Pundri bijali Chori pakdane Gai team per Hamla
Pundri News : कैथल जिले के गांव हजवाना में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। पूंडरी बिजली निगम की एसडीओ सपना की शिकायत पर गांव हजवाना के छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया गया है कि निगम के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए टीमें जाती हैं। 22 अगस्त को pundri बिजली निगम की टीम गांव हजवाना में गई थी। टीम ने वहां बलराज का मीटर चैक किया तो आरोपी ने अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ मिलकर टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हजवाना गांव में हुई मारपीट में टीम में शामिल जे.ई. सुरेश कुमार को गंभीर चोटें लगी हैं। आरोपियों ने टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है। ऐसा कर आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है। टीम ने इसकी सूचना एसडीओ को दी और इसके बाद Pundri पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हजवाना निवासी बलराज, दिलबाग, कविता, माला, मंगल और नवीन के विरुद्ध पूंडरी थाने में केस दर्ज किया है। पूंडरी थाना पुलिस ने मामले की जांच पी.एस.आई. विक्रम को सौंप दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















