,

Meham News : जलभराव से महम में बद से बद्तर हुए हालात ‌; भारी बारिश से खेतों और सड़कें जलमग्न, फसलों को खतरा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Pani Pani hua Meham shehar barish se jalbharav

Meham News : बीते दो दिन में महम क्षेत्र में हो रही बारिश से शहर में मुख्य मार्ग सहित अन्य जगहों पर जलभराव हो गया है। इसके अलावा महम के ग्रामीण क्षेत्र में भी जलभराव होने की वजह से हालात बद से बदतर बनते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बाहरी बस्तियों में जलभराव होने की समस्या पहले की तुलना में अधिक बढ़ गई है।

उधर प्रशासनिक स्तर पर Meham को जलभराव से निजात दिलाने के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। अल सुबह बुधवार के बाद रात्रि हुई बारिश ने बृहस्पतिवार को हुई बारिश ने महम शहर की दशा खराब कर दी। जलभराव ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।

Meham City की सड़कों पर हुए जलभराव से राहगीर परेशान हुए और वाहन की बामुश्किल रेंगकर अपने गतंव्य की तरफ निकले। जबकि शहर के नये बस स्टैंड, गोहाना रोड़, उत्तरी बाईपास फरमाना रोड़ व सैमाण रोड़ पर भारी जलभराव हो गया। महम के भराण गांव की बाहरी बस्तियों में जलभराव होने का संकट पैदा हो गया है।

उधर Meham के ग्रामीण क्षेत्र में गांव भैणी सुरजन, सैमाण, फरमाना, निंदाना, मदीना, बहलबा, मदीना व खरकड़ा आदि गांव की कृषि भूमि में अधिक जलभराव होने से खरीफ की फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

विधायक बलराम दांगी पहुंचे ड्रेन के हैड पर

Meham हलके के गांव बहलबा में खरकड़ा हैड से ड्रेन में पानी छोड़ने के कारण गांव के अंदरूनी इलाकों में पानी भरने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जिला भिवानी व जिला रोहतक के सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मौके पर बुलाया।

 

 

अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हैड से पानी बंद करते हुए अन्य आवश्यक कदम उठाए। जबकि विधायक दांगी ने महम हल्के के सभी गांवों में जल्द से जल्द जलनिकासी के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading