Ratia News woman harassment case fatehabad
दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते पत्नी को प्रताड़ित करने और योजनाबद्ध तरीके से उसका बीपीएल कार्ड कटवाने के मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने ( woman harassment case ) इसकी शिकायत रतिया पुलिस को दी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad News Today )
रतिया पुलिस को एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं। उसका पति उससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर उसे तंग करता रहता है और मारपीट भी करता है ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम विवाह कर सके।
महिला ने बताया कि उसे प्रताड़ित करने के लिए उसका पति जब भी घर आता है तो उसके साथ मारपीट करता है और घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। वह उसकी जिंदगी से तंग आकर उसे छोड़ कर चली जाए इसके लिए उसके पति ने गलत तरीके से उसका बीपीएल राशन कार्ड भी कटवा दिया।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रतिया पुलिस ने उसके पति के खिलाफ 74/2025 मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान महिला के द्वारा लगाए गए आप सही पाए गए तो मामले में फरार चल रहे उसके पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने यह केस सीआईए रतिया के हवाले कर दिए।
रतिया सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के प्रति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए रतिया द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव कुकरावाली निवासी अजय कुमार पुत्र रामकुमार और भूना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सोत्तर निवासी उत्तम सिंह पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है और उनसे इस मामले से संबंध रखने वाले लोगों के बारे में भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












