Republic Day Hisar police search operation
Republic Day Hisar : हिसार पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर शांति व्यवस्था बहाली को लेकर सख्त रवैया अपना लिया है। गणतंत्र दिवस से पहले ही हिसार पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अनेक जगहों पर सर्च अभियान चलाया। ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले पुलिस बदमाशों को पड़कर चालकों के पीछे कर सके।
हिसार पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
हरियाणा के भिवानी और जींद कोर्ट को बम से उड़ने की एक दिन पहले ही धमकी मिली थी। उसके बाद शुक्रवार को हिसार पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह को बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए पूरे जिले में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान हिसार, बरवाला और आदमपुर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल और धर्मशालाओं में सर्च अभियान चला कर चेकिंग की।
गणतंत्र दिवस को लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सख्त चेकिंग

पुलिस के इस चर्चा अभियान में डॉग स्क्वायड की टीम भी साथ में रही और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा उत्पन्न ना कर पाए। पुलिस की इस कार्य प्रणाली से असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। अगर गणतंत्र दिवस समारोह तक पुलिस इसी तरह से अपना काम करती रही तो हिसार जिले में अपराधियों पर लंबे समय तक नकेल कसी रहेगी।
हिसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश

हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न देने पाए इसके लिए पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर ले। ताकि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई भी दखल ना हो।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिसार पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मिलकर शहर के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन भीड़भाड़ वाले इलाके में सर्च अभियान चलाया। वहीं होटल और धर्मशाला में रुकने के लिए आने वाले लोगों के पूरे कागजात और पूरी छानबीन करने के बाद ही उन्हें कैमरा दिया जाए। अगर इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी पर कोई शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की चौकसी

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि संभावित खतरे और सामाजिक तत्वों को पकड़ना पुलिस की ड्यूटी है साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। ताकि संभावित खतरे से पहले ही निपटा जा सके और जो असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है उसे पहले ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा सके।