Police Encounter Gurugram Dhankot Delhi NCR
Gurugram News Today : शुक्रवार के सुबह गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ( Police Encounter ) हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों की गोली का जवाब गोली से दिया। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर भी इस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों और पुलिस के बीच कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 13 कारतूसों की खोल बरामद की है।
गुरुग्राम धनकोट पुलिस एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस सूचना मिलने पर गुरुग्राम के धनकोट में पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। पुलिस ने जब उन्हें चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो बदमाशों ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पुलिस को चकमा देकर भागना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने बदमाशों की गोली का जवाब गोली से देते हुए उनके पांव में गोली मार दी जिससे वह धराशाई ( Police Encounter ) हो गए। दोनों बदमाशों के पांव में एक-एक गोली लगी है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि बदमाशों की तरफ से पुलिस पर 6 राउंड फायरिंग की गई जबकि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सात राउंड फायरिंग की है।
पुलिस की गोली लगते ही दोनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। बदमाशों की पहली गोली दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल को लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण वह बाल बाल बच गए। जबकि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोली दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास के हाथ में लगी और वह घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास सहित Police Encounter में काबू किए गए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाशों की पहचान दिल्ली के छावला क्षेत्र के गोयला खुर्द निवासी 29 वर्षीय मोहित और 21 वर्षीय जतिन के रुप में हुई।
यह दोनों बदमाश दिल्ली डबल मर्डर केस में वांटेड हैं और दिल्ली में 24 फरवरी 2024 को हुए डबल मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस को इन दोनों की काफी समय से तलाश थी। दिल्ली पुलिस को वीरवार की देर रात सूचना मिली थी कि दिल्ली डबल मर्डर मामले के दो आरोपी गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस, दिल्ली क्राइम ब्रांच, दिल्ली स्पेशल स्टाफ टीम और गुरुग्राम पुलिस एक्टीव हो गई थी और धरकोट में पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।