Online Job fraud Case Hisar 2.40 lakhs Cheating
Online Job के नाम पर ठगी के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की साइबर थाना टीम ने ऑनलाइन जॉब देने के नाम पर ₹2.40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जांच अधिकारी ASI संजय कुमार ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता ने NCCRP पोर्टल पर 15 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके साथ “पार्ट-टाइम जॉब” का झांसा देकर इंस्टाग्राम व वॉट्सऐप के माध्यम से ₹2.40 लाख की साइबर ठगी की गई।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने “ऑनलाइन असाइनमेंट” और “प्रोडक्ट रिचार्ज” के नाम पर पहले विश्वास जीतने के लिए छोटे ट्रांजैक्शन पर लाभ दिखाया और बाद में धीरे-धीरे बड़ी राशि ठग ली। शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार पैसे जमा करवाने के बावजूद कोई भुगतान नहीं किया गया और वेबसाइट पर ‘ट्रांजैक्शन फेल्ड’ दिखाने लगा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ठगी की गई राशि जिन बैंक खातों में ट्रांसफर हुई, वे खाते पैसों के लालच में खरीदे-बेचे गए थे।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी शयोचंद निवासी खैरपुर, जिला फाजिल्का ने अपना बैंक खाता जसवंत निवासी खोखा, फाजिल्का को दिया था। जसवंत ने उक्त खाता आगे मनोज वर्मा निवासी शदुल शहर, गंगानगर को बेच दिया था।
साइबर थाना हिसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों जसवंत, शयोचंद और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज वर्मा से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं तथा उसे आगे की कार्रवाई हेतु अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बाकी दोनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रूस यूक्रेन युद्ध में हिसार के युवक की मौत, रुस से शव भारत पहुंचा, मृतक का साथी अब भी रूस में फंसा
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














