Pradeep Jaisinghpura Jind police encounter news
सफीदों निजी अस्पताल संचालक विकास मुआना की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में काबू
Jind News : जींद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे है। जींद के सफीदों में अस्पताल संचालक एवं भाजपा नेता के बेटे की हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित को पुलिस मुठभेड़ (Jind police encounter ) के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस फायरिंग में बदमाश के पांव में गोली लगी है।
आरोपी के टखने में गोली लगने से हुआ घायल, पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सफीदों में निजी अस्पताल संचालक विकास के हत्या के मामले में आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा वासी जयसिंहपुरा करनाल को नरवाना रेलवे पुल के निकट मुठभेड़ के बाद सीआईए -1 जींद स्टाफ ने ( Jind police encounter )काबू कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश पहले से ही लगी हुई थी। गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदों हत्या कांड का मुख्य आरोपी कहीं जाने की फिराक में हैं। पुलिस टीम तुरंत ही बताए गए ठिकाने पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस से घिरा देख कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में Pradeep Jaisinghpura encounter में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया गया है।
गौरतलब है कि गत 24 जुलाई रात को सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास की फोच्र्यूनर सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जबकि हमले में निजी अस्पताल संचालक डा. अनिल तथा उसका साढू यशपाल भी घायल हो गए थे। जो उपचाराधीन है। हालांकि पुलिस ने डा. अनिल उसके साढू यशपाल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। जिला पुलिस की पांच टीमें लगातार विकास की हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही थी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















