Haryana CET Exam 2025 की तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन से लिया तैयारियों का फीडबैक

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 



CET Exam 2025 नकल रहित और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए  प्रशासन अलर्ट, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी सामान्य पात्रता परीक्षा (CET Exam 2025) की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा हेतु सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सीटीएम हरिराम, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, डिप्टी डीईओ महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ( Latest Hisar News in Hindi

Preparations for conducting Haryana CET exam 2025 started

वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी दी कि जिला में संभावित रूप से 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 48 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सुचारू एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम, डीएसपी व खंड शिक्षा अधिकारी स्तर की कमेटियों का गठन किया गया है, जो सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करेंगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर, सीसीटीवी निगरानी और यातायात प्रबंधन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस विभाग द्वारा व्यापक रणनीति बनाई जाएगी ताकि परीक्षाएं पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।



Rewari DC  अभिषेक मीणा ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की जिला में पूर्ण रूप से दृढ़ता से पालन करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से जिला में परीक्षा का सफल संचालन किया जाएगा।

 

 

  डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला रेवाड़ी में अभी 74 परीक्षा केन्द्र है, जिनमें लगभग 28 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते है। इन परीक्षा केन्द्रों की चेकिंग के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी जिसमें एसडीएम, सीआईडी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केन्द्रों की फिजिकल जांच करेंगें। डीसी ने फिजिकल जांच में बाउंड्री वॉल, सिटिंग कैपेसिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शौचालय, पेयजल आदि की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले की परीक्षाओं में किसी परीक्षा केन्द्र का जालसाजी रिकॉर्ड है तो उस परीक्षा केन्द्र को सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षा केन्द्र दूर दराज गांव में है, तो उसे भी सूची से हटाकर उनकी जगह शहर में नए परीक्षा केंद्र का चयन किया जाएं। परीक्षा केंद्रों की जांच करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बरसात के दौरान परीक्षा होने पर परीक्षा केन्द्र के आसपास जलभराव की समस्या न हो। ( Latest Rewari News in Hindi )

डीसी ने कहा कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जो भी हिदायत दी गई है उन पर अमल करते हुए परीक्षा के संबंध में तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

  बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जहां आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी सीईटी परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।

  बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ( Abtak Haryana News )


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading