Power cut during former minister Manish Grover program in Bhiwani
संविधान हत्या दिवस पर पूर्व मंत्री Bhiwani में अंधेरे में 24 घंटे बिजली देने की नाकामी को उपलब्धि गिनवाते रहे
Bhiwani News :भाजपा सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगे आपातकाल को लेकर संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा के नेता शहर शहर जाकर कांग्रेस की नाकामी जनता के सामने ला रहे हैं। जब पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भिवानी के पंचायत भवन में अपना भाषण दे रहे थे और 24 घंटे बिजली देने की भाजपा सरकार की उपलब्धि की बातें कर रहे थे इस दौरान बिजली का कट लग गया और वह अंधेरे में भी 24 घंटे बिजली देने के फायदे की बात करते रहे। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों के मुंह से आहा तक नहीं निकली लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि हरियाणा में कितनी बिजली मिलती है।
पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अचानक से देश में आपातकाल लगा दिया था जिसकी वजह से बेवकूफ लोगों को भी सरकार द्वारा प्रताड़ित करके जिलों में बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आपातकालीन के दौरान पूर्व मंत्री रहे रामविलास पासवान को भी जेल में डाल दिया था और उनके शरीर पर सिगरेट से दाग दिया था जिसके निशान आज भी उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं। ( Latest News Manish Grover )
पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि भाजपा सरकार जब से देश व प्रदेश में बनी है तब से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। अब लोगों को भीषण गर्मी होने के बाद भी गर्मी का एहसास नहीं होता क्योंकि बिजली होने के कारण उनके एक कूलर पंखे सब चलते रहते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया और आजादी के बाद कई दशक तक जनता को गुमराह करते संविधान की परवाह किए बगैर राज करती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अनेकों बार संविधान की हत्या की गई और इंदिरा गांधी ने तो इसका रिकॉर्ड ही तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता काफी लंबे समय से कांग्रेस मुक्त भारत करने की लड़ाई लड़ रही थी और यह लड़ाई सन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश के सट्टा की चाबी सोंप कर करके दिखा दिया। अब हमारे देश का संविधान प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सुरक्षित भी है और अब उसकी कोई हत्या नहीं कर सकता। ( Abtak Haryana News )
भाजपा पार्टी के द्वारा इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान सन 1975 में लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर शहर शहर कार्यक्रम आयोजित कर जनता को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और कांग्रेस की नाकामी बताने का काम किया गया। भाजपा नेता जहां कांग्रेस की सफलता को जनता के सामने ला रहे थे वहीं भाजपा पार्टी की सरकारों की उपलब्धियां गिनवां रहे थे। भाजपा के पूर्व मंत्री अंधेरे में भी भाजपा की नाकामी को उपलब्धि के रूप में गिनवाते रहे और उनके समर्थक तालियां बजाते रहे। ( Abtak News Haryana )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.