,

PM Urban Housing Scheme Narnaund: नारनौंद में PM आवास योजना में धांधली ; कर्मचारी ने किया घपला

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Rigging in PM Urban Housing Scheme Narnaund

 

 Narnaund News Today :  नारनौंद में कार्यरत कर्मचारी द्वारा PM Urban Housing Scheme Narnaund में धांधली करने का सनसनीखेज मामले का भंडाफोड़ हुआ है। कर्मचारी द्वारा लाभार्थी के कागजात बदलकर अपनी मां के नाम के कागजात लाभार्थी की फाइल में लगाकर योजना का लाभ लिया गया है।

 

Hansi News Today : मां के नाम पर डलवाए ढाई लाख रुपए, मामला दर्ज

आरोप है कि कर्मचारी ने वर्ष 2017 में एक महिला द्वारा जमा कराए गए मूल आवेदन के दस्तावेजों की अदला-बदली कर PM Urban Housing Scheme का लाभ अपनी मां के नाम पर दिलवा दिया। शिकायत मिलने पर नगरपालिका सचिव की तरफ से थाना नारनौंद में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जांच के बाद कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

 

शिकायत के अनुसार नारनौंद के वार्ड नंबर एक निवासी कमला ने PM Urban Housing Scheme के तहत 2017 में आवेदन किया था। उनका नाम पीएम शहरी आवास योजना की स्वीकृत सूची में क्रम संख्या 1029 पर दर्ज था। दस्तावेज के आधार पर उनका पात्रता पत्र भी तैयार किया गया लेकिन Nagar Palika narnaund में कार्यरत बेलदार सोनू ने लाभार्थी महिला को फोन कर दस्तावेज मंगवाने की प्रक्रिया को अपने निजी स्वार्थ में बदल दिया।

 

आरोप है कि सोनू ने असली महिला आवेदक की जगह अपनी मां कमला के दस्तावेज जमा करवा दिए। इसके बाद 29 अगस्त 2022 को पत्र क्रमांक 314 के माध्यम से उसकी मां के नाम एलओआई पत्र जारी करवा दिया गया।

इस पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर भी सोनू का ही था। जमा कराए गए अन्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी 16 दिसम्बर 2004 भी उसकी मां के ही नाम थे।

Narnaund Nagar Palika सचिव प्रदीप कुमार ने कार्यालय रिकॉर्ड की जांच के बाद पाया कि सोनू ने जान-बूझकर सरकारी कागजों में हेरफेर कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली 2.50 लाख रुपए की राशि अपनी मां को दिलवाई है। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक आम नागरिक के हक पर डाका डाला गया है बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग का भी गंभीर मामला है। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर थाना नारनौंद पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

 

इस संबंध में नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading