गंभीर आरोपों के चलते नारनौंद तहसीलदार सस्पेंड
Narnaund News : हरियाणा सरकार ने हिसार जिले के नारनौंद के तहसीलदार तरुण प्रकाश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 20 जून को हिसार डीसी को आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों में जिला उपयुक्त से कहा गया है कि तहसीलदार तरुण प्रकाश को आज ही निलंबित किया जाए। आदेशों के मुताबिक निलंबन की अवधि के दौरान सस्पेंड तहसीलदार तरुण प्रकाश का मुख्यालय करनाल उपायुक्त कार्यालय बनाया गया है और वे बिना पूर्व अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकते।
Narnaund Tehsildar Tarun Prakash suspended
आईएएस, वित्त आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग) डॉ. सुमिता मिश्रा की तरफ से हिसार उपायुक्त को यह आदेश दिया गया है कि वह तरुण प्रकाश को निलंबन आदेश की जानकारी आज ही दें। हालांकि सस्पेंशन का कारण सरकार की ओर से जारी आदेश में सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ कुछ गंभीर प्रशासनिक अनियमितताओं की शिकायतें थीं, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। ( Hansi News Today )
इस फैसले के बाद नारनौंद तहसील कार्यालय और प्रशासनिक कार्यालयों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि आखिर किन कारणों से सरकार को इतना कड़ा कदम उठाना पड़ा। कुछ लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे थे और उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों तक पहुंच रही थी। जिनके आधार पर यह कार्रवाई हो सकती है। ( Latest Hisar News in Hindi )
तहसीलदार तरुण प्रकाश को भेजे गए आदेश की प्रति में साफ लिखा है कि वे अब करनाल में ही पदस्थापित रहेंगे और उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। निलंबन आदेश 20 जून को जारी किया गया। निलंबन की प्रथम छह माह की अवधि के दौरान तरुण प्रकाश निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे। यह भत्ता उस वेतन के बराबर होगा, जो उन्हें अर्ध वेतन पर छुट्टी के दौरान मिलता। हालांकि, इसके लिए उन्हें यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि वह इस अवधि में किसी अन्य रोजगार, पेशे या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.