Ratia 5 crore ki heroine sahit nasha taskar girftar
Fatehabad Ratia News : रतिया पुलिस सीआईए स्टाफ रतिया एवं एवीटी स्टाफ द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने लगभग 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 05 करोड़ रुपये आँकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी पुत्र कुलवंत सिंह निवासी पीरावाली, जिला हिसार के रूप में हुई है।
आरोपित के खिलाफ पहले से हिसार में दर्ज हैं 10 मामले
Fatehabad SP अधीक्षक सिद्धांत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि CIA Police Ratia प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव बडोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी मोटरसाइकिल नंबर HR-20AY-3475 पर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर पंजाब से रतिया व बडोपल होते हुए गांव पीरावाली में बेचने जा रहा है। आरोपी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करता है।
सूचना के आधार पर Ratia police ने तुरंत धांगड़ पुल पर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर रतिया की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सरकारी वाहन से रास्ता रोककर काबू कर लिया।
नियमों के अनुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से करीब 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
आरोपी के बारे में जानकारी:
- शैक्षणिक योग्यता: 5वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ
- वैवाहिक स्थिति: विवाहित (विवाह गांव अयाल्की में हुआ)
- पेशा: सामान्य मजदूरी 4. तस्री नेटवर्क: आरोपी हेरोइन की तस्करी का कार्य अपने पंजाब स्थित साथी के साथ मिलकर करता है, जिसकी पहचान कर ली गई है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
कुल दर्ज मामले: 10 (एनडीपीएस, चोरी, अनैतिक व्यापार, आबकारी अधिनियम)
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामले:
- अभियोग संख्या 424/2023 – धारा 21B, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, थाना शहर हिसार
- अभियोग संख्या 707/2021 – धारा 20, 27A, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, थाना सदर हिसार
चोरी के अंतर्गत दर्ज मामले: - अभियोग संख्या 928/2017 – धारा 379, 380, 457 आईपीसी, थाना सदर हिसार
- अभियोग संख्या 762/2021 – धारा 379 आईपीसी, थाना सदर हिसार
- अभियोग संख्या 373/2021 – धारा 379 आईपीसी, थाना सिविल लाइन्स हिसार
- अभियोग संख्या 170/2021 – धारा 379 आईपीसी, थाना शहर हिसार
- अभियोग संख्या 441/2024 – धारा 303 बीएनएस, थाना शहर हिसार
- अभियोग संख्या 439/2024 – धारा 305 बीएनएस, थाना शहर हिसार
अनैतिक व्यापार (I.T.P.A.) के तहत दर्ज मामला: - अभियोग संख्या 613/2023 – धारा 3(2)(a), 3(2)(b), 4, 34 अनैतिक व्यापार अधिनियम, थाना शहर हिसार
आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामला: - अभियोग संख्या 699/2022 – धारा 61(1) हरियाणा आबकारी अधिनियम, थाना सदर हिसार
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.