Prize distribution ceremony organized at OP Jindal Modern School Hisar
ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल हिसार के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( GJU Hisar) के डीन ऑफ कॉलेज के संजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन व शिव स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 516 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनकी योग्यता व उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ने अल्बर्ट आइंस्टाइन एवं हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग के उदाहरण देते हुए सफलता के अर्थ के सन्दर्भ में कहा कि हर बच्चे में निहित नैसर्गिक प्रतिभा को उजागर करना ही उसकी सच्ची सफलता है। नन्हें विद्यार्थियों ने गायन व नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिता साहू ने पुरस्कृत विद्यार्थियों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को सभ्यता और संस्कृति के अनुसार बड़ों का आदर करना सिखाएँ एवं उन्हें विजय में विनम्र और पराजय में साहसी बनने की शिक्षा दें।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.