जींद में प्राइवेट बस ट्राले से टकराई, बस ड्राइवर की गर्दन कटकर ट्राले में गिरी, डेढ़ दर्जन सवारियां पीजीआई रोहतक रेफर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

private bus collided with trolley in Jind, the bus driver’s neck was cut and he fell on the trolley – Jind accident news today

जयपुर से लुधियाना जा रही थी प्राइवेट डबल डेकर बस, किलाजफरगढ़ के पास हादसा

हरियाणा न्यूज जींद : हरियाणा के जींद क्षेत्र के जुलाना कस्बे के नजदीकी गांव किलाजफरगढ़ में नेशनल हाईवे 152 पर रविवार की सुबह एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि बस ड्राइवर की गर्दन कट कर ट्राले में जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में सवार करीब डेढ़ दर्शन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। इसकी सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

photo 17239765649117455917926964632658

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार की सुबह करीब 3 बजे एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से बस चालक की गर्दन काटकर ट्राले में जा गिरी। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। क्योंकि जिस समय हादसा हुआ उसे समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में सोई हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से बस को तोड़कर बस चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक बस ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

screenshot 2024 0818 1542442213154937619632010

बस में कुल 52 यात्री सफर कर रहे थे और सभी जयपुर से लुधियाना जा रहे थे लेकिन इस हादसे में बस में सवार आठ महिलाओं सहित कल 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 17 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। यह प्राइवेट बस जयपुर शनिवार की रात को 10 बजे चली थी और करीब सुबह 3 बजे जैसे ही बस किलाजफरगढ़ के पास पहुंची तो ट्राले से टकरा गई।

ट्राला चालाक भी नेशनल हाईवे 152 डी पर सफर कर रहा था और वह शौच करने के लिए अपने ट्राली को सड़क किनारे खड़ा कर गया था। लेकिन जैसे ही वह वापस आ रहा था तो इतनी ही देर में हादसा हो गया और बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी अधिक थी और बस चालक अचानक ट्राले को देखकर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया और टक्कर हो गई।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading