मातृशक्ति उद्यमिता योजना से महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर : डीसी
Rewari News Today : हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक तौर पर सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को बैंकों के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Rewari News Today: Latest News Rewari Haryana
Latest News Rewari Haryana : Rewari DC अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत डेयरी, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों तथा केवीआईबी को छोडक़र अन्य सभी गतिविधियां शामिल है। इन गतिविधियों में यातायात वाहन के तहत ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढ़ोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा, टैक्सी, सामाजिक व व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोस्टेट की दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, टिफिऩ सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरू कर सकती है।
डीसी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला की वार्षिक आय पांच लाख रुपए से कम व हरियाणा की स्थायी निवासी होनी चाहिए। ऋण के लिए आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। योजना के तहत समय पर किस्त का भुगतान करने पर तीन वर्षों तक सात प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज शामिल हो तथा सभी दस्तावेजों की दो- दो कॉपी होनी चाहिए। योजना के बारे में अन्य जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम रेवाड़ी कार्यालय नाईवाली चौक, सती कॉलोनी, गली नं 3, रेवाड़ी व कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-225294 पर संपर्क कर सकते है।
————–
समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं
Rewari News in Hindi : हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम बने हुए हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो। इसके लिए समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण कर नागरिकों को राहत पहुंचाई जा रही है।
डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एसडीएम सुरेश कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में गांव गंगायचा अहीर में पंचायत की जमीन के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नसियाजी रोड पर सफाई करवाने की शिकायत पर नगर परिषद को सफाई करवाने के निर्देश दिए।
गांव कारौली में बिजली का मीटर खराब होने की शिकायत पर बिजली निगम को जांच कर मीटर बदलने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड व पुलिस सहित से अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें आई। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए निवारण करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
नववर्ष पर आईजीएल ने दी रेवाड़ी वासियों को बड़ी राहत : घरेलू पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा
Latest News Rewari : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने नववर्ष-2026 के अवसर पर रेवाड़ी जिला के उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात देते हुए घरेलू पीएनजी (डोमेस्टिक) एवं सीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।
आईजीएल के जीएम अंशुमान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजीएल द्वारा घोषित संशोधित दरों के अनुसार घरेलू पीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है। नई दर 45.4 रुपए प्रति एससीएम होगी। वहीं सीएनजी की कीमत में 1 रुपए प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। संशोधित दर 81.7 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। ये संशोधित दरें 01 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गई हैं।
जीएम ने कहा कि आईजीएल की यह पहल स्वच्छ, हरित एवं किफायती ऊर्जा को आम जनता तक पहुंचाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मूल्य कटौती से रेवाड़ी जिला के घरेलू उपभोक्ताओं एवं वाहन चालकों को सीधा लाभ मिलेगा तथा स्वच्छ ईंधन के उपयोग को और प्रोत्साहन मिलेगा। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड देश में स्वच्छ ऊर्जा के प्रसार और सरकार के हरित ऊर्जा विजन को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

