पर आग — मीम्स, वीडियो और कड़वी प्रतिक्रियाओं की बाढ़

दोनों घटनाओं के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई स्थानीय चैनलों और इन्फ्लुएंसर्स ने तो इस पर व्यंग्यात्मक पोस्ट भी बनाए।

लोगों की प्रमुख प्रतिक्रियाएं —

  • “लाखों का नुकसान, मदद सिर्फ 21 हजार – ये कैसा न्याय?”
  • “अगर जनता ज्यादा राशि दे सकती है तो विधायक क्यों नहीं?”
  • “हर बार 21 हजार देने की स्कीम क्या चल रही है?”
  • “जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता कहां गई?”

कुछ पोस्ट ऐसे भी थे जिनमें लिखा गया —
“स्टोरी चाहे कोई भी हो, पेटवाड़ साहब का रेट फिक्स — 21 हजार!”

 

राजनीतिक हल्के में बढ़ा दबाव — विपक्ष हमलावर

विपक्ष का दावा है कि यह जनता-विरोधी मानसिकता का उदाहरण है।
बीजेपी और जेजेपी समर्थकों के कई पेजों पर पोस्ट किए गए —

  • “लाखों की भैंस मर जाए और विधायक सिर्फ 21 हजार दे, यह किसानों का अपमान है।”
  • “पशुपालक की कमाई एक-एक भैंस पर निर्भर होती है।”
  • “कांग्रेस सिर्फ दिखावा करती है, जमीन पर राहत नहीं।”

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नारनौंद जैसे ग्रामीण बहुल क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आने वाले चुनावों में असर डाल सकती हैं।

 

पशुपालन आधारित अर्थव्यवस्था और नुकसान की गंभीरता

नारनौंद, उकलाना और आसपास के क्षेत्र पशुपालन के लिए जाने जाते हैं। यहां भैंस सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि आय का प्रमुख स्रोत है।

एक मजबूत, दूधारू भैंस की मार्केट कीमत आमतौर पर —

  • 80 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक होती है
  • उच्च नस्लों में कीमत 3–5 लाख तक जाती है

इसलिए भैंस की मौत = आर्थिक आपदा

पाली और खेड़ी जालब गांव के दोनों पशुपालकों का नुकसान —

  • 8–12 लाख रुपये+
  • मरे हुए पशुओं के कारण भविष्य का दूध उत्पादन भी समाप्त
  • पशुपालक की कमाई पूरी तरह प्रभावित

ऐसी स्थिति में सहायता राशि का विशेष महत्व होता है, लेकिन लगातार “21 हजार रुपये” का दोहराव ग्रामीणों को खटक रहा है।

 

क्या सरकारी मुआवजा भी मिलेगा?

पशुपालन विभाग के नियमों के अनुसार —

  • बीमारी या आकस्मिक मौत पर सरकारी मुआवजा मिल सकता है
  • यह राशि भैंस की नस्ल और उम्र के अनुसार 25,000 से 60,000 रुपये तक होती है

लेकिन यह प्रक्रिया लंबी और दस्तावेज आधारित होती है। ग्रामीणों का कहना है कि —
“सरकारी मुआवजा महीनों बाद मिलता है। ऐसे में नेता से उम्मीद रहती है कि वह तुरंत राहत दे।”

 

विवाद में बढ़ रहा ‘21 हजार का फॉर्मूला’

लगातार दो घटनाओं में एक ही रकम देने से लोगों ने इसे “21 हजार फॉर्मूला” कहना शुरू कर दिया है।
गांवों में चर्चाएं चल रही हैं —

  • “क्या इतने बड़े नेता की सहायता हर बार एक जैसी क्यों रहती है?”
  • “क्या विधायक ने सिम्बॉलिक अमाउंट तय कर रखा है?”
  • “क्या यह सिर्फ फोटो खिंचवाने वाली राजनीति है?”

कुछ लोगों का कहना है कि विधायक को चाहिए कि —

  • नुकसान के अनुसार सहायता करें
  • या फिर स्थानीय फंड बनाकर आर्थिक वजह से टूटे पशुपालकों की मदद करें

इससे विधायक की छवि भी बेहतर होती और विवाद भी नहीं बढ़ता।

 

क्या यह मामला अगले चुनावी मुद्दों में शामिल होगा?

नारनौंद सीट हमेशा से चर्चा में रहती है। यहां चुनावों में जातीय समीकरण, किसान मुद्दे और स्थानीय विवाद बड़ा रोल निभाते हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है —

  • ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन की मौत बड़ा भावनात्मक मुद्दा बन जाता है
  • सहायता राशि को लेकर सवाल चुनावी माहौल को प्रभावित करते हैं
  • सोशल मीडिया ने इन मुद्दों को और तेज बना दिया है

संभव है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यह मामला प्रमुख मुद्दों में शामिल हो जाए।

 

ग्रामीणों की मांग — नुकसान के हिसाब से बने ‘राहत नीति’

कई ग्रामीणों ने इस घटना के बाद सुझाव दिया है कि —

  1. नुकसान-आधारित राहत मॉडल बने
  2. विधायक/सरकार को तत्काल राहत के लिए फंड तैयार रखना चाहिए
  3. भैंस/गाय जैसी आर्थिक संपत्ति पर अलग मुआवजा नीति बनाई जाए
  4. स्थानीय स्तर पर सहायता राशि बढ़ाई जाए

 

विवाद अभी खत्म नहीं, और चर्चा बढ़ने की संभावना

खेड़ी जालब और पाली गांव की घटनाओं ने नारनौंद हल्के में बड़ा सामाजिक और राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।

  • एक तरफ विपक्ष सरकार और विधायक पर हमला कर रहा है
  • दूसरी तरफ समर्थक बहस को राजनीतिक रंग बता रहे हैं
  • तीसरी ओर सोशल मीडिया इस मुद्दे को लगातार हवा दे रहा है

अभी तक जस्सी पेटवाड़ की ओर से कोई बड़ा बयान नहीं आया है, इसलिए विवाद और लंबा खिंच सकता है। आने वाले दिनों में यदि कोई नई राजनीतिक प्रतिक्रिया, सरकारी घोषणा या ग्रामीणों की ओर से विरोध सामने आता है, तो यह मुद्दा और ज्यादा सुर्खियों में रहेगा।

जल्द ही हरियाणा न्यूज़ अब तक पर विधायक जस्सी पेटवाड़ रिपोर्टकार्ड एक साल का भी प्रकाशित किया जाएगा।‌

 

विधायक जस्सी पेटवाड़ की प्रतिक्रिया क्या?

फिलहाल विधायक की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस बयान सामने नहीं आया है। लेकिन उनके करीबी समर्थकों का कहना है कि —

  • “21 हजार रुपये विधायक की निजी सहायता है, सरकारी मदद इसके अलावा आएगी।”
  • “गांव के लोग आगे आकर बड़ी सहायता करते हैं, यह अच्छी बात है।”
  • “सोशल मीडिया पर मुद्दे को राजनीति से प्रेरित बनाकर उछाला जा रहा है।”

हालांकि विरोधी इस बात को नहीं मान रहे। उनका कहना है कि —
“नुकसान लाखों का हो और मदद सिर्फ 21 हजार की हो, यह असंगत और दिखावटी सहानुभूति है।”

 

Bisla Hospital narnaund Eye checkup camp

आंखें हमारे शरीर का अभिनंदन है और आंखों के बिना यह रंगीन दुनिया बिल्कुल अंधेरी है। इसलिए हमें अपनी आंखों की उचित देखभाल करनी चाहिए और समय-समय पर आंखों के डॉक्टर से उनकी नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए। ताकि हम आखरी सांस तक अपनी आंखों से इस संसार के नजरों को लूट सकें। उक्त बातें निशुल्क आंखों के जांच कैंप के दौरान डॉक्टर जगदीश बिसला ने Eye checkup camp ( कैंप ) में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

 

 फ़्री आंखों का चैकअप कैंप

बिसला आंखों का अस्पताल नारनौंद ( Bisla Hospital Narnaund )  की तरफ से गांव-गांव फ्री आंखों के चैकअप कैंप के लगाए जा रहे हैं । इन मेडिकल कैंप को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। डॉ जगदीश मिश्रा के मुताबिक गांव राजपुरा में लगाए गए आंखों के फ्री मेडिकल जांच कैंप में करीब 100 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जिनमें से सबसे ज्यादा आंखों की दिक्कत छोटे बच्चों में पाई गई। इसके अलावा बुजुर्ग लोगों की आंखों में मोतियाबिंद, दूर की दृष्टि का काम होना, नजदीक का काम दिखाना सहित अन्य दिखाते पाई गई।

 

बिसला आंखों का अस्पताल द्वारा फ्री में आंखों का चैकअप व दवाईयां वितरिण

इस मेडिकल कैंप में आए अधिकतर मरीजों को Bisla Eye Hospital Narnaund की तरफ से फ्री में आंखों की दवाई उपलब्ध करवाई गई और जिन लोगों की आंखों में कोई दिक्कत परेशानी है उनको अस्पताल रेफर किया गया है। ताकि हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों के द्वारा उनकी आंखों की जांच करके उनका सही तरीके से उपचार किया जा सके।

 

बिना चीर फाड़, बिना इंजेक्शन के आंखों का ऑपरेशन

बिसला आई हॉस्पिटल नारनौंद के आई सर्जन डॉक्टर जगदीश बिसला ने बताया कि बिसला आई हॉस्पिटल में आने वाले तमाम मरीज की आंखों की जांच बिल्कुल फ्री में की जाती है और आधुनिक तरीके से ही मरीजों के बिना चीर फाड़, बिना इंजेक्शन, बिना टांके के ऑपरेशन करके आधुनिक लेंस लगाए जाते हैं। जिससे आंखों की रोशनी बेहतर रहे और लोगों को पहले की तरह दूर और नजदीक का दिखाई दे।

 

डॉ बिसला ने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी लापरवाह होते हैं। छोटी छोटी दिक्कत होने पर वो डॉक्टर के पास नहीं जाते, इस लापरवाही की वजह से छोटी सी बिमारी एक दिन नासूर बन जाती है। खेतों में लगातार काम करने धूल मिट्टी, धूल कण, गिर्द, धुंआ से परहेज न कर पाने के कारण उनकी आंखों में दिखाई देने की काफी समस्या हो जाती है लेकिन समय पर सही उपचार न मिलने के कारण वह 50 की उम्र पार करने के बाद दिखाई ना पड़ने की वजह से चारपाई पर बैठ जाते हैं।

 

Free Eye Checkup camp | आंखों की फ्री में जांच | Eye care tips in Hindi #abtaknews

डॉक्टर जगदीश बिसला ने बताया कि उनका और उनके Bisla Hospital Narnaund का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके निस्वार्थ भावना से उनकी सेवा करना है। ताकि कोई भी ग्रामीण आंखों की रोशनी जाने की वजह से चारपाई ना पकड़ ले और दूसरों के सहारे के भरोसे ना रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए और घर पर भी डॉक्टर के कहे मुताबिक आंखों के नियमित देखभाल करनी चाहिए ताकि जीवन के आखिरी पड़ाव तक हम अपनी आंखों से इस संसार के नजरे लूट सके।

 

इस मेडिकल कैंप में आए मोतियाबिंद सहित जिन आंखों में अधिक कमजोरी पाई गई उन लोगों के ऑपरेशन करने के लिए Bisla Eye Hospital Narnaund रेफर किया गया है। उन लोगों के ऑपरेशन बिसला हॉस्पिटल में वीरवार और रविवार को किए जाएंगे। ऑपरेशन करने के कुछ ही मिनट के बाद मरीज को छुट्टी देकर घर भेज दिया जाएगा और मरीज को ऑपरेशन के बाद मात्र कुछ ही परहेज दिए जाएंगे।

 

डॉ जगदीश मिश्रा ने बताया कि बच्चों को अपना कीमती समय अपनी पढ़ाई और खेलों की तरफ लगाना चाहिए। आज काफी बच्चे थोड़ा सा समय मिलने पर मोबाइल में गेम खेलने व अन्य कार्यों में लगा रहे हैं जिससे उनकी आंखों की रोशनी लगातार कम हो रही है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को मोबाइल कम से कम दें। आजकल अक्सर देखने में आ रहा है कि महिलाएं अपने छोटे बच्चों को खेल लगाने के लिए भी उन्हें मोबाइल थमा देते हैं जो कि उनके लिए बहुत ही घातक है।

 

रोहतक ऑनर किलिंग मामला, बहन के हथियारों की भरे बाजार परेड, लड़खड़ाते हुए सड़क पर चले सपना के हत्यारे, सामाजिक संगठनों ने दी प्रतिक्रिया

Hansi Jind Road Accident in Narnaund

हांसी जींद मार्ग पर नारनौंद पुलिस थाने के पास अज्ञात वाहन की चपेट (Accident) में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। ‌नारनौंद थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। ( Narnaund News )

मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद के वार्ड तीन निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश ने शहर में चाय की दुकान की हुई थी और वह हर रोज की तरह शुक्रवार की रात को करीब 9 अपनी दुकान को बंद करके अपने घर जा रहा था। जब वह है हंसी जींद रोड पर नारनौंद पुलिस थाने के नजदीक पहुंचा तो अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर ( Accident in Narnaund ) मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Hansi News Today )

हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और गंभीर रूप से घायल की पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी और गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को उपचार के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद अगर वह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ‌

मृतक के परिजनों के मुताबिक जब है गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश का उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। Narnaund Accident की सूचना मिलते हैं नारनौंद थाना पुलिस अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरूकर दी। ‌

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर शनिवार शाम को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। ‌

मृतक के परिजनों का कहना है कि जब ओमप्रकाश दुकान को बंद करके घर आ रहा था तो पीछे से लापरवाह गाड़ी चालक ने तेज गति से चलते हुए अपने वाहन से ओमप्रकाश को सीधी टक्कर मार दी। Narnaund accident में वाहन की टक्कर लगने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान करने के लिए पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों सहित हांसी जींद मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही गाड़ी चालक की पहचान कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गाड़ी को भी कब्जे में लिया जाएगा।

Barwala Drug taskar women Arrest Hisar police

Barwala News : हिसार पुलिस ने गश्त के दौरान बरवाला से ( Barwala Drug taskar ) दो महिलाओं को काबू किया है। पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से हेरोइन चित्त बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं एक नारनौंद क्षेत्र की, जबकि दूसरी बरवाला की ही रहने वाली है।

 

हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम गश्त कर रही थी कि जब पुलिस टीम बरवाला के वार्ड नंबर 14 में पहुंची तो वहां पर दो महिलाएं संदिग्ध हालात में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने महिलाओं के पास जाकर पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और अचानक पुलिस टीम को देखकर घबरा गई।

 

पुलिस टीम ने तुरंत ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों महिलाओं की तलाशी ली तो उनके पास से 41.98 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा काबू की गई महिलाओं की पहचान नारनौंद क्षेत्र के गांव डाटा निवासी संतोष व बरवाला के वार्ड नंबर 14 निवासी बिमला और प्रीति के रूप में हुई।

 

 

पुलिस तलाशी के दौरान बिमला के कब्जे से 25.84 ग्राम व संतोष के पास 16.14 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई नशा तस्कर महिलाओं से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह यह नशा कहां से खरीद कर लाते हैं और इसे कहां-कहां पर सप्लाई करती हैं ताकि इस घरों से जुड़े अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

 

इस संबंध में जांच अधिकारी इंदर सिंह ने बताया कि अगस्त के दौरान बरवाला के वार्ड 14 से दो महिलाओं को नशा तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाओं के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

Narnaund Police Search Operation madha Majra News

Narnaund Police: हिसार जिले के गांव माढ़ा व माजरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब नारनौंद पुलिस ने गांव में अनेक जगह पर चेकिंग की और डॉग स्क्वायड टीम के साथ छापेमारी कर संदिग्ध लोगों व संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अवैध नशा तस्करों व संदिग्ध लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए हुए है। ताकि नशे का अवैध कारोबार करने वाले और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

 

हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस अलग-अलग टीम डॉग स्क्वायड के साथ शनिवार की सुबह ही गांव माढ़ा व माजरा गांव में दबिश दी। पुलिस टीम ने गांव में सर्च अभियान चलाया और नशा सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए खोजी कुत्तों से सर्च किया। ताकि किसी ने कोई अवैध नशा या अवैध वस्तु कहीं सुनसान या खंडहर मकान में छिपकर तो नहीं रखी गई।

 

पुलिस की कार्रवाई से एक बार तो गांव में हड़कंप गया लेकिन जब पुलिस को पता चला कि पुलिस का यह सर्च अभियान अवैध नशा तस्करों और बदमाशी करने वालों को पकड़ने के लिए है तो गांव वालों ने पुलिस के इस अभियान का स्वागत भी किया। इस सर्च अभियान के दौरान दोनों ही गांव से कोई भी ऐसी वस्तु या नशा नहीं मिला जो कानून जुर्म हो।

 

गांव माढ़ा के ग्रामीण मास्टर उमेद सिंह, दिलबाग नंबरदार, मोहित उर्फ रुबी, सुरेंद्र, जयबीर, जस्सा नंबरदार, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, दीपक चहल, ने कहा कि युवा वर्ग काफी नशे के चपेट में आ चुका है और काफी लोग युवाओं को नशे की लत डालने के लिए आजकल नशे का अवैध कारोबार भी करने लगे हैं। पुलिस का यह सर्च अभियान युवाओं को नशे की लत को छोड़ने के लिए जागरूक करने का काम करेगा साथ ही जो नशे के कारोबारी हैं और बदमाशी की दुनिया में अपना नाम चमकाना चाहते हैं उनके लिए एक सबक होगा। पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान समय पर चलाने की सख्त जरूरत है।

 

गांव माजरा के ग्रामीण सुभाष बेरवाल, वीरेंद्र चौधरी, मास्टर योगेंद्र बेरवाल, पंकज मोण, गोविंद सोनी, राम तिलक, सीताराम, हरपाल डांगी इत्यादि ने बताया कि नारायण थाना पुलिस द्वारा गांव में सर्च अभियान चलाया गया है तमाम ग्रामीण पुलिस के इस अभियान का स्वागत करते हैं और आने वाले समय में भी इस तरह के चर्चा अभियान चलाने की मांग करते हैं ताकि गांव में कोई भी शरारती तत्व कोई अपराधी घटना को अंजना दे सके। नशे का अवैध कारोबार करने वाले और नशे की लत में पड़े युवाओं के लिए भी पुलिस का यह अभियान एक मोटिवेशन का काम करेगा।

 

इस संबंध में हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि पुलिस द्वारा गांव में सर्च अभियान चलाया गया है जो की नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ने और उनकी नशीली वस्तुओं को बरामद करने के लिए चला जा रहा है। क्योंकि नशा और बदमाश दोनों ही समाज को खोखला करने का काम करते हैं और हांसी पुलिस इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर कोई नशे का अवैध कारोबार करता है या बदमाशी करता है तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें।

 

Hansi SP Amit Yashvardhan ने कहां की पुलिस का उद्देश्य धीरे-धीरे अपने कामयाबी की ओर बढ़ रहा है। इस तरह के सर्च अभियान से ग्रामीण और पुलिस के बीच तालमेल होता है और नशे का कारोबार करने वाले और बदमाशों को पकड़ने के पुलिस के उद्देश्य को और मजबूती मिलती है। पुलिस का उद्देश्य नशा टास्क करो और बदमाशों पर नकेल कसना, आमजन की सुरक्षा को मजबूत करने सहित आमजन में पुलिस पर भरोसा कायम करना है।

 

Telegram Task complete fraud case Hansi News

Telegram Task पूरा करने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में हांसी साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Hansi Cyber police ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के हनुमानगढ़ से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ( Hansi Cyber Fraud Case )

 

टेलीग्राम ग्रुप में Telegram Task पूरा कर मोटी कमाई करने का झूठा झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हांसी साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हांसी साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप में टास्क पूरा करने का झांसा देकर 8 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में राजस्थान के हनुमानगढ़ से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

 

हांसी साइबर थाना पुलिस द्वारा Telegram Task धोखाधड़ी मामले में राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी सुनील पुत्र छोटू राम और देव पुत्र दीनदयाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है और इस मामले में पुलिस पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। ( Hisar News Today )

 

इस संबंध में हास्य साइबर थाना में जांच अधिकारी एएसआई प्रेम ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने राजस्थान से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबर धोखाधड़ी होने के मामले में क्षेत्र के गांव बुडाना की महिला की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

गौरतलब है कि हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बुडाना निवासी इंद्रावती ने सन 2024 में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि Telegram Task पूरा कर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर सही बैठकों ने उससे 8 लाख 50 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू करदी थी। ( Narnaund News Today )

Hansi CIA Police Raid in Narnaund News

Hansi CIA Police ने नारनौंद क्षेत्र में छापेमारी के दौरान गांव पेटवाड़ का एक युवक को अवैध पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अवैध पिस्तौल सहित पकड़े गए आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ( Narnaund News )

हांसी सीआईए पुलिस टीम एएसआई सम्मत कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जींद भिवानी रोड़ पर स्थित गांव भकलाना के पास एक युवक अवैध पिस्तौल लेकर इधर उधर घूम रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मौके की तलाश में है।

जींद भिवानी रोड़ पर वारदात करने की फिराक में खड़े युवक को पुलिस ने दबोचा

Hansi CIA Police द्वारा तुरंत ही बताए गए जींद भिवानी रोड़ पर गांव भकलाना मोड़ स्थित ठिकाने पर छापेमारी की और शक होने पर एक को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

सिकंदर पेटवाड़ अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान गांव पेटवाड़ निवासी सिकंदर उर्फ भोलू पुत्र सतबीर के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बरामद पिस्तौल और कारतूस को अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ बास थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

भोलू पेटवाड़ पुलिस रिमांड पर

इस संबंध में Hansi CIA Police के एएसआई सम्मत कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जींद भिवानी रोड़ पर गांव भकलाना मोड़ से पेटवाड़ निवासी सिकन्दर उर्फ भोलू को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Hansi City News women knife attack

Hansi City News : हांसी शहर के भरे बाजार में दोस्त के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को पैसों के लेन-देन को लेकर चाकू मारने के मामले में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने हत्या प्रयास की वारदात को कबूल कर लिया और पूरी कहानी भी पुलिस के समक्ष ब्यां कर दी। 

 

 

हासी शहर थाना पुलिस ने भरे बाजार महिला को चाकू मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए आखिरकार दो महीने बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान हिसार जिले के नारनौंद शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी सोमबीर पुत्र ईश्वर सिंह के रूप में हुई है।

 

पुलिस द्वारा हत्या प्रयास के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोमबीर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसकी दोस्ती हिसार जिले के गांव मोठ करनैल निवास प्रवीण पुत्र हरिओम के साथ है और वह एक महिला के साथ रिलेशनशिप में Nehru College Hansi के पास रहता है। आरोपित ने बताया कि प्रवीण ने उसे कुछ समय के लिए 10 हजार रुपए उधार लिए थे। 

 

काफी समय बीतने के बाद जब वह अपने दोस्त से उधार दिए पैसे वापस मांगने के लिए नेहरू कॉलेज हांसी उसके मकान में गया तो प्रवीण के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली छन्नो देवी ने पैसे देने से मना कर दिया। इस तरह से वह कई बार अपने उधार दिए पैसे लेने के लिए जब भी गया तो छन्नो देवी बार-बार पैसे देने से मना करती रही।

 

सोमबीर ने खुलासा किया कि सितंबर 2025 को  वह किसी काम से हंसी बाजार में गया हुआ था और वहां पर उसे परवीन की महिला प्रेमिका छन्नो देवी मिल गई। पैसे देने से मना करने की रंजिश में उसने उसे पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गया। इस हमले में छन्नो देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी । पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमबीर के खिलाफ City Police Station Hansi में हत्या प्रयास का मामला 16/09/2025 को दर्ज किया था। लेकिन आरोपित सोमबीर लगातार पुलिस से बचने में कामयाब हो रहा था। 

 

इस संबंध में हांसी सिटी थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाजार में महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में सोमबीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित सोमबीर ने बताया कि प्रवीण के साथ उसकी दोस्ती है और प्रवीण ने उससे पैसे उधार लिए थे। लेकिन प्रवीण की प्रेमिका छन्नो देवी उधार लिए पैसे वापस देने से मना कर रही थी इसी रंजिश में उस पर बाजार में चाकू से हमला किया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

Annual function 2025 SBS School Madha

हिसार जिले के SBS School Madha ( सीनियर सैकण्डरी स्कूल) में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ( Annual function 2025) बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक समारोह को छात्रों के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ओर भी आकर्षक बना दिया। समारोह उस समय ओर भी उत्साहवर्धक व भव्यता बन गया जब इस कार्यक्रम में हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने मुख्यअतिथि और खंड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में षिरकत कर छात्रों का मार्गदर्शन किया। 1200 छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं, खेल व प्रतियोगिताओं में स्कूल ने जीते कई मेडल। ( Narnaund News )

Annual function 2025 : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत

Annual function 2025 SBS School Madha में पहुंचे मुख्यअतिथि हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि छात्रों का लक्ष्य अपनी पढ़ाई और खेलों पर होना चाहिए साथ ही उन्हें समय समय पर स्कूलों और काॅलेजों में होने वाली खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। ताकि उनके अंदर की प्रतिभा निखर सके। उन्हें अपने भविश्य को संवारने के लिए बुरी संगति व बूरे साथियों से हमेशा दूर रहना चाहिए। ताकि वो नषे और अपराधों से दूर रहकर पढ़ लिखकर एक सभ्य नागरिक की भूमिका में अपनी जिम्मेवारी निभा सकें। ( Annual function 2025 Hisar )

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने छात्रों को नशे के दुष्परिणाम व यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चे स्कूल से जाने के बाद अपना अधिकतर समय मोबाइल देखने में लगे रहते हैं, आजकल सोशल मीडिया और तकनीक का जमाना है। इसका गलत फायदा उठाते हुए साइबर ठग भी हमारी एक गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं। हमारा एक क्लिक हमारे माता पिता की जिंदगी भर की कमाई को ठगों के पास पहुंचा देता है। इसलिए हमें मोबाइल फोन का प्रयोग केवल अपनी पढ़ाई और जरूरत के हिसाब से ही करना चाहिए।

Annual function : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत

Block Eduation Officer देवेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। उन्हें अपने से होशियार छात्रों से कंपीटिशन कर उनसे अधिक नंबर लेने के लिए मेहनत करनी चाहिए। ना कि दूसरे कमजोर छात्रों और साथियों को देख किताबों से मुंह मोड़ना चाहिए। अगर हम पढ़ लिखकर कामयाब इंसान बन गए तो हमारे बहुत सारे नए दोस्त बनेंगें और हम कामयाब नहीं हुए तो जो आज हमें अपना कह रहे हैं धीरे धीरे वो भी अपना मुंह हमसे मोड़ लेगें।

Block Eduation Officer ने कहा कि आज नौकरी पैसों व सिफारिश से नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर मिलती हैं और जो युवा जिस क्षेत्र में निपुण है उसे उसी क्षेत्र में कामयाबी तलाशनी चाहिए। आज के युवा कोई मैडिकल में अपना भविष्य देख रहा है तो कोई इंजीनियरिंग में अपनी किस्मत अजमा रहा है। बच्चों को भी अपने अंदर के स्केल को पहचानते हुए उसी क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा पूरी करनी चाहिए। साथ ही खेलों में भी एसबीएस स्कूल का नाम पूरे प्रदेश में रोषन है और यहां से तरासे गए खिलाड़ी पूरे देष में नाम रोशन करने में लगे हुए हैं। इसलिए छात्रों को खेलों में भी पढ़ाई के साथ साथ किस्मत अजमानी चाहिए।

1200 विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Annual function 2025 : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों, 1200 विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत

SBS School Madha के डायरेक्टर डा सुनील चहल ने बताया कि वार्षिक समारोह में लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को चार भागों में विभाजित किया गया था—

पहला भाग : छोटे बच्चों की अभिभावकों पर आधारित प्रस्तुति

दूसरा भाग : मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम

तीसरा भाग : समाज में फैली कुरीतियों पर जागरूकता कार्यक्रम

चौथा भाग : भगवान के विभिन्न अवतारों पर आकर्षक प्रस्तुतियां

इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

खेल, एनएसएस व साइंस प्रतियोगिता में भी छाए विद्यार्थी

स्कूल के अध्यापक विकास ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

5 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीते

4 ने सिल्वर मेडल

4 ने ब्रॉन्ज मेडल

एनएसएस में दो विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान पाया

साइंस प्रतियोगिता में भी एक विद्यार्थी ने पहला स्थान हासिल किया

Annual function : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों, 1200 विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत

प्रधानाचार्य ने दिया धन्यवाद

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सरोज चहल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकों व बच्चों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह वार्षिक समारोह बेहद सफल रहा।

Annual function : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों, 1200 विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत Annual function : SBS स्कूल में वार्षिक समारोह में छात्रों, 1200 विद्यार्थियों ने बिखेरा जलवा, हांसी एसपी ने मुख्यअतिथि के रूप में की षिरकत