Rewari Latest News in Hindi : Haryana Aaj ke Taaja Samachar
Rewari Latest News : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सोमवार को चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में जिला पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षा, सामाजिक मूल्यों और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
विद्यालयों में विद्यार्थियों को पार्षद और पंच-सरपंच करें जागरूक : रेणु भाटिया
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि पार्षद, पंच और सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चे कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें गलत संगत, नशे और सामाजिक बुराइयों से दूर रखने के लिए समय रहते सही मार्गदर्शन देना जरूरी है।
चेयरपर्सन ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसका उद्देश्य बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी होना चाहिए। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और समाज में सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों में राष्ट्र के विकास और सामाजिक सेवा की भावना भी विकसित करें।
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा, विद्यार्थियों को साइबर अपराध और अन्य कुरीतियों से बचने के बारे में जागरूक करने के लिए विद्यालयों में जाएं पार्षद और पंच सरपंच

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि समय समय पर विद्यालयों में जाकर संवाद करें तो विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सजग और सशक्त बन बनेंगे। उन्होंने अपने साथ सब इंस्पेक्टर और एडवोकेट को ले जाने का भी आह्वान किया, ताकि विद्यार्थियों को कानून संबंधी जानकारी भी दी जा सके। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा महिला सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में पार्षद, पंच सरपंच भी आगे आकर अपना सहयोग दें। चेयरपर्सन ने मीटिंग में उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की भी शपथ दिलवाई।
जिम का किया औचक निरीक्षण
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने रेवाड़ी शहर में संचालित की जा रही जिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए जिम में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिम में महिला प्रशिक्षक होना अनिवार्य हो। ऐसा ने होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
चेयरपर्सन आज वन स्टॉप सेंटर, जिला जेल व महिला थाना का करेंगी निरीक्षण
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को 06 जनवरी को प्रात: 11 बजे वन स्टॉप सेंटर कर दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। वहीं इसी दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जिला जेल तथा दोपहर 3 बजे महिला थाना रेवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेंगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल रायपुर, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीडीपीओ एच.पी. बंसल, बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा, महिला थाना प्रभारी एएसआई सरिता और अन्य अधिकारी सहित जिला पार्षद उपस्थित रहे