करनाल में प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपति को घसीटा, पति-पत्नी की मौत, रक्षाबंधन पर पसरा घर में मातम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

private bus dragged couple riding bike in karnal, husband and wife died, mourning spread in the house on Rakshabandhan

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रॉन्ग साइड से आ रही प्राइवेट बस में बाइक सवार दंपती को कुचला

हरियाणा न्यूज करनाल : हरियाणा के करनाल में रक्षाबंधन के त्योहार से पहले एक बड़ा हादसा हो गया। अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति को रॉन्ग साइड से आ रही प्राइवेट बस में टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बस में तोड़फोड़ की और बस चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया।

इस प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपती को कुचला।

मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के गांव बांसा निवासी 48 वर्षीय मंगा सिंह और उसकी पत्नी मनजीत रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर मंगा सिंह अपनी पत्नी मनजीत को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल तरावड़ी जा रहा था कि जैसे ही वह गांव बांसा मोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रही एक प्राइवेट बस में उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण दोनों बस के नीचे फंस गए। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई।

एंबुलेंस में शव कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर विलाप करते हुए मृतक के परिजन।

मृतकों के बेटे सरणजीत ने बताया कि कुछ नहीं अपनी मां और पापा को तरावड़ी स्थित अपने मामा को राखी बांधने के लिए भेजा था और वह भी अपनी बाइक पर पीछे-पीछे किसी कार्य से जुंडला जा रहा था। लेकिन उसकी आंखों के सामने ही प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के कारण उसके माता-पिता को बस चालक ने कुचल दिया। बस चालक के हो भाव देखने से यह लग रहा था कि वह नशे में था और सवारी के काफी शोर करने के बाद भी उसने बस को रोका और उतरकर भाग गया।

मृतक मंगा सिंह। ( फाइल फोटो)

गांव के ही पास हादसा होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने ईंट पत्थर मारकर बस के शीशे तोड़ दिए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सोमवार को मृतक दंपति के सॉन्ग का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मृतका मनजीत। (फाइल फोटो)

मृतक मंगा सिंह के बेटे कथन सरणजीत ने बताया कि उसके माता-पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते थे और वह भी मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है उसकी शादी हो चुकी है। उसे क्या पता था कि वह राखी बांधने के लिए अपने माता-पिता को मामा के घर भेज रहा है और घर से निकलते ही कॉल रूपी बस उन्हें मार देगी। शादी के बाद गांव में रक्षा बंधन पर मातम पसरा हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के बेटे कथन सरणजीत के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link