private bus collided with trolley in Jind, the bus driver’s neck was cut and he fell on the trolley – Jind accident news today
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जयपुर से लुधियाना जा रही थी प्राइवेट डबल डेकर बस, किलाजफरगढ़ के पास हादसा
हरियाणा न्यूज जींद : हरियाणा के जींद क्षेत्र के जुलाना कस्बे के नजदीकी गांव किलाजफरगढ़ में नेशनल हाईवे 152 पर रविवार की सुबह एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्राइवर की गर्दन कट कर ट्राले में जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में सवार करीब डेढ़ दर्शन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह करीब 3 बजे एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से बस चालक की गर्दन काटकर ट्राले में जा गिरी। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। क्योंकि जिस समय हादसा हुआ उसे समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में सोई हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से बस को तोड़कर बस चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बस में कुल 52 यात्री सफर कर रहे थे और सभी जयपुर से लुधियाना जा रहे थे लेकिन इस हादसे में बस में सवार आठ महिलाओं सहित कल 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 17 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। यह प्राइवेट बस जयपुर शनिवार की रात को 10 बजे चली थी और करीब सुबह 3 बजे जैसे ही बस किलाजफरगढ़ के पास पहुंची तो ट्राले से टकरा गई।
ट्राला चालाक भी नेशनल हाईवे 152 डी पर सफर कर रहा था और वह शौच करने के लिए अपने ट्राली को सड़क किनारे खड़ा कर गया था। लेकिन जैसे ही वह वापस आ रहा था तो इतनी ही देर में हादसा हो गया और बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी अधिक थी और बस चालक अचानक ट्राले को देखकर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर हो गई।