Prem Jaal : young man reached his girlfriend house with bottle of petrol, set himself on fire after taking her nameHaryana News
: युवा Prem Jaal में इस कदर अंधे हो चुके हैं कि उन्हें अपने प्रेमी या प्रेमिका के अलावा घर परिवार कुछ दिखाई नहीं दे रहा। एक युवक सोमवार को पेट्रोल से भरी बोतल लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया और उसने खुद को तेल छिड़ककर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर सोमवार की रात को उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कटाबाग करनाल निवासी 22 वर्शीय संदीप एक युवती से प्रेम करने लगा था। दोनों अकसर मिलते थे। जब इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने छेड़खानी की षिकायत पुलिस थाने में कर दी। इससे युवक संदीप गुस्सा हो गया और रिष्ते की बात आगे बढ़ाई तो युवती के परिजनों ने मना कर दिया। परंतु दोनों ने मिलना जुलना जारी रखा। सोमवार को पेट्रोल की बोतल लेकर युवती के घर के सामने पहुंच गया। प्रेमिका के घर के सामने उसने अपनी प्रेमिका को आवाज लगाई और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

युवक को आग लगी देख युवती के परिजन दौड़कर बाहर आए और उसको लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक वो काफी झुलस चुका था। उन्होंने उसे उपचार के लिए कल्पना चावला मैडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। परतंु उसके परिजन उसे उपचार के लिए षहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान सोमवार की रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के षव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई षुरू कर दी। पुलिस युवक के साथ साथ युवती के परिजनों के ब्यान दर्ज करने में लगी हुई है। पुलिस जांच अधिकरी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक एक तरफा प्यार करता था, लेकिन उन दोनों के रिष्ते से युवती के परिजन नाराज थे और उन्होंने इसकी षिकायत पुलिस थाने में की थी। लेकिन युवक इसे मानने को तैयार नहीं था और उसने खुद पर तेल डालकर आग लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। मंगलवार को मृतक के षव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
शौक राजाओं के, कपड़े जूते खरीदने की औकात नहीं, ब्रेजा गाड़ी सवार कपड़े जूते लेकर फरार
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.