Ratiya City drugs smuggler and taskar girftar
Ratia City News : थाना शहर रतिया पुलिस टीम ने एक महिला नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 2 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद किया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नशे की असल सप्लायर महिला को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
Ratia City Police Station प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई. हरपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान सहनाल रोड पर स्थित हैफेड गोदाम के पास एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से मुड़कर जाने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर महिला को रोका और काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान सतपाल कौर उफ पाल कौर पत्नी रणजीत सिंह निवासी ढाणी जाखन दादी, वार्ड नंबर 4 रतिया के रूप में हुई।
महिला को नियमानुसार नोटिस देकर एक राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई। इस दौरान उसके थैले की तलाशी में 2 किलो 10 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत सील कर पुलिस कब्जे में लिया गया। इस कार्रवाई की निगरानी नायब तहसीलदार रतिया द्वारा मौके पर की गई।
महिला तस्कर के साथ सप्लायर भी गिरफ्तार
इस संबंध में Ratia City Police Station में अभियोग संख्या 218, 7 सितम्बर 2025 को धारा एन.डी.पी.एक्स. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सतपाल कौर ने खुलासा किया कि वह यह नशा अनिता पत्नी रामफल निवासी वार्ड नंबर 12, रतिया से लेकर आई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए असल सप्लायर अनिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों महिला आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस रिमांड लेकर इस नैटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी।