Operation track down bhuna police action
Operation track down के तहत अपराधियों व फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भुना पुलिस ने अवैध हथियार रखना और अवैध शराब निकालने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चार अवैध पिस्तौल सहित अन्य सामान सामान किया है। ( Fatehabad Bhuna News )
पुलिस ने अवैध हथियार और लाहन बरामदगी प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप पुत्र ताराचंद निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि यह मामला दिनांक 03.11.2025 का है, जब पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गोरखपुर में आरोपी कुलदीप के घर व प्लॉट पर छापेमारी की थी।
मौके पर आरोपी पुलिस वाहन को देखकर भाग गया था। मौके की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक डबल बैरल बंदूक, एक .22 बोर रिवॉल्वर, एक 315 बोर पिस्तौल, एक 32 बोर पिस्तौल, कुल 40 कारतूस व एक खाली खोल, और लगभग 20 लीटर लाहन बरामद की थी।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 326 दिनांक 03.11.2025, धारा 25/54/59 Arms Act, 61-4-2020 Excise Act एवं 111 BNS के तहत थाना भुना में मामला दर्ज किया गया था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गांव गोरखपुर से काबू किया, जब वह अपने परिचित के पास छिपा हुआ था।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बिना लाइसेंस के अवैध हथियार अपने घर व वाहन में छिपा रखे थे और लाहन तैयार कर बेचने का कार्य करता था। आरोपी को नियमानुसार थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
भुना पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने ये हथियार कहां से प्राप्त किए, किन लोगों के माध्यम से इनके सौदे हुए, और क्या इनका संबंध किसी अन्य आपराधिक गिरोह से है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












