,

Road Accident In Hansi : हांसी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Hansi : ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत
---Advertisement---

Painful road accident in Hansi: High speed roadways bus crushed young man, died on the spot

हांसी में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला

Hansi News : हिसार जिले के हांसी में तोशाम रोड़ पर मंगलवार की देर शाम को हरियाणा रोडवेज बस ने एक युवक को कुचल दिया। जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाथ से की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक हांसी तोशाम रोड़ पर एक युवक बाजार से सामान लेकर अपने दोस्त के पास जा रहा था कि जब वह सड़क को क्रॉस करने लगा तो तोशाम की तरफ से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को टक्कर मार दी। जिसके कारण वो सड़क पर गिर गया और बस का टायर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। बस का टायर ऊपर से गुजरने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क पर हादसे को देखकर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के साथी सज्जन ने बताया कि हादसे को अंजाम देने के बाद भी बच्चा लगे बस को नहीं रोका और बस को अपने साथ बस स्टैंड की तरफ ले गया। मृतक तीन बच्चों का पिता था जिन में से उसके दो लड़के और एक लड़की है वह अपने परिवार का पालन पोषण मेहनत मजदूरी करके करता था।

मृतक युवक की पहचान बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के भुसरा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी और उसके दोस्त के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हांसी के नागरिक अस्पताल में करवाया जाएगा। मृतक के साथी सज्जन ने बताया कि वो टेंट में काम कर रहा था और धर्मेंद्र बाजार से सामान लेने के लिए गया हुआ था। जब वह सामान लेकर तोशाम रोड पर पहुंचा तो ट्रैक्टर से नीचे उतर कर टेंट की तरफ जा रहा था कि बस ने उसे कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने तुरंत ही हादसे की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो डायलॉग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के साथी ने बताया कि धर्मेंद्र करीब 3 महीने पहले ही मेहनत मजदूरी करने के लिए बिहार से हांसी से आया था।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading