Ratia News : रामबाग श्मशान घाट से बाइक चोरी
Ratia News : रतिया शहर के बुढ़लाडा रोड़ पर स्थित श्री राम बाग श्मशानघाट के गेट से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। बाइक चोरी की पूरी घटना CCTV Camera में कैद हो गई है। रतिया पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Ratia Rambagh shmashan Ghat bike chori
Ratia police ने बाइक के मालिक दयानंद पुत्र मूलचंद निवासी वार्ड नंबर 10 अग्रवाल कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने के पश्चात CCTV Camera की फुटेज के आधार पर ही चोर की तलाश शुरू कर दी है।
Ratia police को दी शिकायत में दयानंद ने बताया कि बीती शाम को करीब 5.15 बजे शहर के बुढलाडा रोड पर स्थित श्री रामबाग श्मशानघाट में संस्कार के लिए गया हुआ था। उसने अपना बाइक रामबाग श्मशानघाट के मुख्य गेट के बाहर ही खड़ा कर दिया था। देर शाम को जब अंतिम संस्कार होने के बाद रामबाग से बाहर निकाला तो उसकी बाइक गायब थी।
उन्होंने बताया कि हालांकि अपने स्तर पर आसपास क्षेत्रों में काफी तलाश की तो कहीं भी पता नहीं चला। बाद में रामबाग के मार्ग पर लगे CCTV Camera में देखा तो एक युवक उसकी बाइक चोरी करके ले जाता हुआ नजर आ रहा है। Ratia police ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक की जांच शुरू कर दी है।