NSG team inspected the security arrangements of Dera Sacha Sauda Sirsa
2 दिन टीम ने Sirsa Dera की चप्पे चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
Sirsa News : डेरा सच्चा सौदा सिरसा ( Dera Sacha Sauda News ) प्रमुख इन दिनों जेल में बंद है लेकिन गुरुग्राम के मानेसर से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के तीन सदस्यों की टीम डेरा सच्चा सिरसा में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए पहुंची। इससे पहले सिरसा के जिला उपयुक्त की तरफ से डेरा प्रबंधक कमेटी को लेटर जारी कर आदेश दिए गए थे। एनएसजी की टीम ने डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वहां की वीडियोग्राफी भी की।
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा का रिव्यू करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को भी सिरसा में दोपहर तक रही। इसके बाद वे गुरुग्राम वापस लौट गई। इससे पहले रात को टीम डेरे के होटल में रुकी थी। टीम ने मंगलवार को भी डेरा सच्चा सौदा की वीडियोग्राफी की।
डेरा सच्चा सौदा Sirsa में एन एस जी टीम के निरीक्षण करने का मामला
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के स्पेशल रेंजर्स ग्रुप मानेसर ने 18 जून 2025 को सिरसा उपायुक्त को दो दिन डेरा सच्चा सौदा की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की जांच और समीक्षा करने के लिए पत्र भेजा था। इसके बाद डीसी सिरसा ने डेरा सच्चा सौद के अध्यक्ष को आवश्यक सहायता, डेरे के ले आउट मानचित्र व ब्लू प्रिंट टीम को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार को सिरसा में करीब 12 बजे तीन सदस्यीय टीम डेरा सच्चा सौदा पहुंची।
टीम ने पहले कशिश रेस्टोरेंट, फिर नए डेरे में प्रमुख गेटों का निरीक्षण किया और गेटों पर तैनात डेरा अनुयायियों द्वारा की जा रही चेकिंग देखी। एनएसजी की टीम ने डेरे के अंदर जाकर वीडियोग्राफी की। इस दौरान डेरे के पूर्व चेयरमैन रहे पीआर नैन और प्रबंधक दान सिंह, सुरक्षा सलाहकार प्रीत सिंह मौजूद थे। तीन सदस्यीय टीम ने डेरे के अंदर जाकर हर जगह का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही दीवारों के दूसरी तरफ भी सुरक्षा को देखा।
इस दौरान चर्चा कि भविष्य में किसी आप्रेशन के दौरान यदि स्नाइपर को तैनात करना पड़ा तो कौन सी जगह उचित रहेगी। साथ ही आप्रेशन में एनएसजी कमांडों को हैलीकाप्टर से कहां पर उतारा जाए। बता दें कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में पहली बार एनएसजी की मानेसर से एक टीम ने आकर निरीक्षण किया है, ताकि किसी भी हमले पर इससे निपटने के आप्रेशन चलाया जा सकें।
वहीं डेरा अनुयायियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एनएसजी टीम की तरफ से दर की सुरक्षा व्यवस्था इसलिए जांच गई है क्योंकि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और उसके सेवादार हमेशा ही नशे के खिलाफ मुहिम चलाते आ रहे हैं। नशे के कारोबार करने वाले काफी बार डेरा प्रमुख को धमकियां भी दे चुके हैं। इससे पहले करनाल के नीलोखेड़ी में डेरा प्रमुख के काफिले पर भी स्टेपनी बम से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख हमेशा ही समाज भलाई के कार्य करते रहे हैं और वह अपने शिष्यों को भी इंसानियत का पाठ पढ़कर सामाजिक में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.