Ramnagar Colony Bhiwani house fire, latest News
Latest News : भिवानी की रामनगर कालोनी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक मकान में रखे फ्रिज में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही मिनटों में पूरे घर में घना धुआं भर गया, जिससे परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई।
आग की लपटों ने फ्रिज को पूरी तरह चपेट में लिया। आग से घर के पर्दे व अन्य सामान भी जल गया। घटना के समय घर में मौजूद परिवार के सदस्यों ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए पहले बिजली की मुख्य लाइन बंद की और फिर पानी डालकर आग पर काबू पाया। समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ( Latest News Bhiwani )
पोल्यूशन विभाग से सेवानिवृत्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह किसी कार्य से वैश्य कालेज की तरफ गए हुए थे। उनकी पत्नी ने मामले को सूचना फोन पर दी तो वह मौके पर पहुंचा। आग लगने के बाद पूरे घर में धुआं भर गया था, जिससे स्थिति काफी भयावह हो गई थी। इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण फ्रिज में हुआ शार्ट सर्किट माना जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ समय तक घर में डर का माहौल बना रहा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















